Image source Google Image by tumbler.com |
Case study of Silas is being closed! A little answer of the situation what would have happened if Silas did something distinctive from what all that he did? This blog is in Hindi:
Image source Google Image by Scottmanning.com |
Matrix की कहानी में Merovingian के हाथ आए मौके भी छीन लिए जाते थे । मुझे लगता है कि Matrix की कहानी में Merovingian और Transformers prime की कहानी में Silas बिल्कुल एक जैसे ही थे क्यूंकि पूरी कोशिश के बाद भी हाथ आए मौकों का सही इस्तेमाल यह दोनों नहीं कर पाते थे । Merovingian ने भी Neo को मारने और अपनी तानाशाही स्थापित करने की कोशिश की थी मगर इस चक्कर में अपनी पूरी टीम को ही मरवा दिया और Matrix movie देखकर भी ऐसा ही लगा जैसे Merovingian को दोनों ही पक्षों ने इस्तेमाल किया था Neo की team ने भी और मशीनों ने भी । Merovingian का chapter मैट्रिक्स की कहानी में बस यूं ही छोड़ दिया गया था तो हो सकता है कि जो Matrix movie 2022 में आने वाली है उसमे Merovingian के बारे में कुछ और बताया जाए या उसका कुछ सक्रिय योगदान दिखाया जाए!
Image source Google Image by financerewind.com |
.... हो सकता है कि 2022 में आने वाली Matrix movie की कहानी में Merovingian को वो मौका मिल जाए जो वो हमेशा से पाना चाहता था क्योंकि दुनिया में सबको कभी न कभी मौका तो मिलता ही है बिना अच्छाई या बुराई के भेदभाव के, क्यूंकि यह मौका होता ही इसीलिए है कि अपने भीतर की सच्चाई को अच्छे से उजागर कर सकें अपने काम के द्वारा और दुनिया में लगभग सभी लोग इस मौके का इंतजार करते हैं।.. खैर चलिए अपनी बात पर वापस लौटते हैं । अगर Silas Merovingian के जैसा है भी तो भी कहानी के मुताबिक उसमें और Merovingian में थोड़ी असमानता है और वो यह कि Merovingian से तो Neo ने भी फ़ायदा उठा लिया था लेकिन Silas से Autobots ने हमेशा सिर्फ दूरी बढ़ाने की ही सोची।
Image source Google Image by Parkablogs.com |
बात करें कि Transformers prime की कहानी में जब सायलस ने एक Decepticon बनने के लिए Megatron का भरोसा जीतने की कोशिश की, तो सायलस ने Megatron को "डैमथलीस" नाम का हथियार देकर उसे प्रभावित करने की कोशिश की थी जो पृथ्वी की कक्षा में स्थित होकर पृथ्वी पर laser fire करता था जबकि हम पिछले Blogs में भी इस बारे में समझते आए हैं कि उसे Megatron को कृत्रिम साइबाट्रोनियन बनाने के अपने experiment के बारे में बताना चाहिए था। उससे भी पहले के बारे में बात करें तो Silas ने Starscream से भी पूरा फायदा नहीं लिया था वरना Silas के पास भी groud brige बनाने की technology होती और Starscream ने भी जानबूझकर Silas को ground brige के बारे में नहीं बताया होगा क्योंकि उसे भी MECH के हाथों में इतनी ज्यादा ताकत इकदम से आ जाने देना ठीक नहीं लगा होगा क्यूंकि बिल्ली कभी भी शेर को पेड़ पर चढ़ना नहीं सिखाती ।.... शायद Starscream को भी इस पर हैरानी ज़रूर होती होगी कि Silas ने आज तक कभी भी Autobots या Decepticons के किसी ground brige portal को खुलते कैसे नहीं देखा?
Image source Google Image by seibertron.com |
Silas अपने crew और Starscream से पूरा फायदा लेने में चूक गया था और Megatron ,Silas से पूरा फायदा लेने में चूक गया था वरना Transformers prime की कहानी ही कुछ और होती।.... हो सकता है कि Silas के Megatron को अपने नकली साइबाट्रोनियन बनाने के experiments के बारे में नहीं बताने के पीछे वजह यही रही थी कि Megatron के हाथों धोखा खाकर Silas ने भी यह मान लिया था कि Optimus ही सही थे और तब Silas को मन ही मन काफी पछतावा था कि ज़िन्दगी भर वो बुराई का साथ देता आया और अच्छे लोगों से लड़ता रहा।
Image source Google Image by transmasters.angelfire.com |
कल्पना कीजिए कि अगर Silas के पास भी portal technology होती जैसे कि ground bridge या space bridge तो? अगर Silas के पास भी portal technology होती तो कहानी में तीन ऐसे दल हो जाते जो portal technology का इस्तेमाल कर रहे होते! .... मेरा अंदाज़ा है कि इससे बुरा भी हो सकता था ; यह हो सकता था कि portal technology मिलने के बाद Team MECH बेकाबू हो जाती और तब Silas यकीनन अपनी टीम को धोखा नहीं देता क्योंकि Silas ताकतवर के पक्ष में रहने में विश्वास रखता था और सिर्फ एक portal technology पास होने भर से भी MECH बहुत ताकतवर हो जाते। और जल्दी ही MECH की बढ़ती ताकत से Megatron डर जाता। फिर बाद में अपने कामों में Autobots के साथ साथ MECH का भी लगातार दखल बढ़ते देखकर Megatron ने Decepticons को secretly भेजकर MECH
के base का पता लगाया और हमला कर दिया। मेरी कल्पना मुझे दिखा रही है कि सिर्फ एक MECH बच पाया था, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वो MECH member ऐसा था जिसको MECH ने ही पैदा किया था!
इंसानों में DNA होता है , वैज्ञानिक विश्वास है कि अगर आप विधि जानते हैं और अगर आप के पास सही उपकरण हैं तो एक इंसान से DNA निकालकर दूसरा पूरा इंसान आप बना लोगे। इसी प्रकार साइबाट्रोनियन जीवों का CNA होता है। Starscream ने भी अपने भीतर से CNA निकालकर अपने कई हमशक्ल बनाए थे ,लेकिन अपना ज्ञान बढ़ जाने पर MECH ने यही काम बहुत अलग तरह से कर के दिखाया था ; पुर्जे पुर्जे जोड़कर ही किसी रोबोट को बनाते थे वो जो कि उनका पुराना तरीका ही था Optimus और Megatron जैसे ताकतवर रोबोट बनाने का लेकिन इस तरीके से भी बेजान , बेपरवाह रोबोट्स बनाते बनाते MECH ज़िंदा और भावनाओं वाले drones बनाने की ओर ही बढ़ रहे थे और शायद एक बना भी चुके थे, जब Megatron ने MECH के base पर हमला करके उन्हें तबाह कर दिया था।
Image source Google Image by Deviantart.com |
लेकिन MECH का पैदा किया गया यह साइबाट्रोनियन बच निकला था : न तो यह Autoboat था और न ही Decepticon और न ही यह साइबाट्रोन ग्रह पर पैदा हुआ था लेकिन इसके तार साइबाट्रोन से ही जुड़े थे। MECH का साथ छूट जाने पर इस नए बने साइबाट्रोनियन को समझ नहीं आया कि यह कहा जाए ? लेकिन base से भागते समय इसने Megatron का चेहरा देख लिया था तो इतना तो जान गया था कि Megatron से सावधान रहना है!
MECH ने इसका नाम रखा था "Mile 90" , उनकी नज़र में यह थी बस इस्तेमाल के लिए तैयार एक नई मशीन , Mile 90 जिसको हम Mile भी कह सकते हैं यह तो MECH के लोगों को परिवार की तरह ही मानता था, इसे कुछ भी नहीं पता था कि साइबाट्रोन पर क्या हुआ था, कौन हैं Autobots और वास्तव में कौन हैं Decepticons? पता था तो केवल इतना कि Decepticon शब्द Megatron से जुड़ा है और Megatron ही वो शैतान है जिसने इसके परिवार को मारा। ....Mile को Megatron से बदला लेना था इसीलिए यह Decepticons का पीछा कर रहा था और इस दौरान यह Autobots से पहली बार मिला।
Post a Comment
Post a Comment