तो अगर बात करें कि दुनिया की पहली Crime Movie कौन सी है? तो नाम निकल के सामने आता है Sherlock Holmes का । अब आप कहोगे कि Sherlock Holmes तो साल 2009 की movie है तो यह पहली Crime Movie कैसे बन सकती है? दरअसल मैं बात कर रहा हूं इसकी नहीं , मैं बात कर रहा हूं उस Sherlock Holmes की जो आई थी साल 1900 में । अरे यार कुछ ज्यादा ही पीछे चले गए हम तो , वैसे Black and white के वो दिन रंगीन से भी ज्यादा रंगीन हुआ करते थे , हर बात में क्या रस हुआ करता था! .... मुझे याद है कि मेरे घर पर एक black and white Tv हुआ करता था जो हर साल नियम से खराब ज़रूर हो जाता था , फ़िर हम उसके ठीक होकर आने तक इंतज़ार किया करते थे , देखने के लिए बस एक चैनल ही हुआ करता था जिसका नाम था "दूरदर्शन" , बाइस्कोप में एक फिल्म 3 दिन में पूरी होती थी और कुल मिलाकर हफ्ते में 5 फिल्में ही देखने को मिला करती थीं और उनमें भी advertisement इतने आते थे जो तीन घंटे की फिल्म को पौने चार घंटे का बना देते थे । इतनी limitations और disturbance के बावजूद भी पहले कभी सादे एंटीना और दूरदर्शन से भी वो मज़ा मिलता था जो अब सैकड़ों चैनल की सुविधा पाकर भी दुर्लभ है।... मुझे लगता है कि आनंद हमारी सरल मानसिकता होने पर ज़रा से साधन के साथ ही दिल में पैदा हो जाता है , वास्तव में आनंद पाने के लिए ज्यादा साधनों की नहीं बल्कि अच्छी सरल मानसिकता की जरूरत होती है। .... खैर , चलिए वापस लौटते हैं Black and white की दुनिया से और आज बात करेंगे हॉलीवुड की पांच बेहतरीन Crime Movies को लेकर और इन movies से जुड़े कुछ interesting facts पर भी अपनी क्रूर निगाहें घुमा ही लेंगे। तो बढ़ते हैं आगे
नंबर 5
नंबर पांच पर मैंने रखा है इस मूवी को जिसका नाम है "American Hustle" जो आई थी साल 2013 में और मूवी को IMDB पर rating मिली है 7. 2 की। मूवी की story घूमती है कि दोनों विलायती बंटी-बबली यानि Sydney और Irving काफी लोगों को ठगते हैं मगर जब इनका भंडाफोड़ होता है तो FBI agent "Richie" करता है इनसे एक deal जिसके मुताबिक इन दोनों को अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल करके FBI के मिशन में साथ देना था ताकि सजा से बच सकें। ज़ाहिर है यह दोनो Richie के साथ सौदा कर बैठे और उसके बाद Sydney और Irving की असली striving हो जाती है शुरू ,
यूं समझ लीजिए कि ऐसा कुछ होता है जो इन दोनों को नाकों चने चबवा कर छठी का दूध याद दिला देता है ; ज्यादा details के लिए कृपया फिल्म देख ही लें या मुझे बताइए , मैं पूरी फिल्म की कहानी आपको हिंदी में लिख कर दे देता हूं ।.... मज़ाक कर रहा था! Movie के अंदर बहुत से famous कलाकार हैं जैसे कि Amy Adams ,Christian Bale ,Jennifer Lawrence,Bradley Cooper और Jeremy Renner वगैरह।
तो बात करते हैं मूवी से जुड़े मज़ेदार fat के बारे में , मेरे कहने का मतलब था fact के बारे में
मूवी के डायरेक्टर David O .Russell ने बताया कि "Robert De Niro" जिन्होंने किरदार निभाया था मूवी में कह सकते हो आप विलन जी का
तो Robert De Niro , Christian Bale से एक बार पहले भी मिल चुके थे मगर उन्होंने मूवी के set पर Christian को बिल्कुल नहीं पहचाना क्योंकि यह कमाल था Christian के तगड़े make up का; बॉडी थी tone में और सर पर थोड़ी सी उजड़ी सी खेती, वाकई में कौन कहेगा कि इस बंदे ने Dark knight Movie के अंदर बैटमैन का किरदार निभाया था! Movie के
डायरेक्टर डेविड ,Hawkeye यानि Jeremy Renner के साथ काम करने के लिए काफी ज्यादा exited थे । उन्होंने Jeremy को हमेशा एक्शन करते ही देखा था हमारे अवेंजर्स के साथ जिससे वह काफी ज्यादा प्रभावित होकर उम्मीद कर रहे होंगे कि Jeremy शायद यहां भी वैसा ही कुछ धमाल दिखाएंगे लेकिन इस मूवी के अंदर Jeremy ने एक अलग type का action दिखाया है।
नंबर 4
नंबर चार पर आ चुकी है Netflix की यह Movie जिसका नाम है "Uncut Gems" जो अाई थी साल 2019 में और Movie को IMDB की रेटिंग मिली है 7. 4 की। Uncut Gems movie की story है इस बंदे की जिसका नाम है Howard जो होता है लालची plus सट्टेबाज भी, और shortcut के रास्ते जाकर पैसे कमाने की कोशिशें करता है मूवी के अंदर। काफी कोशिशों के बाद उसे कामयाबी भी मिलती है मगर किंतु परंतु मूवी की ending ने एक ऐसा तगड़ा झटका दिया कि लोगों और मूवी के critics की राय मूवी को लेकर बिल्कुल ही अलग जा बनी जिसकी वजह से इतिहास में पहली बार critics ने movie को दिए 10 में से 9, वहीं कुछ जनता ने इसे दिया उल्टा thumps up
तो बात करते हैं मूवी से जुड़े fact पर । मूवी के डायरेक्टर
Safdie Brothers है और Safdie brothers इस मूवी को साल 2009 तक रिलीज कर देना चाहते थे लेकिन funding की कमी के कारण मूवी नहीं बन पा रही थी । Safdie brothers के सितारे बुलंदियों तक तब पहुंचे जब उन्होंने साल 2017 में "Good Time" मूवी को बनाया, मूवी के star रहे थे Robert Pattinson, और मूवी ने ताबड़तोड़ बिजनेस किया, साथ ही Safdie brothers के अगले प्रोजेक्ट यानि Uncut Gems की फंडिंग की तैयारी भी कर डाली ।
नंबर 3
नंबर 3 पर आ गई है यह मूवी जिसका नाम है "Baby Driver", मूवी आई थी साल 2017 में और मूवी को IMDB की rating मिली है 7.6 की। मूवी की story है एक प्यारे बेबी की , मेरा मतलब है कि movie की कहानी होती है एक ड्राइवर की जिसका नाम होता है "बेबी" , सोचने वाली बात है कि बेबी का ऐसा नाम क्यों रखा ? क्या बेबी ने गाड़ी चलाना तभी सीख लिया जब वो एक baby था ?.....कौन जाने! वैसे Baby ड्राइव तो करता है काफी झक्कास तरीके से लेकिन movie की कहानी है कि Baby अपनी कार Drive करते करते underworld जा पहुंचा था और Movie की कहानी में दिखता है कि आजकल Baby फंसा हुआ है खतरनाक गैंग के बीच जो Baby से ड्राइव करवाते हैं बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम देने के लिए । इस Movie को देखकर आपको बिल्कुल Faster movie की याद आने वाली है क्योंकि Movie में action का level थोड़ा सा high है और Baby की ड्राइविंग को देखकर थोड़ी सी "Fast and Furious" वाली feeling भी आ ही जाती है।
तो बात करते हैं मूवी से जुड़े fact के effect पर
"Baby Driver" movie की story बढ़िया है और मुझे बेहद पसंद है इस मूवी का वह आखरी foot chase seen लेकिन क्या आपको पता है कि यह seen इस फिल्म में नहीं भी हो सकता था? दरअसल यह उस वक्त की बात है जब Baby Driver मूवी की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी और मूवी के डायरेक्टर Edgar Right इस मूवी के आखरी foot chase सीन की तैयारी में लगे हुए थे लेकिन स्टूडियो ने Sir Edgar को यह कहकर रोक दिया कि मामला over budget हो चला है
इसलिए इस सीन की शूटिंग अब नहीं हो सकती! स्टूडियो को लगता था कि इस seen के बिना भी मूवी का काम चल ही जाएगा लेकिन Edgar तो इस सीन को ही Movie की शान और जान मान रहे थे तो इस सीन को बचाने के लिए, I mean to say फिल्माने के लिए उन्होंने फैसला किया कि वह अपनी डायरेक्टिंग फीस में से थोड़ा सा हिस्सा छोड़ देंगे लेकिन इस सीन को जरूर पूरा करेंगे ,और आज हम जान ही चुके हैं कि Edgar उस वक्त बिलकुल सही थे क्योंकि Baby Driver मूवी की all over धमाचौकड़ी के बाद end वाली भागम भाग एक funny moment जैसी भी है और जो बहुत ही funny भी लगती है इसके अलग से music के कारण भी।
नंबर 2
नंबर 2 पर आ गई है यह मूवी जिसका नाम है "Night Crawler" जो आई थी साल 2014 में और मूवी को IMDB पर रेटिंग मिली है 7. 2 की । movie की शान हैं Jake Gyllenhaal और मूवी की story है Lou नाम के बंदे की जो अपनी Life में पैसा शोहरत और Wife हासिल करने किसी भी हद तक गिर सकता है ,I mean वो जा सकता है किसी भी हद तक । तो इसके लिए Lou ने जुगाड़ निकाला और वो stringer video shoot करने वाला बंदा बन जाता है और उसके बाद इस प्रोफेशन में कामयाब बनने के लिए सही-गलत कुछ नहीं देखता।
तो बात करते हैं हम मूवीसे जुड़े फटाफट fact पर
Jake Gyllenhaal ने तो सारी सीमाएं ही पार कर दीं थी अपनी इस मूवी के दौरान , एक seen में Jake अपने किरदार की भावनाओं में कुछ ज्यादा ही बह गए; मूवी का यह seen था जिसमें वह हाथ का दम दिखाते हुए एक ही घुसे में शीशा तोड़ देते हैं।
तो यह शीशा तोड़ने वाला सीन उनके और काफी लोगों के लिए पड़ गया था काफ़ी भारी। Jake के हाथ में काफी ज्यादा चोटे आ गईं जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा और उनका ऑपरेशन चला पूरे 4 घंटे का ,हाथ में 46 टांके भी आए, और आज से पहले मैं समझता था कि फिल्मों में इस्तेमाल होने वाला वो आम शीशा नहीं होता जो किसी को कोई चोट लग सके ! लेकीन जब Jake को लग सकती है फ़िर तो किसी को भी लग सकती है । बहरहाल मूवी के production के करीब 19 कीमती घंटे इस सब में बर्बाद हो गए थे । वैसे इसमें तो कोई शक नहीं कि Gyllenhaal Sir ने इस रोल को धमाकेदार किया है , ऐसा इसलिए भी हो पाया क्यूंकि उन्होंने इस रोल को करने के लिए अपना खून और पसीना दोनों ही बहाया था ; मैं आपको भूल से यह बताना भूल गया था कि Lou के किरदार को करने के लिए उन्होंने अपना काफी वजन भी कम किया था और उस body weight तक लेकर आए जितना body weight वो Lou की body का Imagine करते थे लेकिन मुझे नहीं पता कि exactly वो वज़न था कितना?
नंबर 1
नंबर 1 पर आ चुकी है जबरदस्त thriller with mystery Movie जिसका नाम है "Gone Girl" जो आई थी साल 2014 में और मूवी को IMDB पर rating मिली है जबरदस्त 8.1 की। मूवी की story घूमती है कि "Amy" नाम की लड़की है mising और charges सारे लगाए जा रहे हैं उसके पति Nick के ऊपर कि उसके पति ने उसे या तो अगवा करवाया है या उसका मर्डर करवा डाला है, लेकिन किंतु परंतु यहां चल रहा है जबरदस्त वाला षड्यंत्र जो आपको Movie देखकर ही चलेगा पता , और हां चक्करघिन्नी की तरह दिमाग़ के घूम जाने की है full too गारंटी advance में। मूवी के लीड कलाकारों में हैं अपने बैटमैन यानि Ben Affleck जो बने हैं मियां Nick और हैं Rosamund pike जो बनी हैं मियां की बीवी और सच भी है कि मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी?.. मेरा मतलब यहां मियां हैं नाराजी और बीवी बड़ी है पाजी .... अब ऐसा करो कि Movie देख ही लो आप!
तो बात करते हैं मूवी से जुड़े fact पर
तो मूवी के star "Ben Affleck" ने अपने खुद के द्वारा बनाई जा रही दूसरी मूवी जिसे वह खुद डायरेक्ट भी कर रहे थे और जिसका नाम "Live by Night" था ,को postponed कर दिया क्योंकि उन्हें David Fincher के साथ Gone Girl को ढूंढने जाना था। Movie's set का भी एक किस्सा है जब Ben ने movie's set पर लगे main कैमरे के लेंस से छेड़छाड़ करी थी क्योंकि उनकी किसी से शर्त लगी थी कि David Fincher इस छेड़छाड़ को पहचान नहीं पाएंगे ! Ben का मानना था कि
David इस छेड़छाड़ को कतई पहचान नही पाएंगे लेकिन David उस्ताद director निकले और Ben इस शर्त को हार गए क्यूंकि Fincher ने इस छेड़छाड़ को तुरंत ही पकड़ लिया था लेकीन सुरक्षात्मक कारणों से हम आपको नहीं बता सकते कि Ben उस दिन हारे क्या थे? .... अरे मज़ाक कर रहा हूं यार ! मुझे ही नहीं तो बताऊंगा क्या ? आपको पता हो तो मुझे ज़रूर बता देना कि उस दिन Ben शर्त के नाम पर हारे क्या थे? By the way क्या आपको पता है कि साल 2014 की इस मूवी के कारण Ben के सामने अपने body weight को लेकर एक उठा-पटक भरी स्थिति आ गई थी? दरअसल Ben को अपनी diet का उन दिनों काफी ज्यादा ध्यान रखना पड़ रहा था क्यूंकि Gone Girl मूवी के लिए उन्हें अपना वजन कम रखना था, वहीं उनका अगला upcoming project जो ज्यादा दूर भी नहीं था वो था "Batman vs Superman" जिसके लिए उन्हें अपने डोले-शोले भी बनाने थे तो उन्हें अपना वजन जल्दी से बढ़ाना भी था , अगर आपको वाकई इस सब के बारे में नहीं पता था...... तो अब तो पता चल गया न।
तो यार यह कुछ पांच बेहतरीन Crime Movies थीं जो मैंने हाल ही में देखी थीं तो मन किया कि आपसे भी इनके बारे में चर्चा करूं ! आज का ब्लॉक पढ़कर आपको कैसा लगा? कमेंट में सब बता देना, एक लाइक ठोक देना, एक share मार देना तो मिलते हैं अगले Blog में तब तक के लिए, जय राम जी की।
📌 5 Best crime movies in Hollywood
📌 The Best crime movies of all time Hindi dual
📌 The 5 Best Crime Movies Of The 21st Century So Far
📌 Interesting facts Hollywood movies
📌 Interesting facts Hollywood movies hindi
📌 Interesting facts in movies in hindi
📌 Interesting facts in hollywood movies
📌 interesting facts in movies
Post a Comment
Post a Comment