Transformers prime : Case Study "Silas" , Stone faced leader of "MECH" Why Silas got a terrible ending of his life About Silas's thinking during captivated by Megatron at his Warship This blog is in Hindi



Image source Google
Image by tumbler.com

Transformers prime : Case Study "Silas" , Stone faced leader of "MECH"

  •  Why Silas got a terrible ending of his life 
  • About Silas's thinking during captivated by Megatron at his Warship 

This blog is in Hindi 

 Transformers prime series की कहानी में सबसे अजीब और सबसे खास किरदार अगर कोई है तो वो है "Silas" , खास इतना कि उसके under में काम करते हुए "MECH" इतना आगे निकल गए कि cybertronian जीवों जैसे शक्तिशाली रोबोट बनाने लगे , इतना ज्यादा cybertronian जीवों की biology के बारे में MECH के लोगों की जानकारियां बढ़ गई थीं। Silas बहुत अजीब भी था क्यूंकि ज़रूरत नहीं रहने पर उसने अपनी पूरी टीम को खत्म कर दिया था और इंसान होकर भी उसने Megatron का सेवक बनने की सोची जो कि वाकई अजीब बात है। Megatron ने उसे ज्यादा मौका नहीं दिया और अपना कैदी बना लिया , इसके बाद Megatron ,Silas पर दर्दनाक experiments करवाने लगा ।.... Megatron का कैदी रहने के दौरान Silas को अच्छे से यह बात समझ आ गई थी कि उसने क्या चुन लिया है?
Image source google
Image by Youtube.com


 Silas धोखेबाज और एहसान फरामोश था और धोखा देने में वो Starscream से भी कई गुना आगे था , दरअसल Silas और Airachnid बिल्कुल एक जैसे ही थे क्यूंकि Silas ने भी अपनी टीम को मारा था और Airachnid खुद भी एक Decepticon थी लेकिन Decepticon होकर भी वो किसी भी दूसरे decepticon का शिकार कर लेती थी। लेकिन Starscream ने कभी किसी और दूसरे Decepticon को मारने की कोशिश नहीं की थी सिवाय Megatron के ।.... था तो वैसे Starscream भी बहुत अजीब । अच्छा है कि उसे गद्दार बनने का ज्यादा मौका मिल पाता उससे पहले ही Megatron ने Starscream की वफादारी पूरी तरह से जीत ली।
Image source Google
Image by m.youtube.com


 Megatron को पता रहता था कि उसे किस पर भरोसा करना चाहिए और किसे माफ करना चाहिए इसीलिए Megatron ने Starscream को तो कई बार माफ किया लेकिन Airachnid जानती थी कि Megatron उस पर कभी भरोसा नहीं करेगा इसीलिए Airachnid Megatron के सामने नहीं आना चाहती थी ,एक सेवक के जैसे तो नहीं। और Silas Airachnid के जैसा ही था और उसने Megatron का सेवक बनने की कोशिश की तो Megatron ने उसे कैदी बना लिया। कोई भी leader तब तक बड़ा नहीं बन सकता जब तक वो भरोसेमंद और भरोसेमंद के भेस में आए गद्दार के बीच फर्क न कर सके। यही सोचकर Megatron ने Silas को दूसरा मौका नहीं दिया क्योंकि उसने सोचा कि Silas जब अपने ही लोगों को धोखा दे सकता है तो इसका मतलब वो किसी का भी वफादार कभी हो नहीं पाएगा! 
Image source Google
Image by Wallpapercave.com

Megatron की Warship पर कैदी रहने के दौरान Silas को यह झूठी कल्पना ही आराम देती होगी कि वो इंसानियत पसंद रहमदिल Autobots का कैदी है, न कि Decepticons का ।.... दुष्ट का कैदी बनने से सज्जनों का कैदी बनना लाख गुना बेहतर होता है यह बात तो सच है। Silas के जीवन की उन दिनों इकलौती धुंधली सी उम्मीद यही रहती होगी कि वो सोचता होगा कि किसी दिन Autobots ,Decepticons की Warship पर हमला ज़रूर करेंगे और तब उसे भागने का मौका ज़रूर मिल जाएगा। अगर Megatron की Warship से भाग पाता Silas तो आगे शायद वो Autobots की मदद करने लगता लेकिन Silas के पाप इतने ज्यादा थे कि उसके पापों ने उसे प्रायश्चित करने का कोई मौका नहीं दिया ; Autobots का कभी Warship पर हमला हो पाता उससे पहले ही "knock out " नाम के एक Decepticon ने Silas पर खतरनाक Experiment करके उसे Zombie बना डाला था। 

 इतना तो है कि Megatron की किस्मत में Silas से पूरा लाभ लेना नहीं लिखा था वरना अगर Megatron Silas के दिमाग में झांकने का सोचता तो वो जान पाता कि Silas और उसकी टीम ने कभी नकली Optimus prime बना डाला था। " नकली cybertronian बनाने की क्षमता" यह वो हथियार है जिसका Megatron लालच न करे ऐसा हो ही नहीं सकता था। लेकिन फिर Megatron यह जानकर और भी गुस्सा हो जाता कि वो उस हथियार को अब पा नहीं सकता क्यूंकि Silas अपनी टीम को पहले ही मार आया है, Megatron ,Silas पर और भी भड़क जाता क्यूंकि Silas तो नहीं लेकिन Silas कि टीम Megatron के काम की ज़रूर हो सकती थी। 
Image source Google
Image by youtube.com


 Silas भी शायद यह जानता होगा कि अकेले तो वो उस तरह के Robots फिर से बना नहीं सकता इसीलिए MECH के वो लोग जो यह कर सकते थे उनके मारे जाने की बात Megatron को अच्छी नहीं लगेगी , इसीलिए उसने तय किया कि उसे चुप ही रहना चाहिए। .... यही सोचकर Silas ने कभी भी इन बातों को ज़ुबानी भी Megatron से नहीं कहा और रही बात मशीन के ज़रिए Silas के दिमाग में ताक झांक करने वाले option की, तो हमें इतना नहीं सोचना चाहिए क्यूंकि Silas कोई जन्मजात cybertronian नहीं था, वो एक इंसान था जिसे एक मुर्दा cybertronian के शरीर से जोड़ा गया था। 

 हम जानते हैं कि दिमाग में ताक झांक करने वाली तकनीक जो Megatron के लिए "Shock Wave" नाम के Megatron के सच्चे सेवक ने इजाद की थी इतनी खतरनाक थी कि असली cybertronian जीवों पर भी प्रयोग की जाती थी तो उनकी भी जान जाने का खतरा रहता था ,अगर इस खतरनाक तकनीक का इस्तेमाल Silas के दिमाग में झांकने के लिए किया जाता तो मुमकिन है कि Silas का दिमाग फट जाता।.....Megatron यह जानता होगा कि अगर Silas के दिमाग में ताक झांक करने की कोशिश की गई तो Silas सह नहीं पाएगा । वैसे भी Megatron का मकसद Silas को मारना नहीं सिर्फ तड़पाना था।


Image source Google
Image by tfwiki.net

बुरे लोग दूसरों को सताने का कोई मौका जाने नहीं देते इसी वजह से अंत में उनके हाथ अकेलापन ही आता है ,इस कहानी में Megatron भी अंत में अकेला ही रह गया था । लेकिन सबसे भयानक मौत तो गद्दारों की होती है जैसे Silas और Airachnid की हुई । यह दोनों बिल्कुल एक जैसे ही थे, शायद यही वजह है कि इन दोनों की मौत एक दूसरे से जुड़ गई थी। जब तक Silas ज़िंदा था , Megatron उसे अपनी Warship पर पड़ी गंदगी ही मानता था लेकिन वास्तव में Silas ऐसा नहीं था हालांकि उससे कुछ गलतियां ज़रूर हुई थीं। Silas बहुत हद तक Matrix movie की कहानी के "Merovingian" जैसा ही था जिसके हाथ मौके तो कई आते थे लेकिन वो उनसे फायदा नहीं ले पाता था।
 Transformers prime : Case Study "Silas" , Stone faced leader of "MECH" 
Why Silas got a terrible ending of his life 
About Silas's thinking during captivated by Megatron at his Warship. This blog is in Hindi

Post a Comment