This is the brief history of "Helene Le Domas" according to the movie ' Ready or Not' .
Who was Helene in the movie 'Ready or Not'?
- How was that house since many years ago before Grace coming to Le Domas house as a new family member ?
- What could be the Grace's situation after all that mysterious incident happened in the story 'Ready or Not'?
- Why Daniel goes restless looking one more death occurring ?
This blog is in Hindi
सबसे रहस्यमय किरदार आपको कौन लगता है movie 'Ready or Not ' में? क्या वो Grace है ?या Alex लगा होगा शायद आपको सबसे रहस्यमय और अजीब किरदार इस कहानी का जो एक Evil पति साबित हुआ ,वैसे भी कहानी के अंत तक हमने देखा कि ज्यादातर सभी भेड़ की खाल में भेड़िए ही निकले थे।लेकिन जानते हैं ,मुझे सबसे ज्यादा mysterious किरदार जो लगा वो कौन था या थी? वो थी "Helene" ,क्यूंकि उसकी खुद की भी एक कहानी थी कि वो कैसे Evil बनी ?तो चलिए फिर से हम थोड़ा सा संभावनाओं का विचार करते हैं कि क्या हुआ होगा ? ....जितना मैं समझ पाया हूं भूतों की दुनिया को किस्से कहानियों से ,सच्ची घटनाओं के वृतान्तों से और हां ,फिल्मों से भी, तो मैं समझ पाया हूं कि ऐसी जो भी जगह होती है जो इंसानों की वहशियत का epicenter बनती है तो उस जगह भूत बसने लगते हैं इसीलिए Ready or Not की कहानी के मुताबिक चलने पर मुझे ऐसा लगता है कि Le domas परिवार के घर में भी भूतों का संचार ज़रुर हुआ होगा उस समय उस घर में जब Helene पैंतीस से चालिस साल के बीच रही होगी ।
तो Helene की कहानी कुछ ऐसी है कि मारे गए लोगों के भूत उस घर में उन लोगों को परेशान नहीं करते थे जो उस घर में उन्हीं के समान मुर्दों का जीवन जी रहे थे, यानि जिनके भीतर अच्छाई मर गई थी ,Le Domas के परिवार के ऐसे सभी सदस्य उस घर में भटकती आत्माओं को देख ही नहीं सकते थे लेकिन ज़ाहिर है कि Helene उस समय ऐसी नहीं थी ,वो अच्छी थी और अपनी ज़िन्दगी में प्यार के आने का इंतज़ार कर रही थी। वो भूत Helene को दिखाई देते थे; वो Helene को आते-जाते निहारा करते थे । Helene उन भूतों को नज़रंदाज़ करती थी क्योंकि वो भूत Helene को याद दिलाते रहते कि Le Domas के घर का एक स्याह पहलू भी है। हम जानते हैं कि Helene के पति ने hide and seek card चुन लिया था और फिर उसे मरना पड़ा, तब उस बलि के कमरे के अंदर Helene को यह काम दिया गया होगा कि वो अपने प्यार को मार दे।
Helene भी समझ गई होगी कि उसका प्यार अब बचने वाला नहीं है तो उस कमरे में Helene ने शैतान Le Bail से प्रार्थना करते हुए ही अपने होने वाले पति को परिवार की खुशी के लिए मार दिया था और क्या प्रार्थना की उसने?.... Helene ने कहा ," तुम मेरे पति को छीन रहे हो Le Bail तो मुझ पर एक एहसान करो ,मुझे अब घर में कोई साया न दिखे क्योंकि मैं शांति से जीना चाहती हूं !" ऐसा कहकर Helene ने अपने पति की जान ले डाली थी। लेकिन कहना पड़ेगा ,शैतान ने उसकी प्रार्थना कबूल की। अपने प्यार की जान लेते वक़्त भी Helene को बहुत सारे साए धुंधली परछाइयों के रूप में उसे खुद को घूरते नज़र आ रहे थे लेकिन जैसे ही उसने अपने पति को मारा ,उसकी अच्छाई भी मर गई और तब Helene को साए दिखना बंद हो गए । लेकिन शैतान ने और भी कुछ किया था जो Helene को पता नहीं चला जिसकी वजह से Helene ने यह नहीं सोचा कि वो साए आखिर गए कहां? ...Le Bail ने भूतों को घर में ही कैद कर दिया था और घर में कौन सी जगह चुनी थी उन भूतों के रहने के लिए Le Bail ने? ...वो जगह थी Helene का जिस्म ।
इसीलिए यहां से आगे Helene उन लोगों की आत्माओं का भी आक्रोश लिए जीती चली गई जो लोग उसके खानदान द्वारा सताए गए थे और यह बात Helene के चेहरे पर हर वक़्त झलकती भी रहती थी।
अब Grace की वजह से सब मारे गए हैं लेकिन कहानी में आगे यह दिख सकता है कि Grace को डरावने सपने आने लगे हैं ,कई साल बीत चुके हैं उस हादसे को गुज़रे लेकिन इतने सालों में Grace ने यह महसूस किया कि जितना समय बीत रहा है उतना ही यह यादें मिटने के बजाए ताज़ा होने लगी हैं ,वही डरावनी यादें Le Domas के घर में बिताए डरावने वक़्त की ,सालों बाद आज भी Grace को उसके सपनों में अक्सर परेशान करती हैं । यह बात तो खैर common है कि इतना कुछ जिस इंसान ने झेला हो तो उसे सुहावने सपने भला कहां से आएंगे? और यह तो Grace की खुशकिस्मती ही कही जाएगी कि इतना सब कुछ झेल कर भी वो पागल नहीं हुई । Grace भी इस समय यही मान रही थी कि यह सब उसके ज़हन में अटकी डरावनी यादों की वजह से हो रहा है जिसके चलते उसे डरावने सपने आते थे लेकिन इन दिनों Grace को डरावने सपने पहले के मुकाबले ज्यादा आने लगे थे और सपने में अक्सर वो Helene को देखती थी । और अब आखिरकार तंग आकर Grace ने अपने सपनों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दवाईयां लेना भी शुरू कर दिया था।
Grace को कभी भी Helene की अजीब स्थिति के बारे में पता नहीं चल पाया था ,वैसे भी वो Le Domas परिवार के उस घर में रुकी ही कितना थी जो जान पाती ! Helene के भीतर जो आत्माएं थीं वो सब अब Grace से नाराज़ हैं क्योंकि उन प्रेतात्माओं को पता चल चुका है कि Grace बच गई है जबकि वो सब नहीं बच पाए थे जब वो जिंदा थे। यह सारे भूत जल्द ही Grace से बदला लेने आएंगे इसीलिए Grace को डरावने सपने अब पहले से ज्यादा आ रहे हैं क्योंकि कुदरत उसे इशारा कर रही है आने वाले खतरे को लेकर। पर एक twist भी है क्योंकि जीवन में आयी हर बात हमें कुछ न कुछ नया ज़रूर देती है। Grace को पता चलेगा जल्दी ही कि Le Domas खानदान के खूनी पंजों से बचने वाली वो इकलौती नहीं , और भी कई हैं जो बच गए थे लेकिन कार्ड में Hide and seek चुनने के बाद भी जिंदा बच जाने वाली तो यकीनन Grace इकलौती ही थी ,
बाकी बचने वाले लोग Le Domas खानदान से ही थे । जैसे डैनियल ने आख़िरकार अपने परिवार के खिलाफ जाकर Grace की मदद की थी तो डैनियल भी पहला Le Domas नहीं था जिसने ऐसी कोशिश की थी ,पहले भी Le Domas परिवार में से ही कई परिवार जन विरोध जता चुके थे और फिर Helene और बाकियों ने जब उन्हें मारने की कोशिश की तो वो छुप गए थे। डैनियल को मन में यह पछतावा भी रहता था कि उन बाकियों के जैसे वो क्यूं आवाज़ नहीं उठाता अपने परिवार के खिलाफ जबकि वो भी अपने परिवार की इस खूनी परंपरा से खुश नहीं है। डैनियल अपने मन में इस पश्चाताप को पालता रहा और इसी ने आख़िरकार उसे अच्छाई के रास्ते पर Grace के साथ ला दिया था।
जिन जिन Le Domas परिवार के सदस्यों ने कभी Helene और बाकियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और बाद में मार दिए जाने के डर के चलते जिनको छुपना पड़ा था, Grace की बदौलत उनके लिए शांति का समय अब आ चुका था क्योंकि अपनी कट्टर परंपरा में श्रृद्धा रखने वाला एक भी Le Domas अब जिंदा नहीं था। लेकिन Grace और इन सभी बचने वालों के लिए शांति का समय अभी नहीं आया था क्यूंकि Helene का दिया श्राप बनकर वो आत्माएं इनका पीछा करने लगी थीं। आगे Grace को अपने जैसों से मिलकर और उनकी आपबीती सुनकर और अपनी आपबीती उन्हें सुनाकर अपना खोया हुआ सुकून शायद वापस मिल जाए ।
दिलचस्प होंगी उन बाकियों की कहानियां कि कैसे उन्होंने कोशिशें की थी और किन किन मुश्किलों का उनको सामना करना पड़ा। .....Ready or Not का part 2 अगर होगा तो यकीनन horror based ही होगा क्यूंकि यह अटल नियम है परमात्मा का कि," पाप के रास्ते चलकर या तो भटकती आत्माओं का शिकार हो जाना पड़ेगा या फिर खुद ही एक दिन भूत बनकर भटकना पड़ेगा ।" तो इस कहानी के आधार पर आगे भी अगर फिल्म बनती है तो जैसा कि मेरा अंदाजा भी है ,उस अगले part के भूत-प्रेतों की कहानी पर आधारित होने की काफी संभावना है क्यूंकि Ready or Not कहानी के अंतिम भाग से ही यह प्रभाव शुरू हो चुका था।...
वैसे एक बात जरूर है कि इस तरह सोचकर मैंने Grace का आराम खत्म कर दिया। बेचारी इतनी मुश्किल से बच कर निकली थी पर जैसा एक मशहूर कहावत भी है कि ,"ज़िन्दगी बड़ी टेढ़ी खीर है ।" और हां ,आखरी अंदाज़ा कि Ready or Not, part-2 में Grace और बाकियों की ज़िन्दगी में मचता उधम शांत कैसे होगा ? तो इतना ही कह सकता हूं कि इसके तार आज भी जुड़े हैं Helene से, और कैसे ? यह बताएंगे आपको बाद में । .....
हमारी कल्पनाएं असल जिंदगी को प्रभावित तो करती ही हैं मगर पागलपन और इससे जुड़े शक की सीमाओं के परे उन मर चुके लोगों को देखने की क्षमता रखने वाले कुछ लोगों के होने के भी किस्से सुने हैं यानि कुछ लोग दुनिया में यह कहते भी पाए जाते हैं जो वो मानते हैं कि उन्हें भूत दिखाई देते हैं और आज की यह कल्पना हमें कहती है कि अगर हम भूतों को देख सकते हैं तो यह हमारे भीतर अच्छाई बचे होने का सबूत भी हो सकता है क्यूंकि अच्छाई मन के साफ होने का प्रतीक होती है और साफ सुथरा यानि अच्छाई से भरा मन तो भगवान को भी देख सकता है तो भूत प्रेत कौन सी बड़ी चीज़ हैं। ... जब तक Helene में अच्छाई थी तब तक वो भी उन्हें देख सकती थी।
that's all
Sumit Verma
Post a Comment
Post a Comment