image source google image by www.uncorkedentertainment.com |
Madre movie story going to the end . Part 5
Elisa got determined to reveal the whole story of Diana to everyone.was it so easy as it in saying? A curious twist has been start up!
This blog is in Hindi:Elisa जब police station गई तो गाड़ी चलाते हुए रास्ते में उसे एक पल के लिए ऐसा लगा था कि कोई औरत दूर खड़ी होकर उसे जाते हुए देखती चली गई थी । उस वक्त Elisa ने Diana की कोई पुरानी तस्वीर भी नहीं देखी थी तो वो उसे कैसे पहचान पाती भला ? लेकिन police station में जब record's file से निकालकर officer Thompson ने Elisa को Diana की पुरानी तस्वीर जब दिखाई तो Elisa का मुंह खुला का खुला रह गया यह सोचकर कि यह तो वही सड़क के किनारे वाली औरत है । उन files में Luz का भी फोटो था लेकिन कोई असली फोटो न होकर यह बस चश्मदीदों की मदद से, हाथ का बना एक sketch भर था ।
Luz बहुत चालाक थी , उसने गुमशुदा होने से पहले अपनी पुरानी नौकरी की application के साथ दिए गए अपने फ़ोटो तक गायब कर दिए थे ।यह बात तब पता चली जब officer Thompson और officer Mike ,Luz के काम की पुरानी जगह से उसके records निकलवाने गए और उन्हें वो records मिले नहीं ।
Thompson में एक आक्रोश सा था और साथ में दुःख भी, Luz के नहीं पकड़े जाने को लेकर । Thompson का दुःखी होना स्वाभाविक था क्यूंकि वो एक अच्छा पुलिसवाला था और उन गिने चुने लोगों में से था जो इस घटना की गंभीरता को समझते थे।
Police station आकर Elisa को मिसेज Marlo की बातों की सच्चाई का एहसास हुआ ,वो जान गई कि वाकई में इस घटना की संगीनता को समाज से छुपाया गया था । वैसे बताते वक़्त मिसेज Marlo ने भी पूरी सच्चाई नहीं बताई थी Elisa को !
जो बात मिसेज Marlo ने Elisa से छुपाई वो यही थी कि Luz अपने साथ Diana के दोनों ही बच्चों को ले गई थी।...Elisa जानती थी कि अगर वो Mrs. Marlo से इस बारे में पूछेगी तो वो यही कहेंगी कि ," वो उसे बताना भूल गई थीं" लेकिन Elisa जानती थी कि क्यों Mrs. Marlo , Elisa को पूरी सच्चाई एक साथ नहीं बताना चाहती थीं। बहरहाल पुलिस स्टेशन से सबसे काम की जो चीज़ Elisa को मिली वो थी Diana की तस्वीर और Luz का sketch.
Elisa मानने लगी थी कि Diana शायद उस अन्याय से ज्यादा परेशान हुई होगी जो मरने के बाद उसके साथ हुआ और ऐसा आसानी से इसीलिए हो सका क्योंकि Diana के लिए आवाज़ उठाने वाला कोई भी नहीं था। Elisa मानती थी कि इस मामले को अब प्रकाश में आना चाहिए ,वैसे भी इस हादसे को हुए 6 साल से ज्यादा हो गए हैं तो अब इस हादसे का सच पता लगने से लोगों के दिलों को उतनी चोट नहीं लगनी थी और ऑफिसर Thompson की भी दबी दबी इच्छा यही थी इसीलिए उन्होंने Elisa को Luz के sketch की और Diana की file photo की तस्वीरें लेने दी।... Elisa शायद आसानी से यह कर भी सकती थी क्योंकि Elisa के दोस्तों में से कुछ एक Journalism से ताल्लुक रखते थे, Elisa खुद भी लेखिका थी।... Elisa की बहन Kate अपने पति के साथ Spain में रहती थी और सबसे पहले Elisa उसे ही इस सब के बारे में बताने जा रही थी।
Elisa को लग रहा था कि जो वो सोच रही है वो सब वो आसानी से कर लेगी क्यूंकि वो Diana को समझती ही नहीं है बल्कि Diana की सच्चाई जान लेने के बाद तो Elisa, Diana को बिल्कुल एक दोस्त के जैसे महसूस करने लगी थी।लेकिन Diana ने जल्दी ही Elisa को अच्छे से यह जता दिया कि दोस्ती का रिश्ता अभी कायम हुआ नहीं है!
Hayden जो Elisa का बड़ा बेटा था उसके स्वभाव में इन दिनों चिड़चिड़ापन बढ़ता ही जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं है कि Elisa हर बात के लिए घर में Diana की मौजूदगी को ही ज़िम्मेदार मान रही हो ! Elisa को लग रहा था कि Hayden क्योंकि teenage में कदम रखने के नज़दीक पहुंच रहा है तो उसके व्यवहार में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव तो इसकी बस एक शुरुआत है । वैसे भी Elisa ,Diana को दोष नहीं देना चाहती थी किसी भी बात के लिए क्यूंकि Diana के बारे में जान लेने के बाद Elisa मानती थी कि Diana जब अपनी ज़िन्दगी में ही बुरी नहीं थी तो वो अपनी मौत में भी वो बुरी नहीं हो सकती , यानि वो अब भी किसी का बुरा नहीं सकती! ...और देखा जाए तो Elisa गलत नहीं थी लेकिन उसे नहीं पता था उस वक़्त कि Diana किस नज़र से उसके दोनों बच्चों को देख रही है? ....
Hayden, Diana के लिए David और लूज़ की याद बना हुआ था और Charles याद बन रहा था Martin की और उस बच्चे की भी जिसका नाम नहीं जानते हम क्यूंकि यह तो Luz के मिलने पर ही पता चलना था कि उसने उस बच्चे का क्या नाम रखा या Diana भी बता सकती है कि क्या नाम रखना चाहती थी वो अपने दूसरे बच्चे का। वैसे ,एक नाम से क्या फर्क पड़ने वाला था भला?
Elisa अब अपनी और सबकी खुशी के लिए Diana की कहानी को खुलकर दुनिया के सामने लाने के लिए कोशिश शुरू कर चुकी थी । उसने internet पर एक web page बनाया और इस बारे में लिखना शुरू कर दिया,और भी कई तरीकों से इस पर काम करने वाली थी Elisa क्योंकि Charles के काल्पनिक दोस्त को लेकर उसे अब ज्यादा चिंता नहीं थी चाहें वो Diana ही क्यों न हो और घर में हो रहीं पारलौकिक गतिविधियों को लेकर भी वो अब ज्यादा फिक्रमंद नहीं थी हालांकि यह रूहानी एहसास उसे अब भी चौंका ज़रूर देते थे!
Charles ने कई बार ज़िक्र किया था कि उसे एक औरत नज़र आती है । Richard तो इसे अपने बच्चे की कल्पना ही माना करते थे और Elisa इस सब की गहराई को जानती थी तो इसीलिए उसे अब इस सबकी ज्यादा फिक्र नहीं सताती थी । तो भी Elisa जब पूछती थी Charles को कि ," वो अपना नाम क्या बताती है तुम्हें?" तो Charles का हमेशा एक ही जवाब रहता कि," वो अपना नाम नहीं बताती!" .... लेकिन जल्दी ही Diana ने Charles को एक नाम बताया या कहना ग़लत नहीं होगा कि Charles को एक नाम दिया और यह नाम , इसकी ताकत ऐसी थी कि Elisa की सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया और साथ ही Elisa मान गई कि Diana को अब जिंदा लोगों की दुनिया में चल रही बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता ....क्यूंकि उसका मन कुछ गिनी चुनी बातों के ही चक्कर लगाता रहता है , वो बातें जो घूम रही हैं उसकी ज़िन्दगी के आखरी वक़्त से उसके मन में ।....
Post a Comment
Post a Comment