Madre movie explained in Hindi. Part 6 information, how was started the most curious potion of the story . This blog is in Hindi





image source google image by www.uncorkedentertainment.com

Madre movie explained in Hindi. Part 6 information, how was started the most curious potion of the story . This blog is in Hindi


Elisa ने अपनी बहन Kate से कुछ दिन पहले इस बारे में बात की थी कि Luz को ढूंढने में मदद के लिए वो जल्द ही Luz की हाथ से बनी वही तस्वीर उसे भेजेगी । Richard को इस सब के बारे में कुछ भी पता नहीं हो सकता था क्यूंकि काम के सिलसिले में उन्हें अक्सर कई कई दिनों तक घर से बाहर रहना पड़ जाता था ।



Madre movie explained in Hindi. Part 6 information, how was started the most curious potion of the story . This blog is in Hindi

 आज दोपहर Elisa ने kate को Luz का sketch भेज दिया।अपना काम करते हुए Elisa की आंख लग गई ,और सपने में उसने देखा कि वो अपने ही घर में घूम रही है और घर खाली है : न तो Elisa के अलावा उस घर में कोई है और न ही कोई सामान, लेकिन एक पुरानी अलमारी थी basement में और जब वो खोली Elisa ने तो उस अलमारी में एक किताब जैसी चीज़ थी लेकिन इससे पहले कि Elisa उसे उठा पाती झटके से अलमारी का दरवाज़ा बन्द हो गया। सपने में  basement से बाहर गई Elisa तो घर सजा हुआ था और घर में अजनबी  आवाजें आ रही थीं : जैसे कुछ लोग इस घर में रहते हों और यह बस उनका एक सामान्य दिन हो


Madre movie explained in Hindi. Part 6 information, how was started the most curious potion of the story . This blog is in Hindi
लेकिन जब ऊपरी कमरे की ओर गई एलिसा तो वहां डरावना मंज़र था :  Catalina और Tomas की लाशें पड़ी थीं और Diana....।यह देखा और एलिसा जाग गई , वो भाग कर basement में गई और उस पुरानी अलमारी को ढूंढने लगी और उसे वो अलमारी मिल भी गई । उसे खोला तो Elisa को Suzzane द्वारा छुपाई  Diana की वही मेडिकल रिपोर्टों की file मिली जो 6 साल पहले Diana से बचाकर इसी अलमारी में छुपाई थी Suzzane ने। Diana के गुजरने के बाद इस फ़ाइल को, अलमारी समेत  पूरे घर में बहुत ज्यादा ढूंढा भी था Suzzane ने । अगर उस वक़्त उन्हें यह file मिल गई होती तो यकीनन आज यह file इस घर में नहीं होती ।... उस फ़ाइल को खोला Elisa ने तो वो एक normal file थी ,जैसी मां बनने जा रही किसी भी औरत की होती लेकिन एक नाम था उसमें जो Diana ने कभी लिखा होगा और वो नाम था "Charlie" .  इस नाम का मतलब क्या था? मुमकिन है, क्योंकि Diana को मालूम नहीं था कि उसकी बेटी होगी या बेटा? तो उसने ऐसा नाम चुना जो दोनों को चल जाता ,बेटा होता तो भी और बेटी होती तो भी।
Madre movie explained in Hindi. Part 6 information, how was started the most curious potion of the story . This blog is in Hindi

Hayden अब अपना ज्यादातर समय घर में नहीं बिताना चाहता था ; वो कुछ न कुछ बहाना बनाकर घर से निकल जाता था ,कभी कहता कि उसे पढ़ने जाना है तो कभी दोस्तों के साथ वक्त बिताने के नाम पर वो घर से बाहर चला जाता था लेकिन वास्तव में Hayden अकेलापन महसूस कर रहा था और यह अकेलापन उसे घर में और भी ज्यादा महसूस होता था। Hayden बस इससे भाग रहा था और अपने डर को छुपा रहा था ,वो इसे बयां नहीं करना चाहता था किसी को भी ,मानो जैसे Hayden को लगता था कि उसके घर आते ही किसी को तेज़ गुस्सा आने लगता है और वो शख्स न तो उसके पिता Richard हैं, न ही मां Elisa और न ही नन्हा भाई Charles, और वो है कौन? यह भी जानना नहीं चाहता था Hayden, तो इसीलिए बस वो भाग रहा था।... पता नहीं ऐसे वो कब तक भाग पाता?

Hayden अब boarding school जाना चाह रहा था ताकि उसे ज़रा भी घर में न रुकना पड़े , क्यूंकि उसे साफ दिख रहा था कि यह ताकत जो भी है बस उसे ही डराती है ,बस उसे ही खुश नहीं देखना चाहती क्यूंकि घर में बाकी सभी लोग तो हंसी खुशी रह ही रहे हैं और उन्हें तो कोई फर्क भी नहीं पड़ता। ....Hayden बहुत कुछ छुपा रहा था ; घर में सबसे ज्यादा पारलौकिक गतिविधियां उसके ही साथ हुई लेकिन Hayden की चुप्पी की वजह से Elisa समझती थी कि बस उसने ही सबसे ज्यादा Diana को महसूस किया है!
Madre movie explained in Hindi. Part 6 information, how was started the most curious potion of the story . This blog is in Hindi

Elisa को तब तक Hayden की हालत समझ नहीं आ पाई जब तक Hayden ने खुद अपना मुंह नहीं खोला, लेकिन "Hayden भी परेशान है",  यह बात तो Elisa को तब समझ आ ही गई थी जब Charles ने भी अपनी उस काल्पनिक दोस्त से डरना शुरू कर दिया और Hayden के विपरीत Charles इतना बड़ा नहीं था कि अपनी समस्याओं को वो छुपा सके।...वो सिर्फ़ 7 साल का एक छोटा मासूम बच्चा था और फिलहाल डर रहा था।

Elisa ने Diana की अच्छाई पर अपने विश्वास को बचाते हुए Charles को संभाला लेकिन Charles का डर बढ़ते ही जा रहा था। Charles के भीतर डर को बढ़ते देखकर Hayden ने अब Elisa को सच बताने का फैसला किया । इधर kitchen में Hayden अपनी मां Elisa को सच  बता रहा था ,उधर इसी वक़्त Charles के चिल्लाने की आवाज़ आई ।वो अपने कमरे से बाहर निकल आया था और लगातार चिल्ला चिल्लाकर यही कहे जा रहा था कि "मेरा नाम चार्ली नहीं है ।" यह नाम सुनकर तो चौंक गई Elisa क्योंकि यही नाम तो Diana की pregnancy reports की उस file में भी लिखा था।

किसी से बचने के लिए घर में बेतरतीब दौड़े चले जा रहा था Charles , पीछे देखकर भागने की वजह से वो दीवार से बस टकराने ही वाला था जब Elisa ने उसे पकड़ लिया और अपनी बाहों में संभाल लिया ।  जैसे तैसे Charles को शांत कर लिया गया लेकिन अगले दिन Charles लापता हो गया।....Richard काम से घर लौट आए थे लेकिन जैसे ही लौटे उनके तो पैरों तले से ज़मीन ही खिसक गई जब सुना कि Charles नहीं मिल रहा! Hayden, Elisa और Richard ने Charles को हर जगह ढूंढा लेकिन वो नहीं मिला और फिर  पुलिस को बुला लिया गया।
Madre movie explained in Hindi. Part 6 information, how was started the most curious potion of the story . This blog is in Hindi

सारी स्थिति जानने के बाद पुलिस ने Richard से पूछा कि जब Charles की ऐसी हालत थी तो उसे किसी मनोचिकित्सक की मदद क्यों नहीं दी जा रही थी ? ... Richard क्या कहते? वो तो खुद भी बहुत हैरान थे यह जानकर कि बीते 10 दिनों में जब वो काम के चलते बाहर थे , घर में इतना कुछ चल रहा था। Elisa पर थोड़े नाराज़ भी थे Richard कि Elisa ने भी उन्हें कुछ क्यों नहीं बताया? लेकिन रिचर्ड से ज्यादा सदमा Elisa को लगा था तो रिचर्ड ने अपनी नाराज़गी ज्यादा ज़ाहिर नहीं की।.... बहरहाल पुलिस ने उन्हें यह संभावना जताई कि ,क्यूंकि Charles को घर में डर लगता था तो डर से दूर भागने की चाह में वो कहीं भी दूर भाग गया हो सकता है लेकिन वो एक बच्चा है इसीलिए वो बहुत दूर नहीं जा सकता! यानि पुलिस को लगता था कि वो जल्दी ही Charles को ढूंढ निकालेंगे ।.... एक दिन बीता , दो दिन बीते , हफ्ता बीत गया,दो हफ़्ते होने को आए लेकिन Charles के बारे में कोई खबर नहीं आई।...

To be continued 

Madre movie explained in Hindi. Part 6 information, how was started the most curious potion of the story . This blog is in Hindi

Post a Comment