Imdb.com |
Parasite movie blog 3 Page 2
About some interesting facts belonging to Mr. Park
Mr. Park को देखकर भी हमारी कल्पना ने हमें मनाया यह सोचने के लिए कि Mr. Park एक शरीफ़ business men हैं जो आज तक ईमानदारी से तरक्की करते हुए बहुत रईस हो गए हैं लेकिन हमें कैसे पता कि वाकई ऐसा ही था ? .... दुनिया में जितने भी अमीर लोग हैं उनमें से सब के सब दूध के धुले नहीं है ; कुछ हैं जो अपनी मेहनत से बड़े बने हैं , तो कुछ को खानदानी व्यापार और बहुत सा पैसा विरासत में मिला है लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो दूसरों को धोखा देकर और उन्हें बर्बाद करके आगे निकले हैं ।
हो सकता है कि Mr. Park तीसरी category से हों , हो सकता है कि उन्होंने भी कभी उन पर भरोसा करने वाले उनके पार्टनर की पीठ पर छुरा घोपा हो , उसे लूटा, बर्बाद किया और फ़िर भूल भी गए हों , क्योंकि कोई भी इंसान अपने पाप याद नहीं रखना चाहता होता लेकिन पाप अपने पैदा करने वाले का चेहरा कभी नहीं भूलते। इस तरह भी Mr.Park वैसे दिख सकते हैं जैसे वो Parasite movie की कहानी में नजर आए थे और इस तरह यह भी समझा जा सकता है कि Mr.Park अपने पार्टनर को धोखा देने के बाद अपनी निजी सुरक्षा को लेकर काफ़ी चिंतित हुए होंगे क्योंकि उन्हें डर लगा होगा कि उनके पार्टनर के सामने यह रहस्य खुलने के बाद भी वो कानून से बच जाएंगे लेकिन शायद अपने पार्टनर के गुस्से से नहीं बच पाएंगे तो उन्होंने अपनी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर लिए होंगे जैसे कि घर में guard रखना , हर समय अपने साथ बन्दूक रखना, घर के अंदर बाहर कई सारे कैमरे भी लगाए होंगे और हो सकता है कि उन दिनों Mr.Park के घर में 2-3 कुत्ते भी रहे होंगे । मुझे यह भी लगता है कि Mr.Park को घर में कुत्तों का होना बिल्कुल नहीं सुहाता होगा और पत्नि Yeon भी जानती ही होगी कि Park को कुत्ते पसंद नहीं लेकिन फ़िर भी उन दिनों Mr.Park ने कुत्तों की सबसे ख़तरनाक नस्ल के दो-तीन कुत्ते भी पाले होंगे और उन्हें काबू करने और देखभाल करने के लिए भी दो- तीन आदमी भी काम पर रखे होंगे । यह तब की बात रही होगी जब Da-song का जन्म नहीं हुआ था और बेटी Da-hye बहुत छोटी थी ।
मुझे लगता है कि Mr.Park की पत्नी Yeon-kyo कभी भी कुछ जान नहीं पाई होगी क्योंकि वो बहुत भोली थी , हम जानते हैं कि उसको बेवकूफ बनाना कितना आसान था, हालांकि जब Park उन दिनों अचानक से परिवार की सुरक्षा को लेकर इतने फिक्रमंद दिखे होंगे उनकी पत्नी Yeon-kyo को, तो Yeon को अजीब तो लगा होगा पर उसने ज्यादा इस बारे में सोचा नहीं होगा केवल यह मान लिया होगा कि Park बस सावधानी बरत रहे हैं, जबकि सच्चाई यही थी कि अपने पार्टनर से गबन करने के बाद Mr. Park की रातों की नींद उड़ी हुई थी। अब सवाल यह उठता है कि अगर वाकई में ऐसा हुआ था तो parasite movie में ऐसा कुछ क्यों नहीं महसूस हुआ हमें Mr.Park के स्वभाव में ? हालांकि उनके भी घर में कुछ सुरक्षा इंतजाम थे ज़रूर पर उतने नहीं थे और न ही Mr.Park के स्वभाव में वैसी चिंता थी इसलिए देखकर लगता था कि यह बस एक सामान्य अमीर आदमी का घर है । इसका सीधा सा मतलब यह है कि Mr.Park जुर्म करने के बाद भी बच निकले थे! .... पता नहीं क्या हुआ होगा पर Mr.Park के पार्टनर ने अपनी बर्बादी के लिए Mr.Park को दोषी नहीं माना तो सीधे कानून से सामना होने की संभावना से भी बच गए Mr. Park और फ़िर जल्दी ही यह डर भी मन से चला गया कि उनका गुस्साया हुआ पार्टनर आएगा और उन्हें या उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा । अब सबसे पहला काम यह किया होगा Mr.Park ने कि सबसे पहले उन डरावने कुत्तों को अपने घर से get out किया होगा !
Mr. Kim एक perfect crime करना चाहते थे और उन्हें लगता रहा होगा कि वो इसी के तहत Park family से जुड़ रहे हैं लेकिन असलियत यह थी कि ज़िन्दगी Mr.Kim को एक perfect crime का अंज़ाम दिखाने के लिए ही Park family के घर में लेकर आई थी । ... कहते हैं कि सभी को वक्त आने पर अपने किए पापों का हिसाब देना पड़ता है और कहते यह भी हैं कि स्वर्ग और नर्क कहीं ऊपर नहीं है । ... मुझे लगता है कि Mr.Park के लिए वो वक्त आने ही वाला था जब किसी न किसी बहाने से उनके जुर्म दुनिया के सामने आने वाले थे । अगर Mr. Kim अपनी प्रायश्चित की ज़िंदगी जीने में सच्चे रह पाते तो उन्हें यह नज़दीक से देखने का मौका मिलने वाला था कि एक perfect crime करने पर भी पाप के फल से बचा नहीं जा सकता।
इस theory के अंतर्गत वास्तव में Mr. Kim को Mr.Park को मिलने वाली सजा का जरिया बनने की ज़रूरत नहीं थी लेकिन कल्पना में कायम रहे न रहे मगर हकीकत में यह नियम सदा कायम रहता ही है कि जो इंसान पाप से परहेज़ नहीं करता तो वो बड़ी आसानी से बहुत बड़ी सजा का हकदार बन सकता है । कोई अगर बुरे लोगों का कुसंग करता है यहां तक कि कोई अगर अपनी पापवृत्ति का भी कुसंग करता है और मन को सुधारने की कोशिश नहीं करता तो वो बहुत बड़ी सजा बहुत आसानी से पा सकता है और कल्पनाएं भी वास्तव में वही evergreen बन पाती हैं जो सत्य का प्रचार सहज भाव से करती हैं जैसे कि Parasite movie की कल्पना ।
To Be continued
Sumit Verma
Parasite movie blog 3 Page 2
About some interesting facts belonging to Mr. Park
Post a Comment
Post a Comment