Imdb.com |
Parasite movie blog 3 Page 1
About some interesting history facts belonging to Mr. kim
Parasite movie की कहानी के वाकई में कई आयाम है लेकिन उस बारे में ज्यादातर लोग सोच नहीं पाए हैं और इसमें उनकी गलती भी नहीं मानता हूं मैं क्यूंकि Parasite movie की मुख्य कहानी ही इतनी unique है कि कहानी के अन्य पहलुओं की ओर जल्दी किसी का भी ध्यान नहीं जा पाता । आज का blog समझने के लिए आपको Parasite movie को अच्छे से कम से कम एक बार देखना होगा पहले। मैं मान लेता हूं कि आपने Parasite movie देख रखी है तो चलिए आज हम उन्हीं भूले बिसरे किरदारों के अतीत का कुछ अंदाजा लगाते हैं जैसे कि Mr. Kim की family को कहानी में ऐसे दिखाया गया था जो कि बड़ी ही मुश्किल से गुजारा कर रही थी। लेकिन Mr. Kim थे बहुत ही लालची आदमी जो दूसरों को धोखा देने में भी माहिर थे , क्योंकि Park family ने उन पर विश्वास करके उन्हें ज्यों ही ज़रा सा मौका दिया तो Mr. Kim ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनका पूरी तरह ग़लत फायदा उठाने में कोई भी कसर नहीं रखी। Kim family में सब के सब फौरन ही Park family का हर मुमकिन तरह से फ़ायदा उठाने में लग गए जैसे कि उन्हें पहले भी इसका तजुर्बा रहा हो। जबकि Movie की story देखकर हमनें कल्पना यह की हुई है कि ईमानदारी से जीवन जी रही पर गरीबी से तंग आ चुकी Kim family का ये पहला ही कांड था जिसका अंत Mr. Park और Ki-jung की मौत के रूप में हुआ था ।
अब ज़रा सोचिए कि अगर Kim family को दूसरों को धोखा देने की आदत वाकई में पहले से रही हो तो वो क्या हालात रहे होंगे? हो सकता है कि Mr. Kim के पास सालों पहले कोई नौकरी रही होगी और मुझे लगता है कि उस नौकरी में मेहनत बहुत ज्यादा थी और पैसे उतने ही मिलते थे Mr. Kim को कि परिवार का खर्चा मुश्किल से चल पाता था लेकिन Mr. Kim को शायद अपने मालिकों की तरक्की से जलन हुई होगी जिनके लिए वो काम किया करते थे और जल्दी अमीर बनने के चक्कर में उन्होंने तब चोरी कर डाली होगी। उनके परिवार को पता चल गया होगा , लेकिन Ki-woo और Ki-jung उस वक्त काफ़ी छोटे रहे होंगे और Mr. Kim ने अपनी wife को तो बताया लेकिन उन्हें अपने पति की काली कमाई से कोई दिक्कत नहीं हुई होगी । कुछ दिन तो मौजमस्ती में बीते लेकिन फ़िर Mr. Kim पकड़े गए होंगे।
Mr. Kim को उनके मालिकों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर देना चाहा होगा ।.... विदेशों की कानून व्यवस्था भारत जैसी रहमदिल तो होती है नहीं कि आपकी चोरी पकड़ी जाए तो भी आपको सिर्फ एक-दो साल की जेल ही मिलेगी लेकिन फ़िर भी मुझे लगता है कि तब Mr.Kim जेल जाने से बच गए होंगे क्योंकि उन्होंने अपने मालिकों के पैर पकड़ लिए , माफी मांगी और समझाने में कामयाब हो गए होंगे कि वो अपने परिवार का एकलौता सहारा हैं और उनका परिवार उनके बिना दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो जाएगा। मुझे लगता है कि Mr. Kim के उस नौकरी में रहते हुए एक से ज्यादा boss रहे होंगे और जिनमें से एक को तो उन पर दया आ ही गई होगी, नौकरी तो खैर जानी ही थी । जेल जाते जाते बाल-बाल बच तो गए Mr. Kim लेकिन अपने बाकी मालिकों के गुस्से की वजह से उन्हें दुबारा पुरानी नौकरी जैसी अच्छी नौकरी नहीं मिल पाई होगी और बाद के सालों में शहर में नौकरियों की इतनी कमी भी हो गई कि बची खुची संभावना भी जाती रही।
होना तो यह चाहिए था कि Mr. Kim को इससे सबक लेना चाहिए था। बाद में Mr. Kim के परिचित जनों को यह लगा भी होगा कि Kim सुधर गए हैं क्योंकि मुझे लगता है कि उसके बाद बीते सालों में अपने घर का खर्च चलाने के लिए दर्जनों छोटी-मोटी नौकरियां की होंगी Mr. Kim ने और कभी कोई ऐसी शिकायत भी नहीं हुई होगी उनके किसी भी नए मालिक को लेकिन जब Mr. Kim ने Mr.Park को मार दिया था और फ़िर जब इस षड़यंत्र का खुलासा हुआ होगा तो उन लोगों की Mr. Kim को लेकर सोच बदल गई होगी जो लोग कब का यह मान चुके थे कि Kim सुधर गए हैं!....
इससे यह तो पता चलता है कि Kim दरअसल सुधर नहीं पाए थे बल्कि दूसरों की दया पर कानून से बच जाने के बाद वो इस बात में यकीन करने लगे थे कि उन्होंने चोरी करने में लापरवाही बरती थी इसीलिए वो पकड़े गए , लेकिन Parasite movie की कहानी यह बताती है कि जुर्म कितनी ही चालबाज़ी से किया जाए , अकेले किया जाए या कईं साथियों की मदद से लेकिन काली कमाई सच्चा सुख नहीं खरीद पाती , हालांकि अपनी दूसरी कोशिश में उन्होंने कोशिश बहुत की ग़लत रास्ते से एक perfect Life बनाने की । ...यहां सोचने लायक यह बात तो है, मेरे कहने का मतलब अगर Mr.Kim को एक सच्चा व्यक्तित्व मान लें तो समझ में आता है कि भगवान क्यों जल्दी से न तो किसी पर दया ही करते हैं और न ही अपना प्यार ही देते हैं? क्योंकि भगवान दया करने से पहले अच्छे से देख लेते हैं कि उनकी दया उसी पर हो जो उसके लायक हो , जो मन से इतना ताकतवर है कि उनकी दया का सही इस्तेमाल कर पाए यानि जिसका मन जीवन के दुःख सह कर इतना ताकतवर हो गया है और जिसने हर स्थिति में अपने मन में अच्छाई को बचाए रखकर भगवान को इसका सबूत भी दिया है।....भगवान कभी हमारी पिछली गलतियां तो याद नहीं रखते लेकिन वो मदद करने से पहले सबकी परीक्षा बिना भेदभाव के एक ही तरह से करते हैं।
To Be continued
Sumit Verma
Post a Comment
Post a Comment