Imdb.com |
Parasite movie blog 3 Page 3
Estimated conclusion About the history of Guen-se
... Mr. Kim भी अपनी प्रायश्चित भरी life से तंग आ चुके थे इसीलिए उन्हें पाप से परहेज़ न रहा । पाप भी एक संक्रामक ज़िद्दी बीमारी ही है और बीमारी हो जाने के बाद अगर किसी को परहेज़ पसंद नहीं आता तो बीमारी तो फिर बढ़ती ही है, वैसे भी बीमार होने की संभावना सबके साथ है; जो भी इंसान स्वस्थ रहते हुए ही परहेज़ को भुलाना शुरू करेगा वो तो एक दिन बीमार पड़ ही जाएगा और कहानी में इसीलिए हालातों ने ऐसा चक्र चलाया Guen-se और उसकी पत्नी Moon-gwang की मदद से कि Mr. Park और Mr. Kim दोनों को ही ज़िन्दगी के exam में fail होने की सजा मिली एक-दूसरे के द्वारा। पर ज़िन्दगी ने किस आधार पर दोनों को fail माना?.... क्योंकि दोनों ही अपने दर्द को तो समझ पाए लेकिन दूसरों के दिल का दर्द नहीं इसीलिए दोनों को ही दिल का दर्द मिला। ...theory based है इस सिद्धांत पर कि दूसरों का दिल दुखाने वालों के खुद के दिल बहुत ही कमज़ोर होते हैं।
फ़िर भी मैं कहना चाहूंगा कि असल जिंदगी में जब हम किसी को पाप करते देखें तो उसकी निन्दा करने के बजाय यह याद रखें कि आगे भी वो इंसान सजा पाने के लिए खुद को तैयार कर रहा है इसीलिए हो सके तो सुरक्षित दूरी से उसे एक इशारा कर दें पर उसकी निन्दा कभी न करें क्योंकि इससे न तो उसे फायदा है और न ही अपने को। और अगर किसी को अपने किए की सजा मिलते हम देखें तब भी उस पर दया भाव ही रखें क्योंकि इससे हमें सोचने का मौका मिलेगा कि अगर हमने अपने कर्म करने में सतर्कता नहीं बरती तो हम भी कल को सजा पाने की कतार में खड़े हो सकते हैं। और यह बात शायद Mr.Guen-se की history को जानने से अच्छे से समझ में आ सकती है ।
Mr.Guen-se ,parasite movie की कहानी में खुफिया तहखाने में बंद रहा करते थे लेकिन कभी आपने सोचा कि वो वहां पहुंचे कैसे होंगे? Parasite movie को देखते हुए इसकी कहानी में कुछ बातें हमें आसानी से समझ में आईं जैसे कि Park family के घर की उस खुफिया तहखाने जैसी जगह में Mr.Guen-se अपनी मर्जी से बंद थे , तभी वो इतने साल तक बंद रह भी पाए , वरना दूसरे की मर्जी से इतने साल तक लगातार एक छोटी अंधेरी सी जगह पर बंद रहने पर कोई भी इंसान बड़ी आसानी से पागल हो जाएगा। Guen-se के पास कैद रहने का एक सशक्त कारण तो था ही जिसका जिक्र Moon-gwang ने Mrs. kim से किया था कि उसका पति Guen-se बाहर की दुनिया में एक भगोड़ा चोर घोषित है इसीलिए उन्हें इस तरह से जीना सीखना पड़ा है, हालांकि मैं नहीं मानता कि Guen-se ने अपनी आजादी के आखरी दिनों में केवल चोरी ही की थी और ऐसा इसीलिए भी हो सकता है क्योंकि मैं एक भारतीय होने के कारण भारत के कानून के मुताबिक चोरी करते पकड़े जाने पर दिए जाने वाले दंड की कल्पना करता हूं जो कि काफी कम है , इसीलिए मैं यह भी सोचता रहा कि सिर्फ़ चोरी की सजा से बचने के लिए कोई ख़ुद को इतने साल तहखाने में नहीं छुपा सकता। लेकिन सच तो यह है कि विदेशी कानून छोटे जुर्मों को भी को अलग से वर्गीकृत नहीं करता या आमतौर पर करना नहीं चाहता , यानि विदेशी कानून छोटे से जूर्म पर भी सख्त सजा देने में विश्वास रखता है। मुझे एक किस्सा पता है जब एक मामूली सी चोरी करने पर एक चोर को 80 साल की कैद की सजा सुना दी गई थी और सजा कम करने की उसकी किसी भी अपील पर ध्यान भी नहीं दिया गया आगे फ़िर कभी । हालांकि कानून द्वारा सजा दिए जाने का यह जो उदाहरण मुझे याद है यह अमरीकी कानून द्वारा किसी चोर को दी हुई सजा का है , मैं यह नहीं जानता हूं कि South Korea में भी ऐसी कड़ी कानून व्यवस्थाएं हैं या नहीं?
लेकिन एक बार के लिए अगर हम मान लें कि South Korea में भी ऐसी ही कड़ी कानून व्यवस्थाएं हैं तो अब इस लिहाज से सोचूं तो Guen-se का कानून की कैद में जाने से बचने के लिए खुद को खुद कैद कर लेने का फैसला कुछ हद तक सही भी लगता है, लेकिन मजबूरी चाहें कितनी ही बड़ी क्यों न हो मगर अकेलापन किसी भी इंसान में पागलपन तो भर ही देता है। Guen-se में भी पागलपन काफी बढ़ा तो था लेकिन वो अपनी प्यार करने वाली पत्नी के साथ से ही ख़ुद को पूरी तरह पागल हो जाने से बचाए रह पाया होगा। ..... वैसे एक बात तो है कि कड़ी कानूनी सजाओं वाली कानून व्यवस्था वाले देशों में भी बढ़ता लालच इंसान से जुर्म करा ही लेता है, यानि ज़रूरत सजाओं को और कड़ा बनाते जाने की नहीं बल्कि इंसान को अपने लालच को संभालना सिखाने की है ताकि बेकाबू लालच के जो-जो भी नुकसान हैं वो हर कोई महसूस करके सही वक्त पर जुर्म करने से खुद को खुद ही रोक ले।
कहानी में हम देखते हैं कि अकेलेपन में अपनी पत्नी और Mr. Park के सहारे से ज़िंदा रहते हुए Guen-se अपनी पत्नी से भी ज्यादा Mr. Park की इज्ज़त करने लगा था , इससे यह तो पता चलता है कि जब Guen-se एक आम आदमी की तरह ज़िन्दगी जिया करता था तो तब वो बहुत ही मेहनती और ईमानदार था क्यूंकि एक मेहनती और ईमानदार इंसान उन सभी को सम्मान ज़रूर देता है जिनके सहारे से उसकी रोज़ी-रोटी चल रही होती है और यह बात तो ज़ाहिर है ही कि न तो Guen-se ने और न ही उसकी पत्नी Moon-gwang ने ही कभी Guen-se के लिए ऐसे भविष्य की कल्पना की होगी क्योंकि अपने ऐसे भविष्य की कल्पना कोई भी इंसान कभी नहीं करता। इसका सीधा सा यह भी मतलब है कि Guen-se बहुत ही मुश्किल वक्त का सामना कर रहा था जब मेहनत और ईमानदारी से ज़िन्दगी ठीक होने की उसकी सारी उम्मीदें टूटती चली गई होंगी और इस निराशा में उसने चोरी या इससे बढ़कर कोई दूसरा जुर्म कर डाला होगा ।
Mr.kim की पत्नी तो Mr. Kim के हर जुर्म में भागीदार बनती रहीं लेकिन Guen-se ने जब जुर्म किया होगा तो अपनी पत्नी Moon से छुपा कर किया होगा क्योंकि Moon अपनी ज़िन्दगी के अंत तक बहुत ही मेहनती, ईमानदार और सेवाभावी थी और उसका एक ही जुर्म था कि उसने अपने पति से सच्चा प्यार किया था इसलिए अपने पति को बचाती और छुपाती भी रही क्योंकि वो अपने पति को इतना तो जानती थी ,Guen-se के पश्चताप पर उसे इतना भरोसा हुआ था कि वो मान पाई थी कि Guen-se दुबारा ऐसी गलती नहीं करेगा और Guen-se ने की भी नहीं। दोनों लगभग एक ही साथ दुनिया से विदा हुए , दोनों कैसे भी करके एक दूसरे का आखिर तक साथ निभा गए और क्योंकि Moon ही Guen-se को पागलपन में जाने से बचाए थी तो Moon के नहीं रहने पर Guen-se भी आक्रामक हुआ लेकिन सिर्फ kim family members पर। यहां पर यह भी कहना होगा कि Moon द्वारा Guen-se को Park family के घर में छुपाना Park family के लिए कुछ हद तक खतरनाक हो सकता था किसी समय Moon के नहीं रहने की स्थिति में पर शायद Moon ने कभी इसके बारे में सोचा ही नहीं होगा।
अब आप मुझे एक बात बताइए कि क्या आपको भी यही लगता है कि Guen-se सिर्फ़ चोरी की सजा से बचने के लिए एक अंधेरी सुरंग जैसी जगह में सालों से छुपा हुआ था जैसा कि उसकी पत्नी का कहना था ? ..... चाहें south korea में भी चोरी जैसे कम खूंखार जुर्म की बहुत तगड़ी सजा ही क्यों न दी जाती हो लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि वो सिर्फ़ चोरी की सजा मिलने का डर नहीं था जिसकी वज़ह से Guen-se और Moon gwang ने अपनी ज़िंदगी को एक कैद के इर्द गिर्द बांध लिया था, क्योंकि Moon तो चाहेगी ही कि उसके पति का कम से कम अतीत उजागर हो लेकिन story में फ़िर भी एक hint है कि Guen-se ने चोरी से ज्यादा ही कुछ किया था , शायद किसी का कत्ल, क्योंकि Mr. Kim भी किसी का कत्ल करने के बाद ही उस कैद में फंस गए थे जिसमें कल तक Guen-se फंसा हुआ था।....Guen-se तो अपनी सजा पूरी कर के गया , पता नहीं वो कितने सालों से फंसा हुआ था वहां? और हम लोग जब parasite movie की कहानी में सभी पात्रों से विदा लेते हैं तो उस वक्त Mr. Kim की कैद बस शुरू हुई होती है और उनके बेटे की नज़रों से भविष्य देखने पर हमें भी महसूस होता है कि ,"यह कैद तो लंबी चलने वाली है!" और ऐसा ही कभी Moon ने अपने पति के लिए महसूस किया होगा, यानि parasite movie की कहानी में इतिहास ने खुद को नए रूप में दोहराया था ।
Post a Comment
Post a Comment