Transformers prime: Facts about Leader of MECH ,whose name was "Silas". Most Curious Character in the story of Transformers prime, who was he? This blog is in Hindi

 

Image source Google 
Deviantart.com


Transformers prime: Facts about Leader of MECH ,whose name was "Silas". Most Curious Character in the story of Transformers prime, who was he? This blog is in Hindi


Transformers prime animated series की कहानी भी Transformers series की असली कहानी पर ही आधारित है , फर्क केवल इतना है कि Transformers prime   यानि जो animated series "Transformers" की script के ऊपर बनाई गई है वो ज्यादा sophisticated है और सच कहूं तो मुझे यह transformers की किसी भी फ़िल्म से ज्यादा पसंद आयी।


 जिन लोगों को नहीं पता है Transformers series की कहानी के बारे में उनके लिए मैं बता दूं कि  Transformers prime में भी मूल कहानी वही है जो Transformers की फिल्मों में है जिसके मुताबिक साईबाट्रोन नाम का एक ग्रह है जो हमारी पृथ्वी से बहुत ज्यादा दूरी पर है ।इस ग्रह पर विशालकाय मशीनी जीव पनपते हैं जो हर प्रकार से इंसानों जैसे हैं क्यूंकि मशीन होने के बाद भी उनमें भावनाएं है और हम जानते हैं कि जहां भी जीवों में भावनाएं होंगी वहां प्यार भी होगा और लड़ाई भी होगी।



मुख्यता साईबाट्रोन के वासी दो श्रेणियों में रखे जा सकते हैं : पहले वो होते हैं जो ज़मीन से जुड़ कर रहने में विश्वास रखते हैं यानि वो जो ज़मीन पर चलने वाले वाहनों जैसे कार या ट्रक आदि का रूप ले सकते हैं जिन्हें "Autobots" कहा गया और दूसरे वो होते हैं जो ज़मीन से जुड़ कर रहने में विश्वास नहीं रखते हैं यानि वो जो हवा में उड़ने वाले वाहनों का रूप लेते हैं, इन्हें "Decepticons" कहा गया  ।




 ....जो ज़मीन से जुड़ कर रहने वाला होगा वो हमेशा ही बहुत उदार स्वभाव का होगा इसीलिए ज्यादातर सभी Autobots बहुत ही नम्र स्वभाव के होते हैं ,और जो ज्यादा ही हवा में उड़ने वाला होगा वो हमेशा ही बहुत रूखे स्वभाव का होगा इसीलिए ज्यादातर सभी Decepticons बहुत ही उग्र स्वभाव वाले होते हैं । यह सच्चाई इंसानों के लिए भी उसी तरह सत्य है  , Transformers की कहानी भले ही कल्पना हो लेकिन बनी तो यह सच्चे आधार पर ही है।


बाद में उग्र स्वभाव वाले Decepticons ने मानना शुरू कर दिया था कि Autobots के रहते Desepticons को समाज में वो सम्मान नहीं मिलेगा जिसके वो लायक हैं, और यह विचार सभी Decepticons के मन में बैठाने वाला  "Megatron" नाम का एक ताकतवर Decepticon था जो पुराने जमाने में Autobots के नेता "Optimus" का जानी दोस्त था लेकिन दिल में नफरत भर जाने के बाद Megatron अब Optimus को जानी दुश्मन मानने लगा था।


Image source google 
netflix.com

जब Megatron की वजह से साईबाट्रोन पर युद्ध हुआ तो Autobots को Optimus ने ही संगठित रखा था Megatron और उसकी फौज के विरूद्ध । Decepticons इस युद्ध से ग्रह को हो रहे नुकसान की फिक्र किए बिना लड़ रहे थे जबकि Autobots युद्ध के साथ साथ ग्रह को बचाने की भी कोशिश कर रहे थे । Autobots का युद्ध का तरीका ही अच्छा था क्यूंकि जब भी युद्ध होते हैं निर्दोष Mother Nature को इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ता है चाहें युद्ध दो इंसानी प्रजातियों के बीच हो या दो परग्रही प्रजातियों के बीच ।


  Autobots को इस युद्ध से ग्रह को हो रहे नुकसान की बहुत फिक्र थी लेकिन Autobots अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद भी न तो साईबाट्रोन को ज़बरदस्त नुकसान से बचा सके और न  युद्ध ही जीत सके लेकिन इतना तो मैं मानता हूं कि Optimus और उनके साथियों की कोशिशें न होती तो साईबाट्रोन एक धमाके में उड़ गया होता ।


Image source Google
wallpapercave.com



साईबाट्रोन की वो जंग Autobots की हार के साथ ही खत्म हुई थी लेकिन जीत का जश्न तो Decepticons भी नहीं मना सके क्योंकि ग्रह की दशा बहुत बुरी थी जब जंग रुकी । Megatron के कारण साईबाट्रोन ग्रह तबाह हुआ था लेकिन जीत के बाद Megatron की ही वजह से Decepticons यह मानने लगे कि ,"इस तबाही के ज़िम्मेदार Autobots हैं" तो इसी वजह से जीतने के बाद भी Decepticons ने साईबाट्रोन की हालत ठीक करने के लिए कुछ भी नहीं किया बल्कि वो Autobots का पीछा करते रहे उन्हें पूरी तरह से खत्म कर देने के लिए। लेकिन Autobots कहां चले गए थे?


Autobots समझ गए थे कि अब वो साईबाट्रोन पर नहीं रह पाएंगे तो Autobots भाग कर पृथ्वी पर आ गए थे । Transformers की फ़िल्म की कहानी में मनुष्य कभी Autobots का साथ देते दिखते हैं तो कभी उनका शिकार करते दिखते हैं लेकिन Transformers prime series में मनुष्य शुरुआत से ही Autobots का पूरी तरह साथ देते दिखे हालांकि  साईबाट्रोन से आए इन जीवों के पृथ्वी पर रहने और जीने के संघर्ष के दौरान कुछ मनुष्य ऐसे भी थे जो Autobots और Decepticons दोनों के लिए ही खतरा थे जैसे कि "MECH" और उनका मुखिया "Silas" 


 

image sort by Google
tumbler.com

पृथ्वी की ज़मीन पर रहने के दौरान Autobots  और पृथ्वी के Orbit में अपने जहाज के ज़रिए मंडराते रहने के दौरान Decepticons के बीच अब भी कई लड़ाइयां हुई और MECH नाम के वो लोग Autobots और Decepticons के बीच चल रही लड़ाइयों का फायदा उठाते रहे और साईबाट्रोन के जीवों की Biology के बारे में आपने ज्ञान विज्ञान को बढ़ाते रहे थे ; इसमें वो इतना आगे बढ़ गए थे कि उन्होंने साईबाट्रोन जीवों के जैसे ही ताकतवर robots भी बनाने शुरू कर दिए थे जिन्हें इंसान control कर सकता था और "Starscream" नाम के एक Decepticon ने ही Megatron को धोखा देकर MECH की मदद भी की थी (और इस मदद के बदले Silas से धोखा भी खाया था) लेकिन Transformers prime की कहानी में आगे दिखा कि MECH को यह अध्ययन रास नहीं आया और जल्दी ही ज्यादातर MECH मारे जा चुके थे ; कईयों को तो साइलस ने ही मार दिया था क्यूंकि वो एक इंसान होकर भी एक Decepticon बनना चाहता था । Megatron ने साइलस को इसके लिए एक मौका ज़रूर दिया लेकिन जब साइलस नाकाम हो गया तो Megatron ने उसे कैद करके उस पर दर्दनाक experiments करवाने शुरू कर दिए थे।
image sort by Google
Youtube.com


To be continued


Transformers prime: Facts about Leader of MECH ,whose name was "Silas". Most Curious Character in the story of Transformers prime, who was he? This blog is in Hindi

Post a Comment