Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.shortlist.com

 Flash back में जाएं तो यार कुछ movies तो ऐसी होती ही हैं जिन्हें हम चाह कर भी भूल नहीं पाते हैं और यह movies हमारी यादों में इस कदर बस जाती है कि यह  बन जाती है Evergreen, भले यह movies हो कितनी भी पुरानी । तो चलते हैं फ्लैशबैक में और बात करते हैं ऐसी पांच मूवी से जुड़े interesting facts के बारे में, तो पहले ही बता दूं कि आपने इन movies को अपने जीवन में एक दो नहीं बल्कि 10 -12 बार तो जरूर देखा ही होगा । Movies तो देख ली अब interesting facts भी सुन लो । तो बढ़ते हैं आगे

नंबर 5

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | deadline.com

नंबर 5 की शुरुआत करते हैं 90 के दशक की इस मूवी के साथ जिसका नाम है "The Matrix" जो आई थी साल 1999 में । इस मूवी की जान है Keanu Reeves और मेट्रिक्स ऐसी सीरीज रही है जिसमें Keanu sir ने काम बढ़िया किया था वरना Keanu Sir की बाकी दूसरी movies कुछ हिलडुल ही रही थीं ।


Interesting fact

 तो इस मूवी में शुरू का जो एक्शन seen रहा था उस एक seen को तैयार करने में करीब 6 महीने की ट्रेनिंग लगी थी और 4 दिन के शूट के बाद वह सीन तैयार हुआ था तो मूवी की स्टार Carrie-Anne Moss जिन्होंने किरदार निभाया था Trinity का ,


Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.techspot.com

इन्होंने एक सीन के दौरान अपने टखने को मोड़ लिया था जिससे उन्हें थोड़ी injury तो हो गई थी मगर उन्होंने मूवी के पूरे seens की shooting के दौरान यह बात किसी को नहीं बताई थी।  एक बंदा जिसके बिना यह मूवी अधूरी ही रह जाती  वह था "Neo" ,क्या आप विश्वास करेंगे कि Neo के किरदार को निभाने के लिए Sir Will Smith से भी पूछा गया था ?

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | futurism.com

नहीं विश्वास होता न, मगर सच यही है । दरअसल Will उस समय एक दूसरी मूवी को टाइम दे रहे थे जिसका नाम था "Wild Wild West" और बाद में Will Smith ने अपने एक interview में यह भी कहा कि उन्हें कोई guilt नहीं है कि वो इस मूवी को नहीं कर पाए और Will ने उस समय की अपनी acting को लेकर यह भी बताया कि उस वक़्त उनकी

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | ew.com

acting में उतनी maturity नहीं थी कि वह Neo का किरदार निभा पाते और उन्होंने Keanu Reeves की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वह Keanu की तरह उस रोल को निभा भी नहीं पाते।


तो बात करें इस मूवी के Sequel के बारे में तो Matrix के बाद "Matrix Reloaded" और "Matrix Revolutions" दोनों ही फिल्में साल 2003 में आई थीं । करीब 20 साल के बाद मूवी का चौथा part आपको देखने को मिलेगा साल 2022 में


Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | financerewind.com

और मूवी के अंदर बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा भी दिखने वाली है। अब यह समझ नहीं आ रहा कि प्रियंका हॉलीवुड की है या बॉलीवुड की ? तो यार इतने सालों बाद movie के चौथे Part को क्या जनता अपना प्यार दे पाएगी? यह तो movie की रिलीज के बाद ही पता चलेगा!


नंबर 4

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.cnet.com

नंबर चार पर आ चुकी है यह movie जिसका नाम है "Avatar" जो आई थी साल 2008 में । तो यार movie हमें ले जाती है एक अलग ही दुनिया में और movie को देखकर  लगता है मानो जैसे हम भी उस alien planet पर successfully जाकर बिना मरे वापस लौट आए हो ,movie अगर इतनी powerful है तो इसका पूरा क्रेडिट जाता है one and only हमारे अपने जाने माने 


Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | screenrant.com

 Sir James Cameron  को,  Sir जी  का उनकी इस movie को लेकर प्लान यह था कि वह Avatar movie को साल 1999 तक रिलीज कर देंगे मगर मूवी के अंदर जो कमाल के visual effects हमने देखे थे उसमें हद से ज्यादा खर्चा हो जाता 1999 के टाइम, क्योंकि तब movie का बजट बैठ रहा था करीब 400 मिलियन डॉलर का और कोई भी स्टूडियो Sir Camaron के लिए इतना ज्यादा फंड लगाने को तैयार नहीं था क्योंकि यह थोड़ा risky भी हो सकता था। तो मूवी करीब 8 साल के लिए pending status में चली गई थी। बाद में सही वक़्त आने पर जब movie पर काम शुरू हुआ तो पूरी मूवी के प्रोडक्शन में करीब 4 साल का समय लगा ।  


Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | wallpaperswide.com


मूवी का main किरदार Jake sully है जिसे निभाया Sam Worthington ने, लेकिन क्या आपको पता है कि स्टूडियो की first choice  Sam Worthington नहीं थे? है न shocking! दरअसल स्टूडियो ने Jake के किरदार के लिए Mark Wattney को, सॉरी मेरे कहने का मतलब था Matt Damon और फिर Jake gyllenhaal को चुना था यानि Jake के किरदार के लिए Jake को ही चुना जाने वाला था मगर अपने कैमरून सर को यह गवारा नहीं था। Sir कैमरून के मुताबिक

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.hdwallpapers.in

Jake का किरदार निभाने वाला actor ज्यादा famous नहीं होना चाहिए ! Camaron Sir की सोच भी एक अलग ही level पर घूमती है । वैसे Avatar जैसा बड़ा प्रोजेक्ट मिलना Sam Worthington के लिए game Changer moment ही रहा होगा और Sam Worthington ने इसे इतना अच्छा निभाया कि "Avatar" दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है और पहले नंबर पर अभी तो अपने Avengers चल रहे हैं। अगर बात करें अवतार के Sequel की यानी पार्ट 2 की तो शायद साल 2021 में हमें देखने को मिल सकता है वैसे काफी ज्यादा लंबा टाइम लग गया अवतार के सीक्वल को जबकि Avatar  की कामयाबी के तुरंत बाद इसके sequel

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.cinemablend.com

की घोषणा कर दी गई थी लेकिन इसके sequel को आने में 12 -13 साल तो लग ही गए हैं ।.... अगर आप Google करोगे कि हॉलीवुड की सबसे ज्यादा बजट की मूवी कौन सी है? तो नाम निकल कर सामने आता है "pirates of the carabian on stranger tides" जिसका बजट था करीब साढ़े 400 मिलियन डॉलर के आसपास का लेकिन कैमरून सर यह रिकॉर्ड भी अपने नाम करने वाले हैं क्योंकि जहां तक बात है Avatar 2 के बजट की तो वो एक billion-dollar होने वाला है और सुनने में आ रहा है कि Avatar 2 और Avatar 3 के बाद कैमरून Sir सन्यास पर चले जाएंगे।


नंबर 3


Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | blisssaigon.com
नंबर 3 पर चलते हैं सपनों की दुनिया में इस मूवी के साथ जिसका नाम है "Inception" जो आई थी साल 2010 में और यह एक ऐसी movie है जो एक बार देखने के बाद कुछ लोगों के तो समझ में ही नहीं आती । Movie दिमाग की काफी ज्यादा अच्छी तरीके से कसरत करवा देती है। तो बात यह है कि movie के writer, Director और producer Sir Christopher Nolan ने मूवी का plot काफी secret रखा था। Movie की रिलीज से पहले उन्होंने मूवी का plot sci fi और thriller बताया था,

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.indiewire.com

अब ऐसा क्यों हुआ और उन्होंने ऐसा क्यों किया ?यह तो मुझे नहीं पता क्योंकि यह movie केवल sci fi या केवल thriller नहीं थी बल्कि यह movie दोनों ही थी , वैसे भी sci fi और thriller दोनों की आपस में दोस्ती रहती ही है ,कभी भी दोनों एक दूसरे से पूरी तरह अलग नहीं रहते; जहां इन दोनों में से एक भी होगा दूसरा भी कुछ हद तक मौजूद होगा ही होगा। तो जब Sir Nolan ने movie को sci fi और thriller बताया तो उन्होंने कुछ नया नहीं कहा था बस पुराने से fact को नए तरीके से कहा था।.... मूवी के अंदर एक किरदार था "Saito" नाम का

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | screenrant.com

और इसे निभाया था ken Watanabe ने । Movie के दोनों ही producers ने ken को चुना था इस रोल के लिए । Ken ने "Batman Wings" movie में काम किया था लेकिन उन्होंने ज्यादा screenplay नहीं किए थे तो उन्हें experience भी थोड़ा कम था लेकिन फिर भी Christopher Nolan ने Saito के किरदार के लिए Ken को ही चुना । 
Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.hindustantimes.com

मूवी का दुखद fact यही है कि इस मूवी के साथ एक मशहूर अभिनेत्री का नाम जुड़ते जुड़ते रह गया और वो मशहूर अभिनेत्री थीं अपनी kate Winslet ; kate ने इस रोल को यह कहते हुए ठुकराया कि यह रोल उनकी personality को सूट नहीं करेगा । 

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google |movieweb.com

IMDB पर मूवी की अच्छी रेटिंग हर Hollywood मूवी के लिए बहुत मायने रखती है और Christopher Nolan की 8 बेहतरीन फिल्मों में से यह छठी film रही थी जिसे IMDB पर काफी अच्छी रेटिंग मिली । तो मूवी जबरदस्त रही थी और 160 मिलियन डॉलर के बजट पर बनी इस मूवी ने करीब 850 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था।


नंबर दो

नंबर दो पर आ चुकी है DC की यह movie जिसका नाम है "The Dark knight" जो आई थी साल 2008 में और यह ऐसी पहली comic book movie रही थी जिसने Box office पर एक बिलियन डॉलर का बिजनेस किया था । और हां, यह पहली Batman movie रही होगी जिसमें लोगों ने Batman से ज्यादा Joker को अपना प्यार दिया था।... Joker का किरदार निभाया था Heath ledger ने। तो यार Joker का किरदार काफी funny भी लगता है और काफी सीरियस भी लगता है ।


Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | indianexpress.com

डार्क नाइट मूवी में Alfred का किरदार निभाने वाले Michael Caine ने Heath की तारीफ करते हुए कहा कि साल 1989 में  जो बैटमैन मूवी आई थी उसमें Joker का किरदार निभाया था Jack Nicholson  ने,  Caine ने कहा कि Jack Nicholson ने Joker के किरदार को निभाया तो अच्छे से था लेकिन वह Joker की एक side को ही लोगों को सही से दिखाने में कामयाब हो पाए थे मगर Heath ने Joker को एक अलग ही level पर पहुंचा दिया ।
Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.empireonline.com

 Caine ने यह भी बताया कि एक seen में जब Alfred और Jokar एक साथ होते हैं और उस seen में Heath ledger जब अपने Dialogues  बोल रहे थे तो Heath ledger की acting में Caine इतना ज्यादा खो गए थे कि वह अपने खुद के Dialogues ही भूल गए । वैसे यार, Heath ledger अपने रोल को लेकर कुछ ज्यादा ही सीरियस भी थे तभी तो वह कई हफ्ते तक एक Motel में बंद रहे अकेले पूरी दुनिया से नाता तोड़ के क्यूंकि इस दौरान वो जोकर के रूप में अपने रोल को गहराई तक महसूस किया करते थे,

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.cinemablend.com

अब समझ में आया कि Joker का किरदार इतना अच्छी तरह उभर कर क्यों आया ।  movie की रिलीज से पहले ही सबको गमगीन करते हुए जनवरी 2008 में Heath ledger ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया यानि सच्चाई तो यही है कि उनके Jokar वाले रूप को मिला लोगों का प्यार वास्तव में उन्हें मिल ही नहीं पाया , ज़िन्दगी भी अजीब होती है ,जब सब सही हो रहा होता है तभी कुछ ऐसा होता है और हम सोचने लग जाते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है? पर यार यही है ज़िन्दगी!.... बहरहाल Heath ledger की मौत का कारण उनका ज्यादा नींद की गोलियां खाना बताया गया। उनकी मौत के बाद Warner Bros ने घोषणा की थी कि

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.eonline.com

"Heath ledger ने "The Dark knight" मूवी के अंदर अपने रोल को निभा लिया है" पर यार इस message में थोड़ी खुशी और ढेर सारा गम था उन अनगिनत दर्शकों के लिए जो Heath की acting के कायल हो गए थे । कई अफवाहें भी उड़ी थी उनकी मौत को लेकर जैसे कि एक अफवाह के मुताबिक Joker का रोल अच्छे से निभाने के लिए Heath ने ज्यादा प्रेशर ले लिया था जिससे उनकी मौत हो गई, ऐसा बताया गया, लेकिन उनकी फैमिली ने इसे नकारते हुए यह कहा कि Heath मूवी में अपने रोल के साथ बहुत खुश थे और जो उनके साथ हुआ वह केवल एक हादसा था क्योंकि Heath के साथ एक तगड़ी दिक्कत थी कि उन्हें

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | people.com

Insomnia की बीमारी थी जिससे उन्हें नींद मुश्किल से ही आ पाती थी जिस वजह से वह अक्सर नींद की गोलियां खाते रहते थे और फिर एक दिन नींद की इन्हीं गोलियों के बुरे असर से Heath को इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ गया।... Chadwick Boseman और Heath ledger दोनों ही की ज़िन्दगी की कहानी से एक बात तो सीखने मिलती है कि," इस दुनिया में वाकई सबको सबकुछ नहीं मिलता।"  .... Heath भले ही हमारे बीच न हो लेकिन The Dark knight मूवी के अंदर Joker के रोल को निभा कर वह अमर हो चुके हैं।


नंबर 1

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.telegraph.co.uk

नंबर एक पर आ चुकी है दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली movies में से एक जिसका नाम है "Titanic", मूवी आई थी साल 1997 में और मूवी को लगभग 23 साल बीत गए हैं मगर यार फिर भी मूवी का स्वाद फीका पड़ने को तैयार ही नहीं है। तो अगर मैं मूवी के Oscars विस्तार से गिनाने बैठूंगा तो अभी blog का यह part 4 passage का है ,इसको 8 passage का करना पड़ जायेगा ।

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.abc.net.au

फिर भी हल्के में कहूं तो मूवी के बेहतरीन music के लिए इसे Oscar मिला , Best Director और Best Art Direction के लिए भी movie को Oscar मिला । Movie की छोटी बड़ी सब unique उपलब्धियों को सम्मान दिया गया और  कुल मिलाकर movie को 11सौ12 ऑस्कर मिल गए ,Titanic movie की कमाई का रिकॉर्ड भले ही तोड़ दिया जाए लेकिन Oscars का Titanic का बनाया record तोड़ पाना कोई हलवा नहीं है। Rose का किरदार Titanic movie की आधी जान है और जान है तो जहान है लेकिन यह किरदार केवल kate Winslet ने तो नहीं निभाया था!

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood moviesb
image source Google | www.pinterest.com

इन आंटी जी ने भी movie में यह किरदार निभाया था जिनका नाम है "Gloria Stuart". Gloria  आंटी और kate Winslet दोनों एक ही रोल के लिए nominate भी हुए थे ऑस्कर के लिए । और हां, Gloria आंटी सभी कलाकारों में इकलौती थी जो तब भी थीं जब असली टाइटेनिक डूबा था , तब Gloria आंटी की age रही थी 2 साल की । Gloria आंटी nominate हुई थीं best supporting actress के लिए मगर बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह Oscar "Kim Basinger" ने जीत लिया।

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.vudu.com

 Jack के रोल के लिए Leonardo DiCaprio Sir के साथ साथ कई सारे options थे Sir James Cameron के पास जिनमें नाम आता है Tom cruise का, Bred Pitt का, Jeremy Sisto का और Jake Gyllenhaal का भी। Jeremy Sisto और kate Winslet दोनों ने एक साथ स्क्रीन टेस्ट भी किया था मगर result tasteless रहा तो आखिरकार Jack का किरदार

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.closerweekly.com

Leo Sir ने ही निभाया । Jack का किरदार Leo Sir से अच्छा शायद ही कोई निभा पाता। कैमरून Sir ने Leonardo Sir की टांग खींचते हुए यह भी बताया था कि Leonardo Sir  शूटिंग के दौरान काफी परेशान करते थे crew members को ठंडे पानी से होने वाली परेशानी को लेकर ;  Leonardo बिल्कुल ऐसे करते थे जैसे कोई बिल्ली हो जो हमेशा पानी से भागती हो, तो यार इस दुविधा को दूर किया था ग्रुप members ने। बड़ी ही मेहनत के साथ crew के सदस्य बार-बार Leo Sir के ऊपर गर्म पानी डालते रहे थे । 

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.express.co.uk

पहले Rose के रोल को लेकर यह माना जा रहा था कि Rose का किरदार हॉलीवुड की मशहूर singer Madonna निभा सकती हैं और Madonna के साथ-साथ Nicole Kidman, Jodie foster, Gwyneth Paltrow, Angelina Jolie, Charlize Theron भी इस लिस्ट में शामिल थीं मगर विजेता तो अपनी

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.pinterest.com

Kate Winslet ही रहीं। ...kate ने जब मूवी की script पढ़ी थी तो वह काफी ज्यादा भावुक हो गई थीं और उस वक्त वो Rose के रोल के लिए select भी नहीं हुई थीं लेकिन script पढ़ने के बाद वो यह समझ गईं थीं कि यह रोल उन्हीं के लिए ही बना है तो उन्होंने कैमरून Sir को कई दफा फोन कर दिया इस रोल को पाने के लिए और अब तो हम भी मानते हैं कि यह रोल वाकई में Kate के लिए ही बना था। 

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google | www.crfashionbook.com

Movie के अंदर Rose और Jack की chemistry की बात करें तो यह outstanding से भी ऊपर रही थी और movie के अंदर का वो सीन जिसमें kate full nude होती हैं और उन्होंने बस एक चीज को पहन के रखा होता है जिसका नाम है Heart of the Ocean . उसके बाद उस सीन में दिखता है अपना Jack यानी Leonardo Sir जो बहुत ही जबरदस्त sketch को draw करते हुए नजर आते हैं,

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies
image source Google |www.sartle.com

लेकिन क्या आपको पता है ,kate Winslet का यह sketch Leo Sir ने नहीं बल्कि Sir James Cameron ने draw किया था? यह सुनकर तो मेरे पैरों तले भी जमीन खिसक गई थी पर एक सवाल है कि movie के बाद उस original sketch का क्या हुआ?... इस सवाल का जवाब है कि उसे साल 2011 के एक auction में sell कर दिया गया और उसकी सबसे ऊंची बोली लगी $16000 की। ... देखो यार , ऐसा हो सकता है कि जो मार धाड़ वाली sci fi movies आज हमें इतनी पसंद हैं सौ, डेढ़ सौ साल बाद उन्हें कोई याद भी न रखे लेकिन Titanic ऐसी मूवी नहीं है ! आज से हजारों साल बाद भी Titanic movie को याद रखा जायेगा और enjoy किया जाएगा यानि Titanic movie को बनाकर James Cameron Sir ,Jack  का किरदार निभाकर Leonardo DiCaprio Sir और Rose का किरदार निभाकर Kate Winslet Mam वाकई अमर हो गए हैं।


तो यार पुरानी यादों को ताजा करने में लगता है मैं कामयाब हो गया और आज का blog पढ़कर आपको कैसा लगा? कमेंट में थोड़ा सा बता देना तो मिलते हैं अगले block में ,I mean to say अगले blog में, तब तक के लिए नमस्कार


📌 Top 5 Hollywood movies interesting facts

📌 Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies 

📌 Some interesting things related to Titanic movie 

📌 Five Hollywood movies that have been made Evergreen

📌 Interesting facts Hollywood movies

📌 Interesting facts Hollywood movies hindi

📌 Interesting facts in movies in hindi

📌 Interesting facts in hollywood movies

📌 interesting facts in movies 

_____

Top 5 Hollywood movies interesting facts Interesting facts related to Top Five Hollywood Movies Some interesting things related to Titanic movie Five Hollywood movies that have been made Evergreen Interesting facts Hollywood movies

Post a Comment