There we have seen in the movie Snowpiercer, lowest growth rate of hair growth into the passengers of last carriage of Wilford train, why so ?
- Interesting facts about the movie " Snowpiercer" which's story written down by Bong Joon-ho .
- How was all start in the Wilford train?
This blog is in Hindi
Snowpiercer फिल्म यूं तो बहुत अच्छी है ,story भी दमदार है पर इस फिल्म की कहानी बहुत पेचीदा भी है और ध्यान से देखने पर यह मन में बहुत से सवाल उठाने लगती है । फिल्म की कहानी के मुताबिक पूरी दुनिया में हिम युग लौट आया है और बस एक ट्रेन है जो हिमयुग की शुरुआत के बाद तक भी चलती रहती है और अपनी पटरियों पर दौड़ते हुए पूरी दुनिया का चक्कर लगाती रहती है और ट्रेन के लोग तीन भागों में बंटे हुए दिखते हैं कहानी में (1) ट्रेन के ड्राइवर मिस्टर Wilfordऔर उनके सहायक, जो ज्यादातर पूरी फिल्म में नहीं दिखे (2) ट्रेन की आगे की बोगियों में रहने वाले अमीर लोग जिनकी सारी ज़रूरतें पूरी होती रहती हैं और बहुत बढ़िया खाने और रहने को मिलता रहता है और आखिर में (3) ट्रेन की आखरी बोगी में रहने वाले लोग जिनकी कोई भी ज़रूरत पूरी नहीं की जाती और खाने के नाम पर प्रोटीन बार के रूप में कीड़े मकोड़ों को पीस कर उन्हें खिलाया जा रहा होता है।
अजीब बात है कि ट्रेन की high class यानि आगे की बोगियों में रहने वाले लोगों को सारी सुविधाएं दी जा रहीं थीं: उन्हें बढ़िया खाने को मिलता था,उन्हें अच्छे से नहाने को मिलता था और इसीलिए हम समझ सकते हैं कि उन्हें बढ़िया तरीके से नाई से बाल कटवाने का मौका भी मिलता होगा लेकिन ट्रेन की आखरी बोगी के उन मुसाफिरों को तो कोई भी ऐसी सुविधा नहीं दी जाती होगी ; खाने के नाम पर भी जब उन्हें केवल कीड़े मकोड़ों को पीस कर बनाई टिकिया और पीना का पानी ही दिया जाता था तो मुझे नही लगता कि 18 साल में कभी भी आखरी बोगी में रहने वाले मुसाफिरों के बाल कटवाने की कोशिश हुई होगी ,तो भी कहानी में एक seen होता है जब Curtis ने अपनी टोपी उतारी तो हमने देखा कि उसके बाल छोटे थे ।
Curtis के बाल देखकर लगता था जैसे उसने कुछ समय पहले ही बाल कटवाएं हों,जैसे कि हाल ही में उसने किसी नाई से अपने बालों को बहुत छोटा करवाया हो। अब अगर इस तथ्य के भी केंद्र में हम जाएं तो बहुत पेचीदा पेचीदा कारण हो सकते हैं इस छोटी सी बात के पीछे कि," क्यूं ट्रेन की lower class की बोगी में सफर कर रहे उन यात्रियों के बाल नहीं बढ़े या कम बढ़े थे ?"
अगर कायदे से सोचा जाए तो आखरी बोगी के यात्री जिन हालातों में सफर कर रहे थे उन यात्रियों में से हर एक की ज़मीन को छूती दाढ़ी-मूंछ उग आनी चाहिए थी और औरतों के बालों की जटाएं बना जानी चाहिए थीं। ....ऐसा भी नहीं हो सकता कि आखरी बोगी के उन गरीब मुसाफिरों के पास कोई कैंची वगैरह हो जिससे वो अपने बाल काटते रहे हों क्योंकि वो अक्सर बगावत कर देते थे इसीलिए high class वाले लोग lower class वाले उन लोगों के पास कोई कैंची रहने दे ही नहीं सकते थे ।
16 साल पहले यानि जब Wilford train को चलते हुए सिर्फ एक साल ही बीता था तो तब पहली बगावत हुई थी। पहली बगावत होने के बाद high class के लोगों का ध्यान इस बात पर गया होगा कि lower class के लोगों के पास शायद कोई धारदार हथियार या औजार ज़रुर है जिससे वो अपने बाल काटते रहे हैं जिससे आखरी बोगी में सब मुसाफिरों के बाल नहीं बढ़ रहे हैं। तब पहली बार high class द्वारा lower class को टॉर्चर किया गया था ; जो छोटे मोटे एक दो चाकू थे भी उनके पास वो भी छीन लिए गए ,उसके बाद high class ने lower class को सदा हीन दृष्टि से ही देखा ।इससे पहले आखरी बोगी के यात्रियों में से कइयों को बहुत उम्मीद थी कि high class में कोई तो ऐसा होगा जो उनके लिए हालातों को आसान बनाएगा लेकिन high class द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद lower class के यात्रियों ने आगे वाली बोगी के यात्रियों को खतरे के तौर पर देखना शुरू कर दिया होगा वो भी सब ने।
आखरी बोगी के वो यात्री जो बगावत करके ट्रेन से भाग निकले और ठंड का शिकार होकर मारे गए उन विद्रोहियों की कुर्बानी बेकार नहीं गई थी ; वो समझ चुके थे कि आगे वाले लोग उन्हें कभी भी सम्मान नहीं देने वाले हैं और बगावत करके ट्रेन से भाग कर उन्होंने यह सच्चाई सब के सामने ला दी। मुझे लगता है कि उस वक़्त Curtis पहली बोगी का मुसाफिर हुआ करता था यानि वो अमीरों वाले section से आखरी बोगी में चला आया और Curtis की यह यात्रा काफ़ी अलग रही होगी।
जब पहली बोगी के मुसाफिरों में से कुछ ने बगावत की तो पहली बार Curtis को पता चला कि आखरी बोगी में लोग इस हालत में रह रहे हैं कि परेशान होकर विद्रोह कर रहे हैं ,Curtis ने पूरी सच्चाई का पता लगाया । सच्चाई जानकर Curtis को दुःख हुआ ; उसे लगा जैसे एक साल तक आखरी बोगी के यात्रियों के दर्द के लिए वो भी ज़िम्मेदार है । Curtis ने आखरी बोगी के मुसाफिरों के हक के लिए आवाज उठाने की कोशिश की होगी और नतीजा यह हुआ कि उसे भी high class से उठाकर आखरी बोगी में फेंक दिया गया लेकिन Curtis दुःखी नहीं हुआ बल्कि उसने भूलने का फैसला किया कि वो कभी high class का मुसाफिर रहा था।
To be continued....
Post a Comment
Post a Comment