History of Bennykiss joker : A wandering Ghost
अपनी पिछली ज़िन्दगी में Bennykiss, मार्क लमौल नाम का व्यक्ति था ,और जोकर के रूप में "Bennykiss" उसका पूरा नाम भी नही था । मार्क का जन्म अमेरिका में Dallas, Texas में सन 1914 में हुआ था। उसके पिता Will lamol एक किसान थे जिनकी मार्क की मां यानि अपनी पत्नी जूलिया से नहीं बनती थी।मार्क सिर्फ 5साल का था जब जूलिया घर छोड़कर चली गई थी और जूलिया ने दूसरी शादी नही की ,वो लौटी भी लेकिन इसके लिए उसे 21साल का वक़्त लगा।यानि जब जूलिया दुबारा घर वापस लौटी तब तक मार्क 27 साल का हो चुका था ,और तो और 2साल पहले यानि अपनी उम्र के 25 वें साल में मार्क की शादी भी हो चुकी थी।मार्क की पत्नी का नाम डैफनी था। मार्क का gardening का business था। अपनी शादी के वक़्त मार्क ने काफी कोशिश की थी,उसने सच्चे दिल से चाहा था कि उसकी मां जूलिया उसकी शादी में ज़रूर शामिल हों लेकिन मार्क की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई । अब मार्क को उम्मीद भी कम हो चली थी कि वो कभी अपने पूरे परिवार का साथ पा सकेगा और मार्क के ऐसा महसूस करने का काफी बड़ा कारण थी मार्क की पत्नी डैफनी ।शायद लमौल खानदान में यह एक परम्परा सी थी कि हर नई शादी के लिए मुश्किलों भरा वक़्त बहुत जल्दी आ जाएगा , रिश्तों में दरारों का उसको सामना करना पड़ेगा।मार्क की भी अपनी पत्नी डैफनी के साथ नई शादी शुदा ज़िन्दगी कुछ खास नही चल रही थी। यानि प्यार के एहसास के लिए अब भी तरस रहा था मार्क पर मार्क की ज़िन्दगी में आखिरकार खुशी लौटी क्यूंकि उसकी मां जूलिया अब लौट आई थीं।..... कमाल है कि Will को माफ करने में उन्हें पूरे 21साल लग गए थे।अजीब है जो कुछ लोगों के मन छोटी बातों को इस कदर बड़ा बना देते हैं जिसका कि जवाब नहीं! बहरहाल मार्क की ज़िन्दगी में खुशी तो लौटी थी।अपनी ज़िन्दगी का 27 वां जन्मदिन मार्क को हमेशा याद रहने वाला था जो उसने अपने पूरे परिवार के साथ मनाया था।खुशी की एक और बात भी थी और वो यह कि डैफनी गर्भवती थी यानि मार्क जल्दी ही पिता बनने जा रहा था ,इस खुशी के एहसास ने मार्क और डैफनी के रिश्ते में आई दरारों को फिलहाल तो भर दिया था। जल्दी ही एक प्यारी बच्ची का जन्म हुआ ।उसका नाम "मार्था" रखा गया।फिलहाल तो मार्क के जीवन में हर ओर से प्यार बरस रहा था लेकिन क्या समय ऐसा ही रहने वाला था?....
कहते हैं कि दुनिया में मिलने वाली हर खुशी हमेशा अधूरी रहती है क्यूंकि दुनिया से जितनी खुशी मिलती है उतना ही बाद में दुख भी उठाना पड़ता है और मार्क को आगे ज़िन्दगी यह बताने जा रही थी कि इसका बहुत बड़ा कारण यह भी है कि मुसीबतें जब आती हैं तो चारों ओर से घेर लेती हैं। मार्क का gardening का बिज़नेस इन दिनों कुछ खास नही चल रहा था जिसके चलते घर का माहौल थोड़ा बिगड़ा रहने लगा था। डैफनी शुरू से नौकरी करना चाहती थी लेकिन मार्क कभी नही चाहता था कि डैफनी नौकरी करे ।मार्क की ज़िद उसके घर का माहौल अब और भी बिगाड़ती चली गई। रिश्तों में गहमा गहमी इतनी बड़ी कि डैफनी ने अलग जाने का फैसला कर लिया और वो भी पूरी तरह क्यूंकि वो यह मान चुकी थी कि मार्क उसे नही समझता और यहां तक कि समझने की कोशिश भी नही करना चाहता !मार्क शादी तोड़ना नही चाहता था लेकिन डैफनी पक्का इरादा कर चुकी थी। मार्क की मां जूलिया तो फिर भी वापस लौटी थीं चाहें Will को माफ करने में उन्हें 22साल लग गए थे लेकिन डैफनी ने तो मार्क के साथ ज़िन्दगी बेहतर होने की सारी उम्मीद ही छोड़ दी थी। तलाक हुआ । मार्क के business की खस्ताहालत की वजह से मार्था की custody डैफनी को मिल गई क्यूंकि डैफनी के माता पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी थी और तलाक का केस चलने के दौरान ही डैफनी अपने लिए एक अच्छी कंपनी में नौकरी ढूंढने में कामयाब भी रही थी।
कुछ समय पहले तक भरे पूरे से लगने वाले मार्क के घर में अब अकेलापन पसरा था।मार्क को मार्था की याद आ रही थी ।वो अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था । मार्क बहुत दुःखी था लेकिन ज़िन्दगी में दुःख चाहें कितना हो मगर ज़िन्दगी का एक नियम हमेशा कायम रहता है कि पुराने अनुभवों से सीखकर ज़िन्दगी में आगे बढ़ना पड़ता है। मार्क को डैफनी से ही प्रेरणा मिली।डूबते बिज़नेस में और पैसा डालने के बजाय मार्क ने भी डैफनी के जैसे ही नौकरी ढूंढने का तय किया लेकिन डैफनी जिस प्रकार की नौकरी करती थी मार्क को वैसी नौकरियां निभाना मुश्किल साबित हो रहा था ;मार्क को आसानी से अच्छी नौकरी मिल गई थी एक कंपनी में मगर थोड़े समय में उसने वो नौकरी छोड़ दी। एक कैसिनो में काम मिला लेकिन मार्क से वो भी नही संभला ।इसी तरह से तीन चार नौकरियां मार्क ने बदल डाली पर फिर भी मार्क के हाथ खाली के खाली रहे क्यूंकि उसका मन किसी भी नौकरी में रमता नही था ।मार्क ने अपने मन को टटोला कि उसके साथ दिक्कत क्या थी?
मार्क ने स्वीकार किया कि मार्था की यादें उसे परेशान करती हैं! मार्क अपनी बच्ची के साथ अच्छा वक़्त बिताना चाहता था।पिता के नाते उसे गोद में लेना चाहता था,उसके साथ खेलना चाहता था।किसी भी माता पिता को यह सुख बहुत प्यारा होता है और इसी सुख की कमी मार्क का दिल महसूस कर रहा था ,लेकिन डैफनी नही चाहती थी कि मार्क कभी भी मार्था से मिले।मार्क की ऐसी हर request को वो आज तक ठुकराती आई थी ।तो मार्क ने अपने मनोस्थिति के हिसाब से अपनी नई नौकरी चुनी और वो थी सर्कस में जोकर की नौकरी ।जोकर की नौकरी ही क्यों ? क्यूंकि केवल यही नौकरी मार्क को दूसरे बच्चों के साथ घुलने मिलने का मौका दे सकती थी जिससे मार्क के मन को थोड़ी राहत मिलती, लेकिन इसकी कीमत भी थी ; इस नौकरी में तनख्वाह इतनी नही थी। लेकिन इस समय दिली तसल्ली की ज्यादा ज़रूरत थी मार्क को और इस तरह मार्क बन गया "रैमलो Bennykiss" हालांकि उसे जितनी भी शोहरत मिली वो सिर्फ "Bennykiss जोकर" के नाम से मिली , "रैमलो" नाम ज्यादातर ने भुला दिया था Bennykiss के एक नन्हे दोस्त को छोड़कर।
मार्क का मन ,अपनी इस नई नौकरी में लगने लगा मार्क की खास मनोस्थिति की वजह से, हालांकि इस नौकरी में पैसे कम थे लेकिन मानसिक satisfaction था क्यूंकि इस नौकरी में मार्क को बच्चों को खुश रखने के लिए कुछ करने का मौका मिलता था।मार्क के मन को राहत मिल जाती थी।अभी तो मार्क खुश था,लेकिन ऐसा भी नही था कि वो मार्था को भूल सका था। मार्क अकेला होता था तो फिर से मार्था की यादों में खोने लग जाता था।सर्कस की नौकरी के दौरान इतने सालों में वो बस एक बार था जब डैफनी ,मार्था की ज़िद पर मार्था को मार्क से मिलाने लाई। पर सच तो यह है कि डैफनी ने मार्क से इसके बदले पैसे ऐठे थे लेकिन मैं नही जानता कितने पैसे थे वो जो मार्क ने डैफनी को दिए थे ।डैफनी के मार्क से तलाक के बाद वो पहली और आखिरी बार था जब मार्क ,मार्था से मिला था ।उसके बाद शायद बड़ी होती जा रही मार्था अपनी व्यस्त होती जा रही दिनचर्या में उलझने लगी होगी या शायद अपने सौतेले पिता को ही अपना असली पिता मान लिया होगा ,चाहें जो भी था लेकिन मार्था मार्क से मिलने नहीं आ सकी लेकिन यह भी था कि मार्क इंतज़ार करता ही रहा ।
मार्क ने इस दौरान एक ख़तरनाक कोशिश भी शुरू की थी ; वो बच्चों को खुश करने के लिए जादू के खेल दिखाना चाहता था ,उसे लगता था इससे बच्चे और भी खुश हो जाएंगे ,लेकिन जिस तरह के जादुई खेल दिखाने के बारे में वो सोचता था उस तरह के जादुई खेल केवल हाथ की सफाई से मुमकिन नही थे ,बल्कि वो तो केवल असली जादू से ही मुमकिन हो सकते थे ।मार्क ने इसके लिए काले जादू की मदद पाने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।मार्क ज्यादा कुछ नहीं किया करता था । प्राचीन आदिवासियों के किसी तांत्रिक चिन्ह का वो अध्ययन किया करता था ,लेकिन यह भी सच है कि बाद में मार्क इसे भूल भी गया था । सर्कस जगह बदलता है । यह थोड़े समय ही एक शहर में रहता है और पहले के ज़माने में तो आज के मुकाबले खुली जगहों की उतनी कमी भी नहीं हुआ करती थी । उन दिनों सर्कस Dallas शहर से थोड़ी ही दूर सेंट एंटोनियो , texas में आया हुआ था।और इन्ही दिनों मार्क का एक बच्चा दोस्त बना जिसका नाम victor था ।
कहना मुश्किल है कि victor मार्क का दोस्त था या Bennykiss का लेकिन इतना तो था कि victor एक ऐसा लड़का था जिसे दोस्त बनाने में दिक्कत होती थी और जब victor की दोस्ती रैमलो जोकर से हो गई तो इसे देखकर हम यह कह सकते हैं कि victor को अपने जैसे सामान्य दोस्त बनाने में दिक्कत होती थी।उन दिनों सेंट एंटोनियो में victor अपनी नानी के घर गर्मी की छुट्टियां बिताने आया हुआ था और इत्तेफाकन सर्कस भी उसी शहर में आया हुआ था। विक्टर और मार्क की दोस्ती तब तक खूब जमी जब तक मार्क ने ही उससे मिलना बंद नही कर दिया। लेकिन मार्क victor से मिलने जाने में कतराने क्यों लगा था? क्यूंकि मार्क का दिमाग इन दिनों किसी और सोच में व्यस्त था।
मार्क ने अब सोचना शुरू कर दिया था कि पिता होने के नाते उसे मार्था के लिए कुछ करना चाहिए। मार्क को इस बात की परवाह नही थी कि डैफनी ने दूसरी शादी कर ली थी।मार्क बस अपना फ़र्ज़ निभाना चाहता था लेकिन इस नौकरी में वो अपना ही खर्चा बहुत मुश्किल से उठा पा रहा था ,इस नौकरी में उसे इतने पैसे नहीं मिलते थे कि मार्क, मार्था के लिए कुछ दे सके ।शुरुआत में मार्क पैसों के लिए कोई ग़लत काम नहीं करना चाहता था लेकिन अपनी बच्ची के लिए कुछ अच्छा करने की चाह को मार्क आगे काबू नहीं कर पाया और चोरियां करने लगा। वो चोर बन गया लेकिन फिर उसे एहसास हुआ कि ऐसे तो वो मार्था से हमेशा के लिए दूर हो सकता है तो उसने चोरियां बंद कर दीं।मार्था अब बहुत जल्द बच्ची से युवा बनने की और बढ़ जाने वाली थी ।
मार्था से दूरी मार्क को इतना बदल देगी यह मार्क ने कभी सोचा भी नही होगा। लेकिन बदलावों का सिलसिला अभी थमा नही था ।मार्क की ज़िन्दगी में अब भी बदलाव हो रहे थे और यह नए बदलाव उसे और भी ज्यादा अकेला बना देने वाले थे।मार्क की उम्र इस वक़्त 42 साल की थी और मार्क ने सोचा नहीं था कि अभी वो दिन आ जाएगा लेकिन वो दिन आया और उसके पिता अचानक ही चल बसे। Will के जाने के दो महीने बाद मार्था भी चली गई ।... यह क्या हो गया?
अब जाकर मार्क को पता चला कि मार्था की अपने सौतेले पिता से नही पटती थी।वो अपने सौतेले पिता को कभी स्वीकार नही कर पाई थी और जब पढ़ाई में भी नाकाम होती चली गई तो उससे शायद बर्दाश्त नही हुआ और उसने अपनी ज़िन्दगी को खत्म कर लिया गहरे पानी में डूबकर। यह तक नही सोचा कि इससे मार्क के मन पर क्या बीतेगी!
अपने पिता और अपनी बेटी की मौत से मार्क टूट गया ।और अब मार्क के पास चोरी करने का कोई reason भी नही बचा था क्यूंकि वो, पैसे सिर्फ मार्था के लिए ही चुराता रहा था।
मार्था के funeral के दौरान मार्क को दुःख के साथ साथ एक और अजीब एहसास भी हो रहा था और वो यह कि कोई तो उसे घूर रहा है। ख़ैर मार्था तो अब जा चुकी थी, इधर मार्क भी अपने आप के काबू से बाहर चला गया और दुबारा चोरियां करने लगा।अब मार्क को हर समय लगता था कि कोई तो है जो उसे लगातार घूरता रहता है।कभी कभी सपने में मार्क अपनी बच्ची के तैरते बेजान जिस्म को देखता था ।वो जो भी चीज़ थी जो मार्क को लगता था कि उसका पीछा करती है ,एक बार मार्क को किसी जगह चोरी करने के दौरान ऐसा लगा कि वो चीज़ पास है और पास आती जा रही है । उस चीज़ या शख़्स पर हमला करने के चक्कर में मार्क ने गलती से उस आदमी को ही मार दिया था जिसके घर में वो चोरी करने घुसा था। चोरियों के जुर्म की सज़ा पाने से तो मार्क आज तक बच निकलता रहा लेकिन अब उसे पकड़ लिया गया ,वो भी तब जब वो victor से मिलने ही जा रहा था।
Victor के सामने ही उसे पकड़ कर वहां से ले जाया गया । अभी मार्क की सज़ा तय होने में वक़्त था लेकिन जेल में एक अधिकारी ने जब मार्क को यह कहकर डराने की कोशिश की, कि वो कम से कम 27 सालों के लिए जेल में कैद रहने की सज़ा पाएगा , तो "27" नंबर सुनकर मार्क हंसने लगा था क्यूंकि उसकी नज़र में "27"एक अच्छा नंबर था क्यूंकि उसे ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा खुशी तभी मिली थी जब वो 27साल का था और इस बात को वो कभी नही भूल सकता था।जेल में 3 दिन बिताए मार्क ने । victor की छुट्टियां खत्म होने में अभी भी 10 दिन बाकी थे लेकिन उसने तीन दिन पहले ही पिता को चिट्ठी भेजकर पिता को, उसे फौरन लेने आने के लिए कह दिया था । अगले दिन उसे उसके पापा की भेजी चिट्ठी मिली ।उसके पापा ने जल्दी से जल्दी आने का promise किया था ।चिट्ठी पढ़ते हुए बार बार victor पीछे मुड़ मुड़कर देख रहा था ! क्या उसे भी मार्क के ही समान अब ऐसा लगने लगा था कि कोई उसे घूर रहा है ? By the way, विक्टर के पापा "Dorken राइली" ओकलाहोमा शहर में पुलिसमैन थे। हां ,विक्टर एक पुलिस वाले का बेटा था और फिलहाल बहुत डर रहा था ।
Bennykiss को गिरफ्तार होता देख भी वो शायद काफी परेशान हुआ था।लेकिन कमाल की बात तो यह है कि रैमलो यानि मार्क के जैसे ही उसे भी अब लगता था कि कोई तो उसे देख रहा है ! इधर एक हफ्ता जेल में रहने के बाद मार्क को उस आदिवासियों के निशान की याद आई जिसकी वो study किया करता था । उस निशान को किसी चीज़ की मदद से अब जब मार्क ने फर्श पर उकेरा तो उस निशान में से एक चाकू उभर आया।मार्क अभी तक जेल के सादे कपड़ों में था लेकिन चाकू हाथ में लेते ही मार्क performance के लिए तैयार अपने Bennykiss वाले रूप में आ गया,वो भी जेल के अंदर ही।मार्क चाकू लिए आगे बढ़ा।बंद दरवाज़े खोलने की बात होती तो चाकू के ब्लेड का अगला सिरा चाबी की शक्ल में ढल जाता था..... and that's all.
आप सोच रहे होंगे कि क्या यह कोई मज़ाक है? क्यूंकि अभी तो कहानी का main हिस्सा आने वाला था ,जो यह बताने वाला था कि कैसे मार्क बन गया Bennykiss the jokar beast....Puzzle के उस आखिरी टुकड़े के बारे में मैं फिर कभी आपको बताऊंगा क्यूंकि कुछ बातों को suspense के लिए भी छोड़ा जाना ज़रूरी होता है।हां, इस दौरान अगर आप उस टुकड़े को अपनी कल्पना से बना कर puzzle solve कर लें तो बात अलग है और इसमें मैं आप की मदद कर सकता हूं। कहानी का वो आखरी हिस्सा क्या या कैसा है ? यह बताने के बजाय मैं आपको बताता हूं उस आखरी टुकड़े का story पर प्रभाव क्या है ?
मैं आपसे झूठ नहीं बोलना चाहता। मेरी इस कहानी में जो Bennykiss जोकर है वो दरअसल "It" movie के Pennywise की ही प्रेरणा है। जहां जहां भी अब Bennykiss नाम लिखा हुआ है वहां पहले Pennywise नाम ही लिखा हुआ था लेकिन मुझे इस नाम को हटाना पड़ा क्यूंकि मैं "It" movie के copyrights से उलझना नहीं चाहता था ।इस कहानी को लिखने का मेरा एक मकसद था! मानने वाले कईं लोग Pennywise की उत्पति के बारे में अंदाज़ा लगाते हुए कहते हैं कि वो कोई space से आया हुआ alien था लेकिन इस blog के माध्यम से मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मुझे नहीं लगता कि Pennywise कोई space से आया हुआ alien था।
Sumit Verma
Post a Comment
Post a Comment