The Nun Movie
Nun movie बहुत ही शानदार हॉरर मूवी है। Lust की मिलावट नही होने से यह हॉरर को अच्छे से create और simulate करती है। मूवी में दिखाया गया कि एक evil राजा होता है जो काले जादू की तंत्र मंत्र की विधियों द्वारा नर्क के द्वार को खोलना चाहता होता है और वो इसमें कामयाब भी हो जाता है ।लेकिन नर्क के खुले दरवाज़े से होकर जो काली शक्ति आज़ाद होने को बेताब थी,इससे पहले कि वो बुरी शक्ति पूरी तरह आज़ाद हो पाती ,चर्च army लेकर आया और उन्होंने राजा को बंदी बना लिया।जीसस का ब्लड था उनके पास जिसकी चंद बूंदे गिराकर नर्क के खुल रहे दरवाज़े को बंद कर दिया गया हालांकि नर्क का वो दरवाज़ा इस उपाय से destroy नहीं हुआ था बस फिलहाल के लिए बंद हो गया था।चर्च ने सेंट कार्टा के उस महल को तब एबी यानि गिरजाघर जैसी एक पवित्र जगह बना दिया और वहां Nuns को नियुक्त किया कि वो निरंतर प्रार्थनाओं की शक्ति से उस दरवाज़े को बंद रखें।बाद में world war के समय कुछ बम महल की छत पर आ टकराए, उसके बाद हम समझ ही सकते हैं कि क्या हुआ होगा? दरवाज़ा खुल गया ,भूत आज़ाद हुआ और उसने सबसे पहले Nuns पर focus किया।
Nuns की कमजोरियों का फायदा उठाते हुए वो भूत उनका शिकार करता रहा और जब ज्यादातर Nuns नही रहीं तो गांव वालों की बारी आ गई।हालांकि भूत को शांत कर लिया गया ,गांव वालों पर बहुत ज्यादा आफत आने से पहले ही नायकों ने उस दरवाज़े को ढूंढ कर बंद कर दिया ,लेकिन सोचने वाली बात है कि ऐसा क्रम क्यों चला भूत के द्वारा?
Central idea of the story
वो भूतनी जो Nun बनकर ABBY में घूमती थी वो फौरन गांव के सब लोगों पर क्यों नहीं टूट पड़ी? इसी सवाल के जवाब में वो नई संभावना छुपी हुई है जिससे मैंने एक नए angle से story को देखा और enjoy किया।जिसके बारे में मैं अब आपको बताऊंगा।उम्मीद करते हैं दुनियाभर के writers के लिए मेरा यह ब्लॉग मददगार हो, आमीन।.....तो जितना मैं समझ पाया हूं,जो कुदरत का कानून है कि बुरा करना ग़लत है तो बुरा होते देखना भी गलत है।गांव वालों ने कोई गलती नही की थी लेकिन उनके पूर्वजों ने की थी;उसका पहला target होते गांव वाले और वो राजा। चर्च यह जानता था कि यह आफत (भूत) जो इस दुनिया में कदम रख चुकी है ,गांव वालों को छोड़ने वाली तो बिल्कुल भी नही, कच्चा ही चबा जाएगी या, पका भी सकती थी जैसा उसका मन। चर्च को यह भी समझ आ गया था कि भले ही Jesus के ब्लड से hell door बंद कर दिया जा चुका था पर यह उपाय काम चलाऊ है ।इस उपाय को long lasting बनाने के लिए यानि नर्क के दरवाज़े को बंद रखने के लिए चर्च ने Nuns को नियुक्त किया कि वो रात दिन पारियों में बारी बारी प्रार्थना करें और द्वार को शांत रखें। Nuns Abbyमें प्रार्थना करती रहीं ,फिर क्या क्या हुआ वो original story का भाग है।
अब कल्पना कीजिए कि अगर चर्च ने दूसरा उपाय अपनाया होता तो! यानि इस angle में उन्होंने महल को Abby नही बनाया ।इसके बदले दूसरा उपाय अपनाते हुए उन्होंने महल को बंद किया ।रखा अपनी custody में ही, पर यह तय किया कि बड़े चर्च से पादरी आकर हर साल महल को शुद्ध किया करेंगे।तो इस angle से भूत और गांव वालों के बीच कोई बहुत बड़ी रुकावट नहीं थी जो गांव वालों को बचाती। अभी कुछ महीने पहले ही बड़े चर्च से पादरी आकर महल को शुद्ध कर गए थे ,और फिर बाद में बम महल की छत से टकराने से द्वार खुल गया फिर थोड़े ही दिनों में स्थिति यह हो गई कि बीत रहे हर कुछ दिनों पर गांव वालों में से कोई न कोई बहुत ही भयानक तरीके से मारा जा रहा था । गांव वालों को बहुत जल्द समझ आ गया कि दरवाज़ा खुल चुका है !
स्थानीय चर्च के पादरी थॉमस की मदद से गांव वालों ने बड़े चर्च से मदद की गुहार लगाई लेकिन तीन हफ्ते बाद भी मदद नही आई और हर दूसरे या तीसरे दिन कोई मरा था। महल की ओर जाते रास्ते पर लाशें मिलती थीं। तब Frenchie खुद गया और उसने बड़े चर्च को स्थिति की गंभीरता समझाई, तब चर्च ने फादर Burke और sister Irene को कहा कि वो रुमानिया जाकर देखें कि क्या हुआ है ? क्योंकि महल को दुबारा शुद्ध करने का समय आने में अभी और सात महीने का वक्त था। इसीलिए priest सुपीरियर को अभी वहां नही भेजा जा सकता था। जब फ्रैंची ,फादर Burke और sister Irene को लेकर रूमानिया के अपने उस गांव वापस लौटा तो पता चला पिछली रात एक छोटी बच्ची गायब हुई थी। उसका नाम "गारला" था।उसकी लाश नहीं मिली थी इसीलिए कह नहीं सकते थे कि वो मारी जा चुकी थी या ज़िंदा थी लेकिन उसकी गुमशुदगी ने गांव वालों में ज़बरदस्त आक्रोश भर दिया।गांव वालों ने माना कि बचे हुए लोगों की सलामती इसी में है कि महल को ढहा दिया जाए! फादर Burke को समझ आ गया कि उन्होंने आने में देर कर दी है और यह भी कि मामला संगीन है।
गांव वालों ने अपनी जमा पूंजी के बदले गोला बारूद और हथियारों का बंदोबस्त कर लिया था और अब वो रुकने वाले भी नहीं थे।गांव आने के अगले दिन Irene को सपना आया कि बच्ची महल में है और महल को बारूद से उड़ाया जा रहा है ।फादर Burke गांव वालों को समझा रहे थे लेकिन गांव वाले तो बस उस भूत को मिटा देना चाहते थे । franchie ने फादर Burke को समझाया कि इन लोगों को ज्यादा समझाकर वो बहुत बड़ा खतरा ही मोल लेंगे क्यूंकि चर्च ने आने में देर की थी । Franchie ने तो फादर Burke को यह भी कहा कि ,"अभी आप गांव के अंदर मत रहिए फादर ! गांव वाले चर्च से नाराज़ हैं ,इसीलिए अभी आप मेरे घर चलकर रहिए। "
फादर को फिर भी गांव वालों की चिंता थी। फादर ने माना कि उस महल में जाना पड़ेगा और वो भी उस महल के टूटने से पहले जाना पड़ेगा। पर पहले गांव को शुद्ध करना होगा ताकि वो भूत बार बार गांव में आकर गांव वालों को परेशान न कर सके । तो पूरे गांव की सरहद को पवित्र करने का काम फादर Burke कर रहे थे ,साथ थे तो बस Ireneऔर Franchie ।गांव वाले विरोध नहीं कर रहे थे पर साथ भी नहीं दे रहे थे। franchie ने फादर को उन लोगों की कब्रें दिखाई जो मारे गए थे हाल ही में और वहां एक खुदी हुई कब्र भी थी बिना मुर्दे की । Franchie ने बताया कि यह उस बच्ची गारला के लिए खोदी गई थी। तब Irene को फिर से यह याद आया कि उसने गारला के बारे में कुछ देखा था सपने में। पहले दिन गांव की boundaries को cleanse करते रहे फादर Burke लेकिन कुछ भी unusual नहीं दिखा ।लेकिन ऐसे दूसरे दिन की दूसरी रात में फादर Burke का सामना उस शैतानी ताकत से हुआ । फादर Burke गायब हो गए। थोड़ी देर बाद Franchie और Irene ने उन्हें खोजना शुरू किया। इधर हमले के बाद फादर Burke की आंखें खुली तो अंधेरे में उन्हें लगा कि वो शायद महल के सामने ही हैं।और Nun के वेश में वो भूत भी बहुत ज़्यादा दूर नहीं खड़ा था ,उसने कहा ," फादर मैंने पाप किए हैं । तो क्या हम प्रार्थना शुरू करें? " वो भूत फादर की ओर झपटा तो फादर डर कर भागे। Franchie को लगा था कि फादर Burke महल के आस पास ही मिलेंगे ,ज़िंदा या मुर्दा, पर मिलेंगे यहीं तो वो वहीं आ रहा था । घायल फादर Burke को लेकर franchie गांव लौटा। लौटते हुए सुबह हो गई ,पता चला रात में एक और शक्स मारा गया। फादर के प्रयास नाकाम हो गए ,फादर घायल भी हो गए ,पर गांव वालों ने तय कर लिया कि वो अब और देर नहीं करेंगे। वो अगली रात होने तक महल को साबुत नहीं छोड़ने वाले थे कि फिर से कोई और मरा जाए। महल को उड़ाने का बंदोबस्त करने में गांव वालों को कोई दिक्कत नहीं हुई।गांव वाले महल को उड़ा रहे थे और इधर फादर Burke ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे कि गांव वालों का यह उपाय काम कर जाए क्यूंकि फादर को बिल्कुल नहीं लगता था कि ,"यह उपाय काम करेगा,भला भूतों का इस तरह क्या बिगड़ेगा?" लेकिन गांव वालों की खुशी के लिए फादर चाहते रहे होंगे कि मौतों का सिलसिला रुक जाए !.... फादर Burke जब Irene के साथ रूमानिया के उस गांव में आए थे तो फादर एक बॉक्स भी लेकर आए थे जो उन्हें चर्च से प्राप्त हुआ था । उसे फादर Burke ,Irene तक से छुपाते रहे थे ,पर इस बॉक्स की mystery बाद में खुलनी थी । अभी तो फादर Burke और Irene उस टूटे खंडहरनुमा महल के सामने प्रार्थना कर रहे थे।फादर दुःखी थे।
हफ्ते भर की शांति के बाद फिर से कोई दुर्घटना हुई।उस रात Irene को सपना आ रहा था कि महल टूटा हुआ नही बल्कि साबुत था और सपने में Irene महल के सामने खड़ी थी ।उस डरावने सपने को देखते हुए Irene की आंखें मानो चिपक सी गई थीं ; वो डर रही थी लेकिन वो जाग नहीं पा रही थी । फ्रैंची भी उसे जगा नही पा रहा था । फिर उसने अपने गले पर दोनों हाथ रखे जैसे कोई उसका गला दबा रहा हो । फादर ने बाइबल पढ़ना शुरू किया तो जाकर Irene का सपना टूटा । इस angle से बढ़ती कहानी में यह दिख रहा है कि Nuns के दखल के बिना वो काली शक्ति बिल्कुल वही कर रही थी जो गांव वालों को सजा देने के लिए उसे ठीक लग रहा था। गांव वालों को सता कर वो उन्हें दोषी ठहरा रही थी।
उस मृतक को दफनाया गया जो दुर्घटना में मारा गया था ,वो जवान लड़का था, उसका नाम सौल था,बीवी भी थी ,नाम था कैथी। उसका शरीर सूख सा गया था जो अब तक हुई सभी मौतों से अलग था। फादर Burke को महल तोड़े जाते देख दुःख हुआ था लेकिन Irene को अब थोड़ा आक्रोश आया ,गांव आने के बाद से उसने तीन मौतें जो देख ली थीं।अगले दिन Irene भी गायब हो चुकी थी लेकिन franchie ने फादर को बताया कि उसकी बंदूक और बग्गी का एक घोड़ा भी गायब है। दोनों को समझते देर नही लगी कि घोड़ा लेकर महल की ओर ही गई होगी Irene लेकिन बंदूक क्यों ले गई ? क्यूंकि Irene को विश्वास था कि उसे वहां महल टूटा हुआ नही मिलेगा! महल को दुबारा जोड़ने वाला यानि वो भूत अगर वहां मिले तो उसे कम से कम छह गोलियां देना चाहती थी वो। दूसरे लोगों को किस कदर अपना मानती थी वो, कि यह भी भूल गई कि आत्मा को भला बंदूक से कैसे मारेगी? ..... Irene को वहां महल टूटा ही मिला पर वहां एक बच्ची मिली।बिना मुंह दिखाए उसने कहा कि उसका नाम गारला है
पर Irene को 10 सेकंड बाद ही उस पर गोलियां चलानी पड़ी क्योंकि वो गारला नही थी। फिर भी Irene को लगा कि उसने बच्ची को ही चोट पहुँचा दी है तो वो रोने लगी। उस शैतानी ताकत ने तब Irene के शरीर में प्रवेश किया और उसे गुज़रे ज़माने की झलक दिखाई । Irene को वो राजा दिखाई दिया और नरक का दरवाज़ा खुलता हुआ भी । आइरीन को लगा जैसे वो उस वक़्त वहीं थी जब यह सब पहली बार शुरू हुआ था । फिर आईरीन को याद नहीं कि क्या हुआ? शैतानी ताकत ने आइरीन को इशारा किया इस तरह से कि," तुम बीच में मत पड़ो ।गांव वालों के पुरखों ने राजा का विरोध नहीं किया था इसीलिए गांव तो मिट कर रहेगा ,तुम चली जाओ।" आत्माएं कभी भी शब्दों में ज्यादा बात नहीं करना चाहती ,खासतौर से शैतानी आत्माएं।
फादर Burke और franchie जब वहां पहुंचे तो शैतान की करामात देख कर हैरान रह गए ।वहां का नज़ारा देख उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। आइरीन वहां बेहोश थी और दो फुट जमीन से ऊपर हवा में लटकी हुई थी पर करामात यह नहीं थी। दरअसल महल को देखकर फादर और franchie दहशत में आ गए थे क्यूंकि वो बिल्कुल साबित खड़ा था जैसे उस कभी कुछ हुआ ही न हो।आइरीन ज़मीन पर आ गिरी । वापस लौटकर फादर ने जब गांव वालों को बताया कि महल सही सलामत है तो उसके बाद महल की ओर जाते रास्ते को ही फिर बंद कर दिया गया था।लेकिन फादर Burke फिर भी महल को साबित देख कर खुश थे क्यूंकि अब फादर वो कोशिश कर सकते थे जो पहले नहीं कर पाए थे और जो बॉक्स उन्हें चर्च से मिला है उसकी mystery यही है कि उसमें Jesus के पवित्र blood से भरा वही प्रतीक है जिसके ज़रिए पहले भी hell door को बंद किया गया था ।
फादर Burke को बड़े चर्च में इस महल का पूरा इतिहास बताया गया और उन्हें वो पवित्र प्रतीक भी प्रदान किया गया ,यह कहकर कि अगर शैतान किसी भी उपाय से काबू में नही आए तो यह उपाय काम करेगा। यानि फादर Burke पूरी तैयारी के साथ रुमानिया आए थे । फादर Burke को यह मिशन दिया गया था कि वो आइरीन को साथ ले जाकर एक बार उस दरवाजे को ज़रा जांच लें कि कहीं वो खुल तो नहीं गया ,क्यूंकि अगर वो दरवाज़ा वाकई खुल गया था जैसा कि गांव वालों के बातें सुनकर चर्च को लगता था तो जीसस का यह पवित्र रक्त ही काम आता उस दरवाज़े को फिर से बंद करने में पहले की तरह। ....बहुत ही खतरनाक मिशन लेकर रुमानिया आए थे फादर Burke ,उनमें कोई खास बात ही रही होगी जो चर्च ने उन्हें चुना ,पर मुझे भी नहीं पता वो क्या बात थी । स्थानीय चर्च के पादरी Mr Thomas भी अब कहीं गायब थे ,लेकिन फादर Burke मानते थे कि थॉमस दरअसल डर के चलते चुपचाप कहीं निकल गए थे तो स्थानीय चर्च के भी मुख्य पादरी इस समय फादर Burke बन गए जब तक कि कोई नया priest वहां नियुक्त नहीं किया जाता बड़े चर्च के द्वारा।
आइरीन साथ देने से हटने वालों में से नहीं थी,इतना कुछ देख लेने के बावजूद भी नही। लेकिन आइरीन ने माना कि हथियार तो बेकार हैं उस शक्ति के खिलाफ तो आइरीन ने तय किया कि इस आखिरी लड़ाई के लिए उसे आस्था का मज़बूत कवच चाहिए। यानि Nun बनने की पक्की शपथ लेने को अब वो तैयार हो गई । Franchie आइरीन को पसंद करता था क्यूंकि कुंवारा जो था लेकिन आइरीन के Nun बनने के बाद भी वो उसका साथ छोड़ नहीं देने वाला था।
प्रार्थना के बाद और तैयारियों के साथ महल की ओर चल पड़े तीनों । महल की ओर जाते वक़्त रास्ते में तो कुछ नही हुआ लेकिन रास्ता छोटा ज़रूर हो गया।गांव से महल पहुंचने का रास्ता कम से कम चालीस से पचास मिनट का तो था ही वो भी तब जब बग्गी से जाया जाए ,लेकिन उस दिन फ्रैंची ,आइरीन और फादर Burke प्रार्थना के बाद जब चले तो पांच मिनट के अंदर ही महल पहुंच गए थे।उस दिन रास्ता कुछ अजीब सा लग रहा था फ्रैंची को और महल के भूत ने उन्हें जल्दी से महल पहुंचा दिया मानो कह रहा हो ,"तुम मुझे वापस भेजना चाहते हो ?देखते हैं तुममें कितना दम है!"बाकी सब कुछ story के इस नए angle से भी वैसा ही चलता चला गया जैसा original story में था ।महल में entry भी आसानी से हो गई।यह सोचना भी वैसे काफी डरावना लगता है ,I mean खुद को वहां रखकर सोचिए उस महल में होने के बारे में और उस महल में घूमते हुए आप सोचते हैं ," विश्वास नहीं होता ,यह महल पूरा टूट चुका था!"
तीनों लोग महल में पहुंचे ( आइरीन इस वक़्त Nun के वेश में है) ,अब उन्हें वो दरवाज़ा ढूंढना था ।साफ तौर पर इन्हें महसूस हुआ कि कोई इनका पीछा कर रहा है ,पर फिलहाल यह वो भूत नही था बल्कि यह थी कैथी, सौल की पत्नी। कैथी भी साथ देने आयी थी।तीन से चार होकर यह लोग दरवाज़े को जल्दी ढूंढने दो-दो के दल में अलग-अलग हो गए ;फादर Burke और फ्रैंची महल के एक हिस्से में गए और दूसरे में आइरीन और कैथी। फिर खेल शुरू हुआ। उस काली शक्ति के मायाजाल ,और इनको फंसाने और भटकाने की कोशिशें ,आइरीन को खरोंचे भी लगीं । बड़ी मुश्किल से सब फिर से मिल पाए ।
आइरीन की हिम्मत देख फादर Burke बहुत खुश हुए ,उन्होंने अब जाकर वो बॉक्स खोला जिसमें वो जीसस के blood वाला पवित्र प्रतीक था ,उसको आइरीन को पहना दिया। फिर हम जानते हैं कि वो काली शक्ति आइरीन में घुस गई थी और इस बार घुसे ही रहना चाहती थी। फ्रैंची ने आइरीन को बचाने की जब कोशिश की तो उस शक्ति ने उसको घायल किया पर फिर भी फ्रैंची ने चालाकी से आइरीन को मुक्त कराया। Hell doorके ठीक ऊपर उस भयंकर शक्ति से जूझती आइरीन मरने वाली थी लेकिन आखिरकार उसने मरने से ठीक पहले जीसस के ब्लड की मदद से द्वार को बंद कर ही दिया और बच गई। फादर ने बाद में जब चर्च को पूरी बात बताई तो चर्च ने अब फैसला किया कि महल को ABBY बनाना ही ठीक रहेगा ताकि Nuns की प्रार्थनाओं की ताकत से उस दरवाज़े की शक्ति को लगातार घटाए रखा जा सके।तो इस प्रकार हम देखते हैं कि मेरे बनाए angle से story का रूप ज़रूर बदला ,story अलग रास्ते से बढ़ी भी लेकिन at the end दोनों stories एक हुईं और आखिरकार सच फिर से वही है कि वो एक Nun ही थी जिसने शैतान को हराया और जिसका नाम था sister Irene ।
कैथी को महल में गारला मिली ,वो भी जिंदा।गारला के मां बाप ,एवा और विलियम, गांव छोड़कर जा रहे थे और अब गारला लौट आई थी तो भी वो दोनो गारला को अपनाने को तैयार नही हुए। क्यूंकि उन्हें अब भी यही लगता था कि उनकी गारला तो महल के साथ ही मिट गई थी इसीलिए जो सामने मौजूद थी वो उनकी गारला नही थी उनके मुताबिक। गारला ने इस पर कुछ भी न कहा । उसे कैथी ने अपना लिया। फादर Burke और sister Irene रूमानिया के उस गांव में ही रुके रहे जब तक Nuns वहां नही आ गईं । शैतान से मुठभेड़ के काफी समय बाद तक भी फादर Burke और sister Irene जाकर महल को शुद्ध किया करते थे Nunsके आने तक ,उसके बाद वो दोनो वापस से रोम लौट आए और आज उस बात को पूरे दो साल होने को आए। आज उस घटना के पूरे दो साल बाद फादर Burkeअपनी कहानी उन लोगों को सुना रहे थे जो सुनने को इच्छुक थे लेकिन फादर यह चर्चा कोई नेशनल टेलीविजन पर नही कर रहे थे ।शायद वो कुछ teenagers का भगवान पर अविश्वास दूर कर रहे थे अपनी आपबीती के ज़रिए यह बताकर कि ,"हाँ ,ऐसी चीज़े भी होती हैं ,मैंने खुद देखा है और इसीलिए अगर शैतान का वजूद है तो भगवान का अस्तित्व भी यकीनन है" फादर ने बताया कि उन्हें रुमानिया से आए mails मिले थे उनमें से कुछ तो कैथी ने भेजे थे ; वो गारला को लेकर चिंतित थी।गारला यूं तो नॉर्मल बच्ची थी : वो पढ़ती थी ,घर का काम काज भी करती थी पर वो drawings भी करती थी ।
उस महल और उस भूत Nun की बहुत ही detailed drawings बनाती थी वो। उसकी बनाई कुछ drawings भी कैथी ने फादर Burke को भेजी थी और पूछा था कि उसे क्या करना चाहिए ? और बाकी letters फ्रैंची ने भेजे थे : साल भर से डरावने सपने उसे सोने में दिक्कत दे रहे थे , फ्रैंची ने लिखा था कि जब भी वो सोता है ,थोड़ी ही देर में वो महलों में होता है ( सपनों में ) ,सालों पहले वाले माहौल में जब महल महल ही था ,ABBY नही था । फादर Burke की पूरी कहानी सुनने के बाद उनमें से एक teenager ने फादर Burke को पूछा ," फादर आपको क्या लगता है? क्या उस शैतान ने वाकई में उस महल को फिर से ठीक कर दिया था?" तो फादर Burke ने कमाल का जवाब दिया ।उन्होंने कहा कि ," शैतान हमें सिर्फ वहम में उलझा सकता है ।वो खुद भी विनाश का ही शौकीन रहता है ,निर्माण का नही।" फादर Burke यही कहना चाहते थे कि उन्हें लगता था कि शैतान ने अपने मायाजाल से महल को टूटते हुए दिखा दिया था जबकि वास्तविकता में महल कभी टूटा ही नही था and that's all
Sumit Verma
Post a Comment
Post a Comment