If I was a filmmaker so....
मैं आपका तो नही जानता पर अगर मैं एक फिल्म निर्माता होता तो मैं कईं छोटे फिल्म ,शॉर्ट फिल्म वगैरह बनाता अपने फायदे के लिए जैसे सभी फिल्म निर्माता करते ही हैं लेकिन मैं बाद में एक पोषक series भी बनाता , उसमें एक सरल सा story base होता: एक कम बजट फिल्म, जिसको बनाने का मेरा मकसद बहुत खास होता। होती तो वो एक संपूर्ण series जिसमें किसी को परेशान नही करने वाले laughter seens होते, dialogueful twists होते ,थोड़ा सा action और इंसानी भावनाओं से जुड़ा उस फिल्म में कुछ न कुछ मैं ज़रूर डालता पर उसका copyright मैं ऐसे सेट करता कि कोई भी creator जैसे कि कोई YouTube creator उन videos को जो मेरी उस वीडियो सीरीज में होते ,अपने videos को creativity देने के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकता और कोई copyright claim नही आता ,उसका copyright ही ऐसा बनाया होता।मेरे बनाए videos मेरे ही रहते पर इस्तेमाल कोई भी कर पाता।....
आप कहेंगे कि "copyright free videos तो पहले ही बहुत मिल जाते हैं ",मिल तो जाते हैं लेकिन दूसरों के इस्तेमाल के लिए रखी तराशी हुई video clips की तगड़ी कीमत रहती है और फिल्मों और दूसरे creators के बनाए videos हम इस्तेमाल नही कर पाते वरना ,उनका copyright हमें claims और strikes के चक्कर में उलझाने की कोशिश करता है । तब हम लोग भी यह कमी महसूस करते हैं कि ,"कहीं से हमें भी तगड़ी वीडियो footage इस्तेमाल करने का मौका मिल जाता अपने videos में तो मज़ा आ जाता।" इसीलिए मेरे सबसे पसंदीदा filmmaker जो filmmaker नही भी हैं वो हैं श्रीमान संदीप माहेश्वरी जी क्यूंकि मेरी list में अभी तक तो वो इकलौते हैं जिनके सारे motivational videos तराशे हुए हैं और लाखों करोड़ों की कीमत वाले videos उन्होंने मुफ्त में दे रखें हैं। ... कई youtubers ने उनके videos अपने चैनल पर डालकर अपने चैनल को monitize भी कर लिया। यह संदीप जी की अच्छाई है कि दूसरों को खाते देख उन्हें खुशी मिलती है। अच्छाई हमें अलग से खास बनने की कोशिश किए बिना ही खास पहचान दे देती है वो भी सिर्फ अच्छे बने रहने भर से ...वक़्त लगता है पर रंग पक्का चढ़ता है।
जब भी मैं संदीप जी के videos देखता हूं तो उनको देखकर मुझे भी महसूस होता है कि खाने वालों का फ़र्ज़ बनता है कि वो खिलाने के लिए भी कुछ करें ! इसीलिए तो मैं discuss कर रहा हूं कि मैं भी खिलाता, अगर खिला सकता।.... अभी तो नही कर सकता लेकिन भविष्य में उम्मीद है शायद ऐसा करूं। By the way मेरा भी एक YouTube channel है जिस पर मैं भगवान की stories से जुड़े videos डालता हूं संदीप जी की तरह motivation का thought ,center में रखकर लेकिन दो बातें बिल्कुल सच हैं ; दूसरों को motivate करना बिल्कुल भी आसान काम नही है । और मैं संदीप जी के वीडियो कभी अपने channel पर नही डालता ।यह खुन्नस नही है ,यह खुद्दारी है लेकिन बात वही तो है कि खुद को motivate पहले करना पड़ता है कि," हम दूसरों को खाते देख सह ही नही सकते बल्कि खुश भी हो सकते हैं।"और कुछ नही तो खिलाने के लिए अलग से ही सही पर कुछ कर सकते हैं या पकाना सीख सकते हैं यानि अपने videos खुद बनाना,क्यूंकि afterall शुरुआत तो यही है ।
fact भी यही है कि खाते हुए हम सब एक नही हो पाते पर खिलाते हुए एक होने लग जाते हैं शायद इसीलिए लंगर भंडारे में आपने देखा होगा , खाने वालों से ज्यादा खिलाने वाले खुश रहते हैं। ....चलो आपसे नही कह रहा पर मैं कभी न कभी दूसरे creators की सहूलियत के लिए कुछ नई तगड़ी मुफ्त सामग्री का जुगाड़ ज़रूर करना चाहूंगा।क्यों झूठ बोलूं ,दूसरों के videos से काफी समय मैंने भी कमाई की है यानि खाया तो मैंने भी है इसीलिए खिलाने का सोचना तो बनता है।वैसे संदीप सर जी की तरह मुफ्त कि मेहनत free में करता कोई और भी देखा हो आपने तो मुझे ज़रूर बताइएगा ,मैं ज़रूर सुनना चाहूंगा ।....thank you...love you ....see you ....bye bye.
Sumit Verma
Post a Comment
Post a Comment