Madre movie explained in Hindi According to the story of movie "Madre" what would be happened with Diana ahead when all his family was killed and both children was stolen by Luz?
This blog is in Hindi :
"Madre" movie की कहानी वाकई में रोंगटे खड़े कर देने वाली है। फिल्म बहुत ही बढ़िया है लेकिन यह बहुत नकारात्मक भी है और खासकर छोटे बच्चों के लिए तो यह फिल्म बिल्कुल भी नहीं है।... मैं इस फिल्म को बढ़िया इसीलिए कह सकता हूं क्यूंकि मैंने ऐसी negative movies के ऊपर पहले भी बहुत कुछ लिखा है इसीलिए यह फिल्में मुझे एक हद तक ही डरा सकती हैं । इस फिल्म के message को महसूस करने के बावजूद भी मेरा मानवता पर विश्वास अभी भी बरकरार है। Madre movie में हमें एक message मिलता है कि," किसी पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए" और Madre movie में दिखाया गया कि ऐसा क्यों ? क्यूंकि Luz ने Diana के साथ बिल्कुल भी सही नहीं किया , जैसे भी नुकसान पहुंचा सकती थी पहुंचाया; Diana की पक्की दोस्त Catalina को मार दिया,Diana के पति Tomas को भी मार दिया ,Diana के कुत्ते तक को मार दिया, Diana के बेटे Martin को उसके खिलाफ कर दिया और Diana के पेट से उसका बच्चा भी चुरा ले गई।
लेकिन जहां Diana का पति तक उसे धोखा दे रहा था वहीं Catalina एक पराई इंसान होकर भी Diana से सच्ची दोस्ती निभा रही थी और Diana के डॉक्टर भी Diana का अच्छा साथ दे रहे थे। Diana इन दोनों पर बहुत विश्वास किया करती थी और इन दोनों की वजह से ही अगर फिल्म के अन्तर्गत रहकर भी बोलूं तो भी यह आसानी से कह सकता हूं कि विश्वास करना चाहिए पर सोच समझकर करना चाहिए। अगर कहानी में Catalina और Diana के डॉक्टर न होते तो मेरे लिए यह कहना थोड़ा मुश्किल हो जाता।अच्छे इंसानों की वजह से ही यह कहा जा पाता है कि," विश्वास करना तो चाहिए मगर सोच समझकर" ,अगर दुनिया में अच्छे इंसान न होते तो वाकई यह कहना पड़ता कि "विश्वास करना ही नहीं चाहिए! "
Diana सोच समझकर विश्वास करने वालों में से ही थी लेकिन क्यूंकि डायना का पति खुद धोखेबाज था तो उसने डायना को भी उसके sense का इस्तेमाल नहीं करने दिया और Luz को मौका मिल गया सबको ठगने का। यहां तक तो बात हुई कहानी को समझना आसान बनाने को लेकर हालांकि कहानी अपने आप में बहुत सरल है।
मेरे ख्याल से कहानी का दूसरा भाग भी है हालांकि फिल्म के रूप में उसके बनने की संभावना बहुत कम है लेकिन फिर भी मैं कल्पना कर सकता हूं कि वो कैसा है? "Madre part 2" यकीनन horror theme पर based होगा इसमें तो कोई शक नहीं क्योंकि Madre part 1 में इतनी हिंसा और बेरहमी है कि अब horror के अलावा कोई दिशा नहीं है कहानी को आगे बढ़ाने के लिए।तो अब फिर से वही सवाल ....."क्या हुआ था?"
Luz ने Diana की पूरी दुनिया ही उजाड़ दी,अब वो किसके सहारे जी पाती? न तो पति , न बेटा और यहां तक की कोख के बच्चे को भी चुरा ले गई थी Luz . अब जिंदगी की गाड़ी को फिर से पटरी पर लाना आसान नहीं होने वाला था Diana के लिए । मैं जिस तरह से बता रहा हूं आपको लग रहा होगा कि Diana शायद recover कर गई होगी! लेकिन यह कोई मामूली हादसा नहीं था। एक मां ने अपने दोनों बच्चों और पति को खोया था ,Diana की खुद को संभालने की कोशिशें धीरे धीरे नाकाम होती गई और उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया ; उन हालातों में वो क्या करती थी उसे खुद ही पता नहीं होता था।उसके दिमाग में आवाजें गूंजती रहती थी जिनसे परेशान होकर वो अक्सर चिल्लाती थी ,उस बड़े से घर में उसका ध्यान रखने के लिए Diana की मां उस घर में आ कर रहने लगीं वरना उनकी बेटी को पागलखाने भेज दिया गया होता।
लेकिन Diana के लिए अपनी ही हालात को सहना दिनों दिन मुश्किल होता गया , एक दिन वो घर से भागकर एक तेज़ गाड़ी की चपेट में आकर मारी गई।इसी के साथ लगा मानो पूरे परिवार का खौफनाक अंत हो गया। Diana की दर्दनाक कहानी सुनने वालों को विश्वास ही नहीं हो पाता था कि कोई किसी के साथ ऐसा भी कर सकता है!लेकिन कुदरत की नज़र में किस्सा अभी खत्म नहीं हुआ था क्यूंकि Diana के साथ जो कुछ भी किया था Luz ने उसका उसे फल मिलता अभी बाकी था। To be continued
Post a Comment
Post a Comment