Terminator Dark fate ending explanation. At the end How Dani saved her life from Terminator ? Were Dani had another solution to fix the problem?

 
Image source Google
Image by medium.com


Terminator Dark fate ending explanation.
At the end How Dani saved her life from Terminator ?
Were Dani had another solution to fix the problem?

Terminator movies के sequence को समझने के मकसद से हम पहले भी Terminator movies की कहानियों की चर्चा कर चुके हैं , हम चर्चा कर चुके हैं इस बारे में कि Terminator movies में मशीनों से लड़ाई की वजह से भविष्य में आखिर चल क्या रहा है जिससे कभी John Conner बचपन में ही मर जाता है तो कभी जवानी में जाकर मरता है और कभी तो John ख़ुद father of skynet बन जाता है ( Terminator Genesis). अगर आप को भी वो Blog पड़ना हो तो आप पढ़ सकते हैं यहां click करके।( Int link)


हमने यह तो जाना था कि Terminator movies में वो  अजीब सी बात क्या है जो समझ नहीं आती? लेकिन आज हम बात करेंगे Terminator Dark fate movie से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प संभावना पर और वो संभावना यह है कि Danny आसानी से एक villain बन सकती थी और क्या आप जानते हैं कि हमारा बृहस्पति ग्रह आसानी से सूरज बन सकता था? 

pixabay.com

बृहस्पति ग्रह यकीनन सूरज बन सकता था क्योंकि उसके पास सूरज बन जाने लायक सारी सामग्री है । एक काल्पनिक उदाहरण की बात करें तो जिस तरह बृहस्पति ग्रह आसानी से सूरज बन सकता था लेकिन बना नहीं उसी तरह से Danny भी आसानी से एक villain जैसी तपती personality बन सकती थी पर बनी नहीं, और अगर Danny वो बन जाती जो इस वक्त मैं सोच पा रहा हूं तो तब Danny भविष्य से आई मशीनों को उसी तरह निगलने लगती जैसे बृहस्पति ग्रह धरती की ओर बढ़ती ज्यादातर उल्काओं को निगल जाता है।....तो कैसे होता यह?


Danny आसानी से एक villain  बन सकती थी लेकिन ज़ाहिर है कि ऐसा नहीं है कि Villain बन जाने के बाद वो ज़रा भर skynet या legion का साथ भी दे सकती थी। यानि Danny रहती तो एक Terminators का शिकार करने वाली शिकारी ही लेकिन इतनी गुस्सैल हो जाती कि बुरे और बदतर इन्सानों को भी वो काबू करते हुए अपने शिकारी दल का हिस्सा बना सकती थी और इसीलिए मैं उसे Villain कह रहा हूं , और ऐसी वो कैसे हो सकती थी? Terminator Dark fate की कहानी में इसका कहां skope है?

Image source Google
Image by Uproxx.com

याद करिए कि "Dark fate" movie के  end में जब Rev 9 robot उस बांध में बिजली पैदा करने वाली बड़ी सी मशीन में फेंक दिया गया था । उस scene में उस Rev 9 robot को उस विशाल घूमती हुई मोटर के अंदर फेंकने के चक्कर में Grace और Terminator "Carl" बुरी तरह घायल हो गए थे। Motor में धमाका हुआ लेकिन Rev 9 तब भी नहीं मरा था , हालांकि Rev 9 बहुत कमज़ोर होकर टूटी हुई Motor के मलबे से बाहर निकला था। Original कहानी में तो Dani, Robot Rev 9 से अकेले भिड़ने के लिए डट गई थी और उस पर कूद पड़ी थी लेकिन एक संभावना यह भी है कि हो सकता था कि Dani, Grace के कहने पर भी उसका पेट चीरकर उसका power core बाहर नहीं निकालती बल्कि सेरा के सिर पर पीछे से मारकर उसे बेहोश कर देती और Rev 9 के सामने भागते हुए वहां से निकल जाती ।


Rev 9 उस वक्त Dani का बहुत तेज़ी से पीछा नहीं कर सकता था क्योंकि वो बहुत कमज़ोर था , इतना कमज़ोर कि पुलिस को आते देख उसे छिपना पड़ जाता और पुलिस तो वहां कभी भी आ सकती थी। कल्पना कीजिए कि ऐसा हुआ और जब पुलिस वहां आई तो Rev 9 बांध की दूसरी बड़ी मशीनों के अन्दर छुप गया  क्योंकि वो धीरे धीरे अपनी मरम्मत करेगा क्योंकि उसे Dani को ढूंढने लायक ताकतवर जो बनना है फ़िर से , लेकिन जब पुलिस या security वहां पहुंची तो न तो उन्हें घायल Grace मिली , न बेहोश Sera और न ही टूटा फूटा सा Terminator Carl . सोचिए न , सबकुछ कितना दिलचस्प होता जा रहा है फिर से ।


लेकिन Dani चली क्यूं गई ? चल क्या रहा है उसके दिमाग़ में? ... मैंने शुरू में बताया तो था कि अब वो Villain बनेगी! वो इसीलिए चली गई क्योंकि जानती है कि Rev 9 उसके पीछे आएगा क्योंकि वो सोचता ही नहीं है कुछ और इसके अलावा और अभी वो कमज़ोर है तो इतनी देर में Dani जाकर फ़िर से EMP हथियारों का बंदोबस्त कर लेगी और फ़िर वो फंदा डालकर बिलकुल तैयार बैठी होगी Rev 9 से अगली मुलाकात के इंतज़ार में।


Image source Google
Image by Uproxx.com

Carl ,Grace और Sera कहां चले गए और मिले क्यों नहीं वो security को? तो इसका जवाब वही है कि Terminator Carl जाग उठा लेकिन अबकी बार  वहां उसे न Dani दिखी न Rev 9, तो उसने बेहोश Sera को उठाया , घायल Grace को उठाया और इन्हें लेकर वहां से चला गया। यानि अब यह लोग भी Dani को ढूंढेंगे फ़िर से।  जब Sera खुलासा करेगी कि Dani उसे बेहोश करके भाग गई थी तो Grace और Carl भी चौंक जाएंगे।


Dani और Rev 9 की अगली मुलाकात से जुड़ी हुई भी एक possibility है पर मैं वो नहीं बता सकता क्योंकि मेरे खोजे इस angle की originality को बरकरार रखने के लिए यह ज़रूरी है लेकिन complimentry साथ में कुछ अच्छा मिल जाए तो अच्छा तो लगता है इसीलिए आप सब हमारे blogs पढ़ने वाले और हमारे videos देखने वाले श्रोताओं और दर्शकों को Terminator Dark fate movie की story के साथ यह संभावना हमारी तरफ से एक तोहफा है।by the way आज के लिए नमस्ते।


Sumit Verma

Terminator Dark fate ending explanation.

At the end How Dani saved her life from Terminator ?

Were Dani had another solution to fix the problem?

Post a Comment