Heading story "Madre" to the end
How was all there after Diana's death?was something curious gonna happened?
This blog is in HindiDiana के चले जाने का दुःख उसकी मां Suzanne के लिए असहनीय हो गया और इसी के साथ ईश्वर में पक्की आस्था रखने वाली Suzanne जैसी औरत को भी भगवान से एक शिकायत हो गई कि भगवान ने उन्हें अब तक जिंदा क्यों रखा हुआ है ?.... बीते एक साल जितने छोटे वक़्त में Suzanne ने अपनी बेटी का घर उजड़ते देखा और उसके लिए हालातों को बद से बदतर होते हुए भी देखा था। Diana की मां और कुछ दिन उसी घर में थीं क्यूंकि Diana के चले जाने के बावजूद भी घर में उसकी मौजूदगी का एहसास उन्हें होता था जैसे Diana अब भी उसी घर में हो!
Suzanne ने Diana के जिंदा रहते हुए उससे एक चीज़ छुपा कर रखी थी ,वो थीं उसकी pregnancy की रिपोर्टें जब Diana दूसरी बार मां बनने वाली थी तब की ।Diana इन reports को बहुत शौक से सहेजती थी,कभी वो वक़्त भी था जब यह कागज़ उसे बहुत सुकून ,बहुत आराम दिया करते होंगे। लेकिन Luz ने Diana का जो हाल बनाया ,तब Diana को संभालने के लिए Suzanne जब घर में अाई तो सबसे पहला काम ही उन्होंने यह किया कि इन reports कोDiana की नज़रों से दूर कर दिया क्यूंकि इनके सामने रहते तो Diana की हालत नहीं सुधारनी थी।
.... अब जब Diana के जाने के बाद जब Suzanne ने उन reports को एक बार देखना चाहा तो वो reports उन्हें नहीं मिली जबकि उन्हें अच्छे से याद था कि वो reports उन्होंने कहां छुपाई थीं ? Suzzane जानती थीं कि वैसे भी इस बात की संभावना बहुत कम है कि वो उन reports को कहीं और रख कर भूल जाएं क्यूंकि उनको अपनी बेटी से उन कागजों को छुपाना भी तो था इसीलिए Suzzane को अच्छे से याद था कि उन reports को उन्होंने कहां रखा था लेकिन हैरानी की बात यह है कि फिर भी वो reports Suzzane को मिल नहीं रही थी, यहां तक कि उन reports के पीछे Suzzane ने पूरे घर की तलाशी ले डाली और आखिर में इस ने नतीजे पर पहुंची कि कागज़ घर में नहीं हैं ! Suzzane को तब शक हुआ कि Diana के पास ही शायद वो कागज़ हैं तब Suzzane ने ज़ोर देते हुए ज़ोर से यह कहा ," तुम ऐसा क्यों कर रही हो बेटी?" पूरे घर की बत्तियां तेज़ और धीमे होने लगीं जैसे कि Diana उन्हें कुछ जवाब दे रही हो पर जवाब देने के अंदाज़ से ज़ाहिर था कि मां को डराने की कोशिश तो नहीं कर रही थी Diana.
Suzzane को तब दुःख हुआ कि उनकी गलती की वजह से उनकी बेटी को दुःख हो रहा है । यही सोच रही थी Suzzane कि काश उन्होंने छुपाने के बजाय उन कागजों को जला दिया होता तो ज्यादा अच्छा होता ।बहरहाल यह सब एक इशारा था Suzzane को कि Diana की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।Suzzane उस घर में और न रह सकीं ।अपनी बेटी की उस घर में मंडराती आत्मा से परेशान नहीं थीं Suzzane लेकिन अपनी बेटी को हो रहे दर्द से ज़रूर परेशान हुई होंगी।
कहा जाता है कि," मरने के बाद भी भटकना पड़े तो ज़िन्दगी का इससे बढ़कर कोई और दर्द नहीं है।" वक्त बीतता रहा,Diana का घर छोड़कर जाने के 1साल बाद उम्रदराज Suzzane की भी मौत हो गई ।... दुनिया में कोई जगह कभी खाली नहीं रहती!Diana का वो घर चाहें भीतर से Diana के दर्द से भरा था लेकिन दूर से देखने पर तो रहने के लिहाज़ से देखने वालों को एक बढ़िया जगह ही दिखता होगा , ज़ाहिर है Diana के उस घर में रहने एक नई family चली आई और उस वक्त वो लोग Diana के साथ हुए हादसे के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे क्यूंकि कई साल बीत चुके थे और इसीलिए Diana का इतिहास अब चर्चा का विषय नहीं बचा था। Diana और Tomas का कोई और रिश्तेदार नहीं था ,Diana की मां का भी स्वर्गवास हो चुका था तो सबकुछ Tomas के बिज़नेस पार्टनर , का हो गया ,वो घर भी। Tomas के पार्टनर Evan ने सब कुछ बेच डाला सिवाय उस घर के।
उस हादसे को 6साल होने को आए थे।लेकिन दो कारण थे जिनकी वजह से Diana मरकर भी जिंदा थी : पहला कारण थे पड़ोसी जो उस घर में रहने आने वालों को देर सवेर Diana के साथ हुए हादसे की सच्चाई से सामना करा ही देते थे और दूसरा कारण थी खुद Diana क्योंकि सच जानकर तो मानो जैसे उस घर में रहने आए सभी को Suzzane के जैसे ही Diana का एहसास होने लग जाता था फिर उस घर को छोड़कर जाने में वो लोग देर नहीं करते थे । बीते 6साल में जाने कितने आए और गए।
Evan को ज़रूरत थीं ऐसे किसी की जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हो क्यूंकि ऐसे लोग ही सभी प्रकार के हालातों से समझौता कर के उस घर में टिक सकते थे और जल्दी ही एक ऐसा ही परिवार उस घर में रहने आया । Kerita's परिवार के वो चारों सदस्य Suzzane के अलावा Diana के दर्द को महसूस करने वाले पहले इंसान बनने वाले थे।
To be continued
Post a Comment
Post a Comment