How to understand the sequence of Terminator movie series? Is something has missed in Terminator movies?


How to understand the sequence of Terminator movie series? Is something has missed in Terminator movies?  Why we always seen in the stories of Terminator an complex involvement of time?  What would be right sequence if we wantl to know it? Terminator dark fate :this blog is in hindi and mainly focused on Terminator dark fate

How to understand the sequence of Terminator movie series?


  • Is something has missed in Terminator movies? 
  • Why we always seen in the stories of Terminator an complex involvement of time? 
  • What would be right sequence if we wantl to know it?

Terminator dark fate :this blog is in hindi and mainly focused on Terminator dark fate
Terminator series की कहानियों  में यह चल क्या रहा है आजकल? Terminator1,2की तरह Terminator 3 तक भी मामला कुछ ऐसा था कि skynet वर्तमान (2004) में पैदा होने की भी कोशिश कर रहा था और वर्तमान(2004) में ही भविष्य के skynet द्वारा एक robot terminator भेजा जाता है जिसके दो काम होते हैं (1) वो skynet को पैदा होने में support करे और (2) उन इंसानों को मारे जो भविष्य में skynet के खिलाफ leader बनकर बाकि इंसानों का साथ देने वाले हैं ।... भविष्य तो skynet का ही शासन था साल 2040 में ,  साल 2025 से हीskynet, John corner को खत्म कर देने के लिए Terminators की फौज बनाकर लड़ता रहा था,  साल 2032 के आसपास उसने John corner को खत्म कर दिया । लेकिन तब तक John उस जंग में अपना पूरा योगदान दे चुका था।साल 2032 में John corner को खत्म तो कर दिया skynet ने लेकिन तब John को मारने से उसे कोई राहत नहीं मिली थी। 

जॉन एक रूपरेखा तैयार कर गया था जिससे कि आगे भी उसके साथी लड़ते रह सकें। तब skynet ने सोचा कि अच्छा होता कि साल 2032 से पहले वो जॉन को  मार सका होता! इसी सोच के चलते skynet ने time machine बनाने का experiment शुरू किया जिसमें skynet को सफलता मिलने में 7 से 8 साल लग गए होंगे यानि 80's के दशक में पहला Terminator जो Serah corner को मारने आया ,वो आया था साल 2040 से । तो Terminator 1 में सेरा को बचाने आए सिपाही "काईल रीस " ने यह क्यों कहा सेरा को कि वो और Terminator दोनो ही साल 2029से आए हैं?ऐसा इसीलिए कहा काईल ने क्योंकि सेरा को इस पक्की जानकारी की ज़रूरत नही थी ! सेरा के लिए बस इतना जानना काफी था कि भविष्य में मशीनों का ही राज होगा। किस बात का डर रहा होगा काईल को कि उसने सेरा को झूठ कहा कि वो साल 2029 से आया है ?

 बात यह थी कि साल 2040 में skynet के पास कई time machines थीं लेकिन मनुष्यों के पास एक ही time machine थी जो उन्होंने skynet के एक base पर  हमला करके मुश्किल से हासिल की थी क्यूंकि मनुष्यों को भनक लग गई थी कि skynet वक़्त में पीछे जाने की कोशिश कर रहा है । मनुष्यों को लगा कि अगर skynet अपनी कोशिश में कामयाब हो जाता है तो बहुत से शहीदों की कुर्बानियां बेकार हो जाएंगी तो John के दिग्गज साथियों ने skynet के पंजों से छीनकर एक time machine हासिल की ,यानि अब मनुष्यों के पास भी एक time machine थी ,लेकिन 2040 में मनुष्यों के पास केवल एक ही time machine थी । सोचो, वो टाइम मशीन कितनी कीमती रही होगी जिसके जरिए काईल रीस को सेरा के पास भेजा गया था साल 1984 में। Skynet अपनी मनुष्यों द्वारा चुराई गई टाइम मशीन को ढूंढ रहा था उसे नष्ट करने के लिए लेकिन इंसान कैसे भी करके उस टाइम मशीन को बचाए रख पाए। 

Skynet को लगने लगा कि शायद मनुष्यों ने उस टाइम मशीन को ही वक़्त में पीछे ले जाकर किसी और साल में छुपा दिया है! साल 2040 के मनुष्यों ने सोचा कि skynet का यह वहम बनाए रखना होगा ताकि वो सन् 2040 में इंसानों के पास रखी टाइम मशीन को सन् 2040 में ढूंढना बंद कर दे या कम कर दे ,लेकिन इंसानों को इस बात का ध्यान रखना था कि skynet को भूल से यह पता न चलने पाए कि टाइम मशीन दरअसल साल 2040 में ही है।इसीलिए काईल रीस को भी यह समझा कर  ही सन् 1984 में भेजा गया था कि वो सेरा से भी झूठ कहे कि वो साल 2029 से आया है ताकि अगर भविष्य से आया terminator सेरा को पकड़ भी ले और पूछताछ करे कि काईल भविष्य के किस साल से उसके पास आया है तो सेरा उसे झूठ बता सके कि काईल 2029 से आया है। 

 Terminator 3 के बाद story बदलने लग गई थी और "Terminator genisys" में तो John ही villain बन कर सेरा से लड़ पड़ा , John को skynet जैसी शक्ति भी मिल गई थी न जाने कहां से? उस part में यह भी दिखाया गया कि सेरा को Terminators के आने का पता था उसने काफी तैयारी भी कर रखी थी ,इतना ही नहीं ,एक Terminator भी सेरा का साथ दे रहा था; ऐसा लगने लगा था अब जैसे कि समय में हुई छेड़छाड़ से बहुत सी बातें अजीब combinations में mix होने लगी हैं और Terminator dark fate तक इसी वजह से और भी बहुत कुछ अजीब हो गया ,for the example जिस Terminator ने John को मारा था तो John को मारने के बाद उसने इंसान बनने की कोशिश शुरू कर दी, जब इंसानियत को महसूस करने की उसमें शक्ति आ गई तो उसे पश्चाताप हुआ और वो दूर दूर रहकर सेरा की मदद करने लग गया । Terminator dark fate movie में तो story और भी जबरदस्त तरीके से उलझ गई क्यूंकि जैसे किसी ज़माने में John को मारने terminators आया करते थे वैसे ही story की नायिका "Danny" को मारने भी एक Terminator आया तो मुझे लगा कि इसे भी शायद skynet ने भेजा होगा लेकिन grace ने बाद में खुलासा किया कि वो "लीजन" है skynet से भी खतरनाक उसका नया रूप। 

यानि समय में छेड़छाड़ करके skynet ने John को तो मिटा दिया लेकिन skynet को भी मिटना पड़ा और इस तरह लीजन skynet की गद्दी पर बैठ गया था । और इसके अलावा जब Grace ने ही Danny को यह सच्चाई भी बताई कि ,"अब John के नहीं रहने पर जॉन की जगह  Danny को लेनी होगी !" यह seen देखकर तो मैंने भी writer की लेखनी का लोहा मान लिया क्यूंकि यह वो बात नहीं थी जिसकी मैं पहले से उम्मीद कर सकूं या अंदाज़ा लगा सकूं।जब Grace यह सच्चाई Danny को बता रही थी कि उसे John की जगह लेनी है तो जाकर मेरी समझ में आया कि भूतकाल में समय यात्रा कितनी खास दिखाई गई है terminator series में। Terminators की stories के मुताबिक जब भी कोई समय यात्री time की यात्रा करके भविष्य से भूतकाल में आता है  रक्षक या विनाशक बनकर तो समय खुद एक examiner या judge के जैसे तैयार हो जाता है उस इंसान की परीक्षा लेने के लिए जिसे बचाने के लिए रक्षक और जिसे मारने के लिए Terminators भूतकाल में आए हुए होते हैं। 

क्यूंकि भविष्य से आकर किसी के भी वर्तमान में प्रवेश करते ही भविष्य बदल जाता है ,ऐसे में समय फैसला करता है कि ," इस पात्र को साबित करना होगा कि वो भविष्य का हिस्सा बनने लायक है!" समय के द्वारा लिए गए ऐसे फैसले की वजह से ही वर्तमान में हालात बहुत ज्यादा extreme और अजीब हो जाते हैं : यानि villain हमेशा रक्षकों से ज्यादा ताकतवर होगा ,इसलिए नहीं कि वो villain था ही ताकतवर बल्कि इसलिए क्यूंकि अब समय को केन्द्र बने इंसान की परीक्षा जो लेनी है और यही वजह है कि कभी John भविष्य में फौजी बनकर लड़ता दिखता है ( terminator salvation) तो कभी बचपन में ही John मारा जाता है 

(terminator Dark fate) , इसी गड़बड़ की वजह से, कभी तो सेरा कॉर्नर जवानी में एक मासूम लड़की होती है जिसे नहीं पता होता कि terminator या रक्षक आने वाले हैं ( terminator 1), तो कभी ऐसा भी होता है कि जवानी में ही सेरा कॉर्नर terminators से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार मिलती है रक्षक को, जब रक्षक की भूमिका में काईल रीस सेरा को बचाने आता है  (Terminator genisys) । इसी गड़बड़ी की वजह से terminators को भी इंसानों की तरह सोचने और महसूस करने की शक्ति मिल गई जबकि ऐसा होना बिल्कुल नामुमकिन था ( Terminator genisys and Terminator dark fate) । इस सब का और कोई explanation मेरे पास नही है और शायद दुनिया में किसी के भी पास नहीं। मुझे तो यहां तक लगता है कि समय में की हुई छेड़छाड़ का भयानक खामियाजा skynet को यह भुगतना पड़ा  कि साल 2040 के बाद skynet में खुद भावनाएं पैदा हो गईं और skynet इंसानों से लड़ने के लायक नही रहा, तब "लीजन" नाम का एक program खुद skynet के अंदर से पैदा हुआ ।

How to understand the sequence of Terminator movie series? Is something has missed in Terminator movies?  Why we always seen in the stories of Terminator an complex involvement of time?  What would be right sequence if we wantl to know it? Terminator dark fate :this blog is in hindi and mainly focused on Terminator dark fate


 लीजन ने skynet को गद्दी से उतारा और खुद गद्दी पर बैठ गया। यह बहुत भयावह twist रहा होगा ; इंसान skynet से जीत गया था साल 2045 के बाद लेकिन skynet से जीतने के फौरन बाद इंसानों को लीजन से लड़ने के लिए तैयार भी होना पड़ा , खत्म होती जंग फिर से शुरू हो गई, केवल समय ने skynet का चेहरा बदल दिया। इतनी सारी गड़बड़ियां हुईं भूतकाल में छेड़छाड़ करने की वजह से । मैं यह भी मानता हूं कि इंसान ने नही बल्कि skynet ने ही सबसे पहले समय में पीछे जाने की कोशिश की थी क्यूंकि इंसान अंजान चीजों से छेड़छाड़ का नतीज़ा उस समय पहले से ही भुगत रहा था,यह जंग उसी का नतीजा थी और उस समय इंसान ऐसी स्थिति में भी नहीं था कि फिर से ऐसा कोई नया experiment शुरू कर सके जिसके नतीजे उसे पता न हों ।

 Skynet जानबूझ कर बार बार समय में पीछे जाता रहा, भविष्य के इंसान ,skynet को रोकने भूतकाल में आते रहे क्यूंकि skynet समय की जड़ों से छेड़छाड़ कर रहा था यानि भूतकाल से  ( terminator 1,2,3 and genisys) ,नतीजा यह हुआ कि skynet इंसानों पर राज करने की अपनी इच्छा ही खो बैठा इसीलिए terminator genisys की कहानी में इंसान युद्ध जीत गए थे skynet से क्यूंकि skynet अब लड़ना ही नही चाहता था लेकिन  लीजन ने हार नहीं मानी । तो इतना कुछ हुआ समय में छेड़छाड़ करने की कोशिश करने की वजह से ।एक तरह से देखा जाए तो terminator series की कहानियां समय में पीछे जाने की कोशिश को ग़लत बताती हैं क्यूंकि इससे वर्तमान और भविष्य बुरी तरह से टूटफूट जाते हैं लेकिन यह कोशिशें इतनी बुरी भी नहीं हैं जब तक सिर्फ कल्पना में की जाएं क्यूंकि अगर यह कोशिशें न होती तो terminator series ही न होती । ....

तो जब भी भविष्य से समय यात्री वक़्त में पीछे यानि उनके भूतकाल में यानि हम लोगों के वर्तमान में जब वो आते हैं ,हालात extreme होने लग जाते हैं क्यूंकि पात्रों को उनके आने वाले भविष्य का पता चल गया होता है, तो कहीं यह बात पात्रों को उस रूप में उभरने में दिक्कत न दे जो रूप उन  पात्रों का भविष्य में है ,यह insure करने के लिए समय की इच्छा से वर्तमान में हालात तेज़ हो जाते हैं यानि अब पात्रों को  तेज़ी से अपने भविष्य वाले रूप में आना होगा , तेज़ी से सीखना होगा , यहीं पात्रों की परीक्षा है । यहां दिलचस्प यह है कि समय ही परीक्षा ले रहा है तो समय खुद ही पात्रों(जैसे Grace और John आदि) के लिए सीखने की ज़रूरत पैदा भी कर रहा है जैसे कि terminator Dark fate में समय Danny को कहता दिखता है "सीखो Danny ! Grace से सीखो । 

How to understand the sequence of Terminator movie series? Is something has missed in Terminator movies?  Why we always seen in the stories of Terminator an complex involvement of time?  What would be right sequence if we wantl to know it? Terminator dark fate :this blog is in hindi and mainly focused on Terminator dark fate


सेरा से सीखो ।अपना विकास करो ।साबित करो कि तुम भविष्य का हिस्सा बनने के लायक हो और नहीं साबित कर सकी तो लीजन तुम्हें मार देगा !" इसीलिए Danny को इतनी तेज़ी से सीखकर भविष्य वाले अपने रूप में आना पड़ा जितनी तेज़ी से उसे नहीं सीखना पड़ता अगर भविष्य से समय यात्री उसे केन्द्र में रखकर समय यात्रा करके उसके पास न चले आए होते! Terminator stories में तो ऐसा ही होता रहा है कि जब भी रक्षक और विनाशक भविष्य से भूतकाल में आते हैं तो जिन पात्रों तक पहुंचने के लिए वो आए होते हैं उनके लिए परीक्षाएं तगड़ी हो जाती हैं । समय Danny जैसे सभी पात्रों को जल्द से जल्द उनके भविष्य वाले रूप में देखना चाहता होता है इससे विनाशक हमेशा शक्तिशाली स्थिति में होता है और रक्षक हमेशा कमज़ोर स्थिति में ताकि पात्र आसानी से सीख सके अपनी जरूरत के चलते और इसी वजह से कहानियों में इतने घुमावदार अजीब मोड़ आए जिनको समझते हुए," terminator series में आखिर चल क्या रहा है ? " यह समझना बिल्कुल आसान नहीं होता 

," terminator 3 :Rise of machines" तक आसान है और उसके बाद बहुत ही मज़ेदार मगर पेचीदा। तो basically अगर मैं कहूं तो समय बड़ा बेरहम होता है, खासतौर पर समय यात्रियों के target इंसानों के लिए ।फिल्मों की कहानियों की बात न भी करें तो भी यह बात उतना ही बड़ा सच है कि जो इंसान भविष्य का हिस्सा बनने का दम रखते हैं तो उनको निखारने के लिए समय उनकी बाकियों से ज़्यादा कड़ी परीक्षा लेता ही है ।वैसे ही रहम नहीं करता समय जैसे borders पर custom officers रहम नहीं करते किसी पर। .... आगे के लिए अगर कहूं तो Terminator series के अन्तर्गत "Terminator dark fate" की कहानी देख मैं समझा हूं कि हम extremness के उस level तक पहुंच चुके है कि  आगे अब सिर्फ terminators और रक्षकों का आसमान से आ गिरना और एक दूसरे से लड़ने लगना ही काफी नहीं होगा हालांकि यह जितनी भी बार देखो अलग लगता है।.... Terminator series की अब तक की कहानी देखकर भी यह अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल है कि वास्तव में इन कहानियों में समय को सोचने समझने वाली शक्ति के रूप में दिखाया गया है पर यही सच लगता है मुझे। That's all
Sumit Verma

How to understand the sequence of Terminator movie series?


  • Is something has missed in Terminator movies? 
  • Why we always seen in the stories of Terminator an complex involvement of time? 
  • What would be right sequence if we wantl to know it?

Post a Comment