Parasite movie explanation in Hindi in a simple way. What actually parasite movie have teach us specially it's all-over main storyline?

  

imdb.com

Parasite movie explanation in Hindi in a simple way.

What actually parasite movie have teach us specially it's all-over main storyline?


Parasite movie यकीनन अच्छी है और कहानी बहुत ही बढ़िया है। Mr.Bong Joon-ho यकीनन बहुत ही अच्छे लेखक हैं और उनकी कहानियों की खास बात यह है कि उनकी जितनी भी कहानियां होती हैं वो जीवन को प्रेरणा देती हैं , बहुत सारे जीवन को प्रेरणा देते सत्यों का खुलासा करते हुए से अंदाज़ में।


"Parasite" movie की कहानी तो आप जानते ही होंगे  , अगर आप नहीं जानते तो एक बार जाकर movie देख लें, तभी यह blog आपको बेहतरीन तरीके से समझ आ पाएगा।


एक quick recap की बात करें तो movie में होता यह है कि Mr.Kim की family बहुत ही मुश्किल दौर से गुज़र रही होती है। बहुत ही ज्यादा आर्थिक तंगी से जूझ रहा होता है Mr.Kim का परिवार। जैसे तैसे करके दिन गुज़ार रहे होते हैं सभी कि तभी एक दिन Mr.Kim के बेटे ki-woo को Mr. Park के घर जाकर उनकी बेटी को पढ़ाने का मौका मिलता है । Park family को धोखा देकर ki-woo एक अच्छी teacher के रूप में अपनी बहन ki-jung को भी वहां नौकरी दिला देता है। दोनों भाई बहन मिलकर अपने मां बाप के लिए भी नौकरी की जगह वहां बनाने के लिए पुराने दोनों नौकरों को भी काम से निकलवा देते हैं लेकिन story में twist तब आता है जब kim family को पता चलता है कि घर की पुरानी नौकरानी Mrs. Geun Se  ने बरसों से अपने पति को घर के एक खुफिया तहखाने में छुपा रखा है और यह twist आखिरकार Mr. Park की जान पर भारी पड़ जाता है।


अगर आपने फ़िल्म देखी है तो आपने देखा ही होगा वो बारिश वाला scene जब शहर में बाढ़ आ जाती है , उस रात जब शहर में पानी भर रहा था और kim family को मजबूरी में Mr. Park के घर से निकल जाना पड़ा था। ... शहर में पानी भरता ही चला जा रहा था और फ़िर शहर में पानी इतना बढ़ गया था कि हालत यह हो गई कि Kim family का घर भी डूबने लग गया था । 

अगले scene में पूरी kim family एक बड़ी सी सरकारी जगह पर पड़ी थी जहां शहर भर के वो लोग भी रात बिताने के लिए आए थे जिन्हें बाढ़ का पानी घरों में घुस जाने के चलते अपने घरों को छोड़ना पड़ा था। तब लेटे हुए Mr.kim अपने बेटे ki-woo से बात कर रहे थे और तब यह पता चला कि Mr.kim सोचते किस तरह से थे? 

Mr. Kim ,ki-woo और ki-Jung को समझा रहे थे कि "बहुत ज्यादा अपने आगे आने वाले समय की फिक्र नहीं करनी चाहिए इससे आप कितने ही बुरे रहो लेकिन आप को पश्चाताप नहीं होगा!" Basically Mr.kim अपने बच्चों को और भी ज्यादा बुरा बनने का रास्ता दिखा रहे थे।Mr Kim ख़ुद को लगातार यह महसूस कराते थे कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता किसी भी बात से । हमेशा से Mr.Kim ऐसा ही मानते आए थे लेकिन उन्हें कभी भी ग़लत रास्ते पर चलने का मौका नहीं मिला तो उन्हें यह भ्रम हो गया कि उन्हें ग़लत रास्ते पर चलने से कोई फर्क नही पड़ता है , बिना इसे समझे कि वो बस वहम का शिकार हैं उन्होंने अपनी पूरी family को भी भ्रमित कर दिया । Leader parasite वाकई में Mr.Kim ही थे जिनके family में होने से पूरी kim family ही ऐसी हो गई थी जैसे कि फटने को तैयार एक bomb जो फटने से पहले बिलकुल भी नुकसानदायक नहीं दिखता। इसीलिए हालात ऐसे बन गए कि ki-woo के भीतर की अच्छाई को पनपने का मौका देने के लिए ही शायद किस्मत ने Mr Kim को दूसरी parasite family(maid और उसका पति) से लड़ाई के बाद ki-woo से अलग कर दिया ,ki-Jung को भी इसीलिए चले जाना पड़ा क्योंकि वो बिल्कुल अपने पिता जैसी बन गई थी हालंकि बहुत खूबसूरत थी लेकिन चमड़ी का रंग कैसा है वास्तव में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है ज़िन्दगी में, और अक्सर ज़िन्दगी में हमें यह देखने को भी मिलता रहता है कि जो सबसे खूबसूरत होता है वो सबसे ज्यादा जहरीला भी होता है।


To Be continued

Parasite movie explanation in Hindi in a simple way.

What actually parasite movie have teach us specially it's all-over main storyline?

Post a Comment