Happy endings से कितना फर्क पड़ता है किसी movie की story पर ? "Movie" नाम सुनते ही एक रोमांटिक या कोई और तरह की movie आपने सोच ली होगी जिसमें एक हीरो, उसका प्यार और एक विलन साथ में मूवी की बीच की कहानी, यह तो आप सभी ने imagine कर ही ली होगी मगर किसी भी movie के साथ सबसे बड़ी बात यह होती है कि जब तक मूवी का End perfect ना हो तो मजा नहीं आता, चाहे Ending खुशहाल हो या sadness से भरी। तो यार आज बात करेंगे पांच ऐसी movies के बारे में जिनकी Ending को समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है आपके लिए और इन movies से जुड़े कुछ interesting facts पर भी अपनी imagination के घोड़े दौड़ा ही लेंगे और हां, इन मूवीस की अजीब सी Ending के कारण मैं आज इन movies की rating High to low रखने वाला हूं यानि नंबर पांच पर सबसे high rating की मूवी आएगी। तो on your Mark .....get set .....💥
नंबर 5
तो बात करते हैं मूवी से जुड़े धांसू fact पर
तो मूवी के स्टार "Min-sik" जिन्होंने "Dae-su" का किरदार निभाया है , तो मूवी के एक सीन में वह जिंदा octopus को खाते हुए नजर आते हैं। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि कोरिया में जिंदा octopus खाना और साथ में और भी जाने क्या-क्या खाना एक आम बात है,
मगर मूवी को जब कोरिया से बाहर release किया गया तो यही सीन काफी ज्यादा विवादों में पहुंच गया था , मैं तो case भी करने वाला था लेकिन मैंने किया नहीं क्योंकि मूवी सुपर से भी ऊपर थी इसीलिए कई सारे इनाम भी मिले मूवी को।
तो डायरेक्टर Park chan wook ने movie की कमाई के , मेरे कहने का मतलब था कि कामयाबी के मद्देनजर cast and crew को तो thanks कहा ही, साथ ही साथ उन मरे हुए बेचारे octopuses को भी धन्यवाद दिया ।
नंबर 4
मूवी की कहानी है कि Vera और उसकी family एक नए घर आते हैं जहां उन्हें एक पुराना सा टीवी मिलता है जो करीब 25 साल पुराना होता है। उस टीवी को on करने से पूरी मूवी की story ही उलट-पुलट हो जाती है क्योंकि Vera उस टीवी के ज़रिए time में पीछे जाकर एक लड़के से बात करने लग जाती है।... मूवी End तक आपको अपने टीवी की screen से चिपका कर रखती है यह मूवी की खास बात है,वैसे मूवी की ending को समझना थोड़ा मुश्किल भी हो सकता है आपके लिए
तो बात करते हैं मूवी से जुड़े fact पर
मूवी इतनी दिलकश क्यों है? इसका हर एक सीन इतना तराशा हुआ क्यों लगता है? इस बारे में critics की राय यह है कि ऐसा इसीलिए है क्योंकि मूवी के कई seens ही नहीं बल्कि मूवी की story तक की प्रेरणा कई दूसरी movies की कहानियों से ली गई है, जैसे कि "Pshyco" मूवी में वैसा ही एक बाथरूम वाला सीन है जैसा हमने Mirage मूवी में देखा, जैसे निकोला सार्थे खिड़की से झांक कर पड़ोसी को बीवी से लड़ते देखता है ,
ठीक ऐसा ही सीन हमने देखा है "Rear Window" नाम की मूवी में और जहां तक बात है Vera के ऊंचाई से कूदने वाले सीन की तो ऐसा ही सीन "Vertigo" मूवी में भी हमें देखने को मिला है,( वैसे ऊंचाई से बंदों के गिरने के seens तो bollywood में "धूम 3" जैसी movies में भी मिल जाते हैं और "Extraction" movie में सिर पर गोली लगने के बाद Tyler भी कुछ इसी अंदाज में गिरता है भले ही पानी पर। तो गिरने की प्रेरणा तो कहीं से भी आ सकती है , मैं भी एक बार पलंग से नीचे गिर गया था और काफ़ी चोट भी लगी थी।) Mirage मूवी में हमें देखने को मिलते हैं "Back to the future" मूवी के कई seens भी, जैसे tv with recorder और clock tower पर बिजली गिरना ,
यह सब seens Back to the future movie में भी थे और Back to the future मूवी भी time travel के ऊपर ही based थी तो एक तरह से आप Mirage मूवी को इन सभी मूवीस का बच्चा भी कह सकते हैं।.... Hollywood movies की एक बात तो माननी ही पड़ेगी कि वो लोग किसी सीन को copy भी इतनी style से करते हैं कि कुछ समझ ही नहीं आता लेकिन Bollywood movies में Hollywood movies से copy किए seens tasteless तो लगते ही हैं और सबसे बुरी बात कि देखते ही समझ में आ जाता है कि कौन सा seen किस Hollywood movie से copy किया हुआ है? क्योंकि हम भारतीयों को भारतीय फिल्मों से ज्यादा विदेशी फिल्में देखने में मज़ा जो आता है ।
नंबर 3
नंबर 3 पर आ चुकी है यह मूवी जिसका नाम है "Now you see me" हिंदी में बोलें तो "अब तुमने मुझे देखा", नाम के translation से भी movie की story का hint मिल रहा है । मूवी आई थी साल 2013 में और मूवी को IMDB पर रेटिंग मिली है 7. 3 की। मूवी की story में दिखता है कि जादू की tricks दिखाते दिखाते काफी बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम देते हैं यह चार जादूगर : Danial, Merritt,Henley and Jack ,और लग रहा होता है कि शायद यह कामयाब हो जाएंगे मगर जैसा शुरु में दिखता है
वैसा end में होता नहीं है। मूवी के अंदर कई सारे twist होते हैं और end वाले twist को देखकर तो मजा ही आ जाता है, यानि end में किसी ने इनको जादू करके पैसों को गायब करते पकड़ ही लिया और इनके मुंह से निकला "Now you see me", तो यह movie बन गई। मूवी के अंदर अपने The Incredible Hulk यानि Mark Ruffalo के साथ-साथ कई फेमस सितारे चम चम करते चमकते हैं , वैसे "चम चम" एक famous बंगाली मिठाई भी है जिसकी recipe आपको Nisha Madhulika .Com पर मिल जाएगी।
तो बात करते हैं मूवी से जुड़े एक बासी fact पर
मूवी के शुरुआती सीन में Isla Fisher एक जबरदस्त मैजिक वाले stunt को play करते नजर आती है, तो बात यह है कि यह काफी ज्यादा भारी पड़ गया था Henley का किरदार निभाने वाली Isla fisher के लिए । हुआ यह की जिस water tank में उन्हें इस सीन को perform करना था उसके ऊपरी हिस्से में एक safety Label भी लगाया गया था जिसे खींचने के बाद Isla किसी को भी मदद के लिए आसानी से बुला सकती थी मगर सीन की रिहर्सल के दौरान
Henley बनी Isla का हाथ अटक गया था पानी के अंदर शायद किसी chain से और वह ऊपर नहीं जा पा रही थी तो उन्होंने अपने हाथों को जोर-जोर से glass पर मारना शुरू कर दिया, तो भी crew को यह लगा कि शायद यह भी उनके seen का एक हिस्सा है और वह एक्टिंग ही कर रही है तो उस वक्त किसी को भी यह एक Emergency जैसा नहीं लगा, मगर जब 3 मिनट तक Isla पानी में ही रहीं तो जाकर crew का माथा ठनका कि कहीं कुछ तो गड़बड़ ज़रूर है! तो तब crew ने tank में डुबकी लगाई तो उन्हें समझ में आया कि Isla क्यों इतनी देर से पानी में ही रुकी पड़ी हैं ? देर न करते हुए Isla को बचा लिया गया लेकिन यह तो कहना ही पड़ेगा कि उस दिन Isla वाकई बहुत lucky रहीं, वरना थोड़ी और देर हो जाती तो वाकई उनका राम नाम सत हो जाना था।
नंबर 2
नंबर दो पर आ चुकी है यह horror and sci fi मूवी जिसका नाम है "Splice", मूवी आई थी साल 2009 में और मूवी को IMDB पर रेटिंग मिली है 5. 7 की। मूवी की कहानी में एक experiment चलता दिखता है ऐसी species बनाने का जिसकी मदद से इंसानों की खतरनाक से खतरनाक बीमारियों का इलाज हो जाए और वो भी यूं ही चुटकी बजाते । मूवी के Highlighted किरदार हैं एल्सा और क्लाइव जो बना डालते हैं ऐसा ही कुछ जो उन दोनों के लिए और साथ में काफी लोगों के लिए पड़ जाता है बहुत भारी और यह मूवी काफी ज्यादा अजीब है खासकर Ending के कारण , एक इशारा ही दे सकता हूं कि कहानी में कल तक जो भीगी बिल्ली था और Clive के आसपास मटकता था end में आकर वो बब्बर शेर बन गया और उसने Elsa को दबोच लिया।
तो बात करते हैं मूवी से जुड़े अजीब से fact पर
मूवी के डायरेक्टर Vincenzo Natali जी हैं जो इस मूवी को रिलीज कर देना चाहते थे अपनी फिल्म Cube (1997) की सफलता के फौरन बाद, मगर 1997 के टाइम technology के हाथ पांव सही से खुल नहीं पाए थे तो Vincenzo जान गए कि यह प्रोजेक्ट है future का तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट को अपनी तिजोरी में संभाल के रखा करीब 10 साल के लिए और साल 2009 में आखिरकार मूवी बनकर रिलीज हो गई मगर कामयाब नहीं हो पाई।
Writer ,director के 10 साल इंतज़ार के बाद भी movie flop रही यह भी काफ़ी अजीब है क्योंकि इतना लंबा इंतजार कोई भी इंसान तभी करता है जब उसे कामयाबी मिलने की भरसक उम्मीद होती है । यह movie fail क्यों हुई? यानि movie के spoilers के बारे में बात करें तो मूवी के अंदर "Dren" नाम की एक अलग प्रजाति की बंदी होती है जो पैदा होती है इंसान के jeans पर mutant experiment करने से ; उस समय Dren अपनी प्रजाति की female रही होती है तो Clive पर फिदा हो जाती है और उसे झांसने की कोशिश करती है जिसमें वो कामयाब भी हो जाती है।
"Clive" जो एक पढ़ा लिखा और बेहद संयमी तथा काबिल scientist रहा होता है, वो भी अपने आप को Dren जैसी एक alien type जीव से sex करने से रोक नहीं पाता है। Dren और क्लाइव के बीच इस सेक्स सीन को फिल्माया गया था काफी तसल्ली के साथ, I mean to say कुछ ज्यादा ही तसल्ली के साथ, तो मूवी के critics ने कहा कि "इतना लंबा चौड़ा sex seen और वो भी इंसान और एक अलग species की एक बंदी के बीच , यह आंखों को बहुत चुभता है!" तो यार , Vincenzo को इस लंबे चौड़े sex seen की काट छांट करके इसको छोटा करना पड़ा और अब तो इसे काफी छोटा कर दिया गया है। यह sex seen मूवी के अंदर आपको आज भी देखने को तो मिलता है लेकिन बहुत ही छोटा , हां लेकिन इसका effect उतना ही बड़ा रहा , इसने Splice movie को flop कर दिया....flop ही नहीं किया बल्कि भविष्य में Splice के sequel को लेकर अगर कोई संभावना थी भी तो उसको भी लंबे वक्त तक के मिटाकर रख दिया ।
यही वज़ह है कि Splice 2 अभी तक आ नहीं पाई है क्योंकि आज भी लोग Splice movie के बारे में सोचते हैं तो वही अजीब सेक्स सीन उन्हें याद आता है लेकिन Splice जैसी movies से Hollywood के फिल्मकारों ने बहुत कुछ सीखा भी है ; सीखा है उन्होंने अपनी कीमती stories और उन पर बनी फिल्मों में वासना की मिलावट कम से कम रखना क्योंकि इससे projects crash हो जाते हैं ! इसका सबूत है कि दुबारा aliens के साथ sex seen दिखाती अन्य कोई खास Hollywood movies को हमने नहीं देखा क्योंकि बनी ही नहीं हैं, क्योंकि Splice की नाकामी को दोहराने से डरते हैं Hollywood के sci fi विशेषज्ञ और इसी वज़ह से Hollywood का sci fi look निखर गया है । देखा जाए तो Vincenzo की मेहनत पूरी तरह बेकार भी नहीं गई।.... पता नहीं Bollywood में फिल्मों में sex को ज्यादा घुसेड़ा जाना कब बंद होगा कि यहां का भी sci fi and horror look थोड़ा सा निखरे?
नंबर 1
नंबर एक पर आ चुकी है यह thriller movie जिसका नाम है "Madre", मूवी आई थी साल 2016 में और मूवी को IMDB पर रेटिंग मिली है 5. 6 की। मूवी की story है कि एक थी डायन, मेरा मतलब डायना नाम की औरत जिसका एक Martin नाम का बेटा होता है जो होता है Autism नाम की अजीब दिमागी स्थिति का शिकार, जिसमें उसका कभी कभी खुद पर काबू नहीं रह पाता, तो डायना को हर वक्त अपने बेटे को संभालने के लिए तैयार रहना होता है। डायना अपने बेटे
Martin को पूरी तरह संभाल नहीं पाती क्योंकि घर की सारी जिम्मेदारी डायना के ऊपर होती है और डायना का पति अक्सर होता है काम के सिलसिले में शहर के बाहर, तो डायना की मुलाकात होती है Luz से जो Martin को संभालने का काम करती है काफी ज्यादा अच्छे तरीके से मगर उसका कैरेक्टर भी काफी ज्यादा loose होता है और मूवी की एंडिंग ने तो हिला ही डाला था ।... कमज़ोर दिल वालों के लिए यह movie नहीं है पर एक बात तो है कि अपने पागल बेटे के सारे जुल्मों सितम सहकर भी डायना का उसके प्रति प्यार अंत तक भी कम नहीं हो पाया था।
तो बात करें मूवी से जुड़े फैक्ट पर?
Madre मूवी के किसी भी दूसरे interesting fact से ज्यादा interesting तो मूवी की Story ही है .... मुझे ऐसा इसलिए भी कहना पड़ रहा है क्योंकि Internet पर बहुत ढूंढने के बाद भी मुझे Madre movie से जुड़े Interesting fact मिल ही नहीं रहे हैं कि मैं कुछ बोल सकूं, लेकिन story तो बढ़िया है ही ,इसमें तो कोई शक नहीं । Luz का character इस Film के सभी characters में सबसे बढ़कर है, मेरे कहने का मतलब है कि Luz मूवी में अच्छे होने का दिखावा करने वाली एक बुरी औरत होती है और जो बच्चों को संभालने में बड़ी माहिर होती है और वो भी खासतौर से ऐसे बच्चों को जो mentaly unstable रहते हैं। लेकिन Luz की क्षमता के पीछे का कारण क्या रहा होगा या वो कैसे इतनी क्रूर और बेरहम हो गई है?
यह सारी बातें Luz की history का हिस्सा है जो साल 2016 में आई Madre movie में हमें दिखाई नहीं गई हैं लेकिन "Madre 2" से हम इन सब बातों के खुलासे की उम्मीद कर सकते हैं। मुझे लगता है Madre 2 साल 2026 तक तो आ ही जाएगी लेकिन यह मेरा बस अंदाजा भर ही है ! वैसे अगर आपको Madre 2 देखने की जल्दी हो तो इसका जुगाड़ मैं आपके लिए आज कर सकता हूं लेकिन आपको मुझे कहना होगा 'please' ... मज़ाक कर रहा हूं। मैं तो पहले ही Madre 2 से जुड़ी संभावनाओं को 5-6 blogs में ज़ाहिर कर चुका हूं । आप इस वक़्त मेरे Google blogpost Page "movieruins.com" पर ही हैं तो अगर आप चाहें तो इस blog से निकलकर उन blogs को भी पढ़ सकते हैं ।
तो भैया यह कुछ 5 अजीब सी ending के साथ हॉलीवुड की 5 movies थीं जिनकी ending को समझना आपके लिए थोड़े से लेकर काफी मुश्किल तक हो सकता है। आज का blog पढ़कर आपको कैसा लगा? कमेंट में थोड़ा सा कुछ बता देना, एक like ठोक देना और एक share मार देना यानि अपने शुभचिंतकों को भी यह blog forward कर देना , यह हमारी छोटी सी कोशिश थी आपको हंसाते गुदगुदाते हुए आपको मेरी पसंदीदा अजीब categary की 5 चुनी movies के चंद facts सांझा करने की । वैसे भी "research से बेड़ा पार है जो आप न पढ़ें blogs तो कोशिशें हो जाती बेकार हैं , गलतियों के लिए कृपया करें क्षमा, क्योंकी आपकी दी क्षमा ही हमारे लिए उपहार है। "अगर आप इस टाइप के interesting Blogs को पढ़ने के इच्छुक रहते हैं तो हमें follow कर लेना यानि हमारे साथ बने रहना । मिलते हैं अगले किसी Blog में तब तक के लिए see you again
📌 Films With Surprise Endings 📌 5 Best Movie Plot Twists of All Time 📌 Hollywood ki 5 movies ki weird endings 📌 हॉलीवुड की पांच फिल्में अजीब सी एंडिंग के साथ 📌 Interesting facts Hollywood movies 📌 Interesting facts Hollywood movies hindi 📌 Interesting facts in movies in hindi 📌 Interesting facts in hollywood movies 📌 interesting facts in movies _______________ #downloadhup #FilmsWithSurpriseEndings #हॉलीवुडकीपांचफिल्मेंअजीबसीएंडिंगकेसाथ #interestingfactsinmoviesinhindi #interestingfactsinmoviesinhindi #interestingfactsinhollywoodmovies #downloadहप
Hollywood ki 5 movies ki weird endings हॉलीवुड की पांच फिल्में अजीब सी एंडिंग के साथ Interesting facts Hollywood movies
Post a Comment
Post a Comment