Hole in the Ground movie's ending explained. Some interesting facts about Hole in the Ground movie in Hindi. Hollywood movies facts .

  


Image source google
Image by Eclairplay.com


Hole in the Ground movie's ending explained. Some interesting facts about Hole in the Ground movie in Hindi. Hollywood movies facts .

Hole in the Ground movie की कहानी सचमुच बढ़िया है और दिलचस्प होने के साथ ही साथ इसमें एक अलग सी संभावना भी है जो हमें यह सोचने के लिए मजबूर करती है कि movie भूत बाधा पर based थी या alien attack पर ?.... शुरुआत में देखने पर तो यह movie पहली नज़र में केवल horror ही लगती है लेकिन end तक पहुंचने पर movie का एक alien look भी खुलना शुरू हो जाता है


 A quick recap: Movie में हमने देखा कि Sarah अपने बेटे Chris के साथ उस शहर में नई रहने आई होती है। पति से Sarah का तलाक हो रहा है और नए शहर में settle होने की जद्दोजहद का सामना कर रही होती है Sarah कि इसी बीच एक रात Sarah का बेटा "Chris" गायब हो जाता है और जब वो लौट आता है तो उसके बाद Sarah का ध्यान इस बात पर जाता है कि अब Chris काफ़ी बदला बदला सा लग रहा है। .... थोड़े ही समय में सेरा समझ जाती है कि इस तरह से महसूस करने वाली वो पहली मां नहीं जिसके बेटे के साथ इस तरह की बातें हो रही हैं ; Sarah को पता चलता है कि Brady दंपत्ति का बेटा James भी अपनी मौत से पहले अजीब बर्ताव कर रहा था,Sarah को शक होता है कि James में आए बदलावों का Chris में आए बदलावों से कुछ न कुछ लेना देना ज़रूर है। तो इस तरह यह Sarah की यात्रा बन गई थी अपने घर में अपने बेटे Chris के मौजूद होने के बावजूद भी Chris को ढूंढ कर वापस हासिल करने की।


Interesting facts जिनसे पता चलता है कि यह फ़िल्म वास्तव में भूत बाधा पर आधारित होने के बजाय परग्रहियों के पृथ्वी पर हमले पर और Sarah के डर पर ही आधारित थी :


(1) हालांकि शुरुआत में तो ऐसा ही लगता है,बल्कि पूरी फिल्म तक भी यही लगता रहता है कि यह Movie किसी शैतानी आत्मा के अगले पिछले कारनामों की कहानी बताती है और ऐसा इसीलिए लगता है क्यूंकि ऐसा हमें महसूस कराने के लिए कहानी में बहुत कुछ है जैसे कि 

(a) कहानी की शुरुआत में हमें दिखाई देती हैं Mrs Brady वो भी horrible look में और जब वो डरावने से अंदाज़ में बड़बड़ाते हुए यह कहती हैं कि "कोई नहीं बचेगा" तब तो पहले पहल यह भी लगता है कि Mrs Brady भी कहानी की भूतनी भी हो सकती हैं क्यूंकि "Nun" movie की वो डरावनी भूतनी भी चेहरा छुपाते हुए ही बात किया करती थी।


(b)दुनिया में हर एक इंसान हर समय थोड़ा बहुत तो disturbed रहता ही है और जहां तक Sarah की बात है तो वो तो थोड़ी नहीं बल्कि बहुत ज्यादा disturbed थी क्योंकि पति से अलग होने के फैसले ने उसकी ज़िन्दगी थोड़ी नहीं बल्कि बहुत ज्यादा मुश्किल बना दी थी ; उसे अपनी चुनी हुई नई ज़िन्दगी की सारी ज़रूरतें भी पूरी करनी थी और साथ ही अपने बेटे को भी भरपूर प्यार देना था , ऐसे में रह रहकर यह एहसास कि "Chris बदल गया है" , इसने उसके दिमाग़ को पूरी तरह घुमा दिया और तब उसकी  नज़रों से कहानी को देखने पर हम लोगों को भी यही लगा कि उसके साथ कुछ paranormal activities हो रहीं हैं।


(c) कहानी को शुरू से इस तरह मोड़ने की कोशिश हुई है कि "कहानी aliens से संबंधित भी हो सकती है " , हमारा इस बात पर ध्यान ही न जाने पाए और फ़िर भी अगर हमारा ध्यान जाता भी है तो Mr.Grady जब Sarah से यह कहते हैं कि उनकी पत्नी को यह शक था कि उनका बेटा James गायब हो चुका है और उसकी जगह अब कोई आत्मा James के रूप में उनके घर रहने आ गई है, तो जब Mr.Grady Sarah को यह बताते हैं तो हमें भी यह लगता है कि यह कोई शैतानी आत्मा ही है जो Chris बन कर Sarah के साथ रह रही है।


(D)Sarah अपने बेटे Chris के जैसे दिखने वाले इस जीव के खाने में कुछ नशीली दवाएं मिला देती है और Chris पर उन नशीली दवाओं का असर तब होता है जब Chris, Sarah का sir मिट्टी में दबा देता है पर Sarah के मरने से पहले ही बेहोश हो जाता है... इस scene तक movie का alien look छुपाने के लिए movie में की कोशिशों का हम पर ऐसा असर हो चुका होता है कि अब भी हम सोच नहीं पाते कि अगर Chris के रूप में  वो कोई शैतानी आत्मा थी तो Sarah द्वारा दी हुई नशीली दवाओं से वो नकली Chris बेहोश कैसे हो गया?


(e)Movie का end काफ़ी हद तक इस बात की गवाही देता है कि film में paranormal के बजाए कुछ extra terrestrial चल रहा है : तब जब Sarah अपने असली बेटे Chris को तलाशने दलदल में उतरती है और जब एक zombie जैसा creature निकलकर Sarah का हाथ पकड़ता है और ऐसा करते ही वो Sarah के रूप में आ जाता है। यानि वो कुछ ऐसे aliens रहे हो सकते हैं जो दुसरे ग्रह से आए हैं और जिनके पास काबिलियत है कि वो दुसरे जीवों को छू कर उन जीवों जैसा अपना रूप बना सकते हैं। इसीलिए अब इस fact के अंतर्गत यह समझा जा सकता है कि जंगल में वो गोल गड्ढा उन aliens की space ship से ही हुआ होगा क्योंकि परग्रहियों से ताल्लुक रखती ज्यादातर चीज़ों को इसी तरह से गोल दिखाया जाता है जैसे कि उनकी गोल ships....  और क्या पता उस गोल गड्ढे के अंदर उन aliens की ship ही हो जो आसपास रहने वाले इंसान और जानवरों को अपनी ओर खीचती है और उन्हें भ्रमित भी करती है ताकि अगर भेद खुले भी तो भी यह शिकार बने लोगों को शैतानी आत्मा का कमाल लगे , इससे होता यह है कि at the end कोई भी उस बड़े गड्ढे में उतर कर गड्ढे की तलाशी लेने की हिम्मत नहीं करता है Infact किसी से इस बारे में बात भी नहीं कर पाता क्योंकि Sarah के जैसे ही सब उस गड्ढे से बस दूरी बरत कर ही गनीमत मानते हैं।


(f) वो creature जिसने Chris जैसा रूप बनाया हुआ था वो Chris जैसी अपनी यादें नहीं बना पाया। उसे भीतर से कोई knowledge नही थी कि Chris और उसकी मां के बीच की यादें कैसी थीं यानि वो aliens दूसरों का रूप तो चुरा सकते थे लेकिन दूसरों के दिमाग में बसी जानकारी तक उनकी पहुंच नहीं थी।

Image source google
Image by Amazon.com



(2) अगर इस alien वाली theory को सच मान लें तो हुआ कुछ यूं होगा कि एक बहुत गुस्सैल aliens की एक प्रजाति है जिन्हें हमें कोई नाम देना होगा तो जिन्हें हम "karewide" कह सकते हैं , बहुत लम्बा सफर तय करके यह धरती ग्रह पर आ पहुंचते हैं। यह परग्रही बहुत ही ताकतवर लेकिन बहुत ही गुस्सैल थे , यह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते थे पर इंसान के बारे में जानते हुए इन aliens को यह समझ आ गया था कि इंसान भी स्वभाव से गुस्सैल ही होता है लेकिन इंसान ज्यादातर समय अपने गुस्से पर काबू रख पाता है तो इंसान से उसकी यह कला हासिल करने के लिए परग्रहियों का बनाया हुआ यह setup रहा हो सकता है जिसके तहत एक बार में 1 या 2 इंसानों को ही परग्रहियों द्वारा गायब किया जाता था और परग्रही जीव उन गायब इन्सानों की जगह उनका रूप धारण करके पहुंच जाते थे ताकि उन्हें इंसान बनना सीखने का एक सच्चा मौका मिल सके।


(3) hole in the Ground movie की कहानी में बस एक ही ऐसी बात है जो थोड़ी सी अजीब है , जो वास्तव में यह कहती लगती है कि "नहीं वो aliens नहीं थे , वो शैतानी creatures ही थे जो गायब हुए इंसानों की जगह लेने की कोशिश करते थे" और वो बात है शीशे में उन creatures का असली चेहरा दिखाई देना क्योंकि अगर वो creatures परग्रही जीव हैं तो शीशे के ज़रिए देखने पर भी उनका नकली इंसानी रूप वैसा ही नज़र आना चाहिए जैसा देखने वालों की आंखों को सीधे देखने पर नज़र आता है लेकिन Hole in the Ground की कहानी में ऐसा कुछ भी नहीं होता था क्यूंकि Hole in the Ground movie की कहानी में शीशे के ज़रिए देखना एक भरोसेमंद तरीका था इंसान के भेष में आए creature को पहचानने का।..... शैतानी आत्माओं का रूप एक भ्रम होता है इसीलिए वो रूप शीशे में फंस जाता है और इसीलिए शीशे के ज़रिए देखने पर शैतान का असली रूप में नज़र आना समझ में आता है लेकिन कोई alien अगर कोई नकली इंसानी रूप बनाता है तो भी वो कोई भ्रम नहीं होता है, वो एक असली modification है चाहें temporary हो इसीलिए aliens  नकली इंसानी रूप बनाते हैं तो भी उस रूप के शीशे में फंसने की संभावना कम है। यह एक fact ही Hole in the Ground movie के एक alien attack पर आधारित कहानी होने की संभावना को पूरी तरह झुठला देता है। वैसे आप को क्या लगता है? आप उन facts से संतुष्ट हैं जो Hole in the Ground की कहानी को एक alien attack based thriller बताते हैं या आप संतुष्ट हैं उन facts से जो इसे एक horror suspense thriller दिखाते हैं?....

..... मुझे वाकई जानना है कि आपको क्या लगता है?


Sumit Verma


Hole in the Ground movie's ending explained. Some interesting facts about Hole in the Ground movie in Hindi. Hollywood movies facts

Post a Comment