X men interesting facts x men movies interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting facts hindi wolverine movies interesting facts




X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaper-House.com

X men interesting facts x men movies interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting facts hindi wolverine movies interesting facts 

Marvel family का एक अहम हिस्सा हैं X-Mens, X-Men series की शुरुआत हुई थी 1963 के आसपास । 1963 में X-Men series की पहली Comic पेश करी थी Marvel ने जिसे create किया था  Stan Lee और Jack Kirby ने । Marvel के ज्यादातर characters को बुलंदियों तक पहुंचाने में  Stan Lee का बहुत बड़ा हाथ है ,हालांकि Marvel ने अपने कई सारे famous characters के rights बेच दिए थे जिनमें X-Men का नाम भी आता है । X-Men के Rights बेचे गए थे 20th century fox को , X-Men characters पर movies बनने का सिलसिला शुरू हो जाने और कामयाब होने पर Marvel को बहुत अफसोस भी हुआ था । खैर, अब Marvel के पास X-Men के rights वापस आ चुके हैं तो यार आज मैं बात करूंगा X-Mens से connected movies के interesting facts के बारे में। कुछ facts तो ऐसे हैं जो आपके दिमाग को वाकई घुमा देंगे और इन सभी X-Men movies में बहुत से ऐसे connections हैं जिन्हें सुनकर अच्छा भी लगता है और झटका भी लगता है ।


तो बढ़ते हैं आगे.....


Fact 10

साल 2000 में आई थी X-Men की पहली movie आई थी जिसे IMDB पर रेटिंग मिली थी 7.4 की और Rotten tomatoes ने इसे दिया था 81% और ऑडियंस का स्कोर था 83% लेकिन क्या आपको पता है X-Men series पर पहली script 1984 में लिखी जा चुकी थी?... दरअसल 80 के दशक में X-Men की popularity  अच्छी खासी हो गई थी

X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaper-House.com
तो Marvel comics के लेखक Gerry Conway और Roy Thomas इस सीरीज को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी में लग गए थे । इस सीरीज को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार किया गया था Orion Pictures के लिए लेकिन Orion Pictures उस समय financial problems से गुजर रही थी तो यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया , इसीलिए हमने  सभी X-Men Characters को पहली बार कॉमिक्स की दुनिया से फिल्मी दुनिया में देखा था साल 2000 की "X-Men" मूवी में। ... कहावत है कि हर बात के होने का अपना निश्चित वक़्त होता है और उससे पहले कितना भी हम चाह लें या हाथ पैर पटक लें ,सही वक़्त से पहले जो नहीं होना है वो होने वाला नहीं है!" लेकिन दुनिया में इस अधूरी परिभाषा को पूरा करती गजब की बात देखी जाती है और वो यह कि अगर आज कोशिशों की शुरुआत नहीं होगी तो कल को कोशिशें पूरी करने वाला वो सही वक़्त भी नहीं आएगा, मिसाल के तौर पर हम मान सकते हैं कि अगर 1984 में X-Men  पर काम शुरू नहीं होता तो शायद सन 2000 में भी

X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaper-House.com
X-Men movie  नहीं बनती या 1984 में ही अगर X-Men First बन गई होती तो शायद वैसी नहीं बनती जैसी सन 2000 में बनी।.... इन बातों को कोशिश किए बिना समझा नहीं जा सकता । दूसरों की कोशिशों को महसूस करने के लिए हमारा खुद भी मेहनती और ईमानदार होना ज़रूरी है , यानि ईमानदारी से मेहनत करने की कला हमको आनी चाहिए , कोशिशें अपनी हों या दूसरों की ,वक़्त लगता है कोशिशों के पूरा होने में इसीलिए सब्र से इंतज़ार करना भी आना चाहिए हम सबको।... मैं भी कुछ ज्यादा ही philosophical चला गया यहां ! चलिए बढ़ते हैं अगले fact की ओर।



Fact 9


X-Men movies का श्री गणेश करने के बाद "X-Men 2" साल 2003 में और "X-Men: The Last Stand" साल 2006 में आई थी । यह दोनों movies जहां तक है इस series का end था । X-Men series की यह तीनों movies एक के बाद एक अाई और यह तीनों movies एक दूसरे से connected थीं और इन तीनों movies का तालमेल भी ठीक था लेकिन इन तीनों फिल्मों में X-Mens के past  के बारे में नहीं बताया गया था तो इसीलिए साल 2009 में अाई "X-Men Origins Wolverine" .

X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaper-House.com
फिल्म काफी slow थी ; इसे IMDB की रेटिंग मिली 6.6 की और फिल्म की पूरी कहानी घूमती थी इस किरदार के इर्द गिर्द जिसका नाम था "Wolverine" हालांकि हम जानते हैं  X-Men series की पहली R Rated मूवी साल 2016 की "Deadpool" है मगर क्या आप जानते हैं  "X-Men Origins Wolverine", X-Men सीरीज की पहली और R Rated मूवी बनने वाली थी?... "David Benioff" जिन्होंने "Game of Thrones" भी लिखी है उन्होंने
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaper-House.com
X-Men Origins Wolverine को "R Rated" movies की category में लाने के इरादे से इसका एक अलग version तैयार किया था जिसमें वह Wolverine का एक डरावना चेहरा दर्शकों के सामने रखने वाले थे जैसा किसी X-Men मूवी में तो नहीं दिखाया गया लेकिन एक्स मैन कॉमिक्स में ऐसा जरूर दिखाया गया है लेकिन X-Men origins Wolverine आर रेटेड कैटेगरी में नहीं आ पाई क्योंकि David Benioff की कहानी पर वैसा काम नहीं हो पाया जैसा उन्होंने तय किया था।



Fact 8
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpapercave.com

साल 2011में आई थी "X-Men First class" movie . Movie को IMDB की rating मिली थी 7. 7 की । तो मूवी ने X-Men movies की history में एक नया अध्याय जोड़ा था , Basicaly इस movie को हम X-Men series का first part कह सकते हैं । तो यार इस मूवी में सभी X-Men किरदारों के young रूपों के दर्शन हुए थे और जिनमें सबसे जबरदस्त impact छोड़ा था "Professor-X"  ने । Young Professor-X के इस किरदार को निभाया था James McAvoy ने।

X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpapercave.com
...सच बात तो यह है कि शुरुआत में James इस सीरीज के साथ जुड़े हुए नहीं थे ।  X-Men First class की shooting की तैयारी James के घर के पास हो रही थी तो James ने सोचा कि शायद वो एक X-Men बनकर अच्छे दिखेंगे! जब James audition के लिए गए तो movie के creators ने उन्हें उम्मीद जाहिर की थी कि James, प्रोफेसर एक्स के किरदार के लिए सही हो सकते हैं ! James यह जानकर खुश हो गए कि वो एक प्रमुख X-Men बनने जा रहे हैं। James  अपने बारे में  यह मानते थे कि वह अपने ही किरदारों को लेकर serious नहीं हो पाते हैं, तो प्रोफ़ेसर एक्स के किरदार को feel करने के लिए James ने अपने बालों को shave कर लिया ।
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by express.co.uk
लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि young age में Professor-X को दिखाने के लिए उनके पूरे बाल होना जरूरी था और James तो अपने बाल पहले ही शेव कर चुके थे इसीलिए X-Men First class की पहले month की shooting उन्हें विग पहन कर करनी पड़ी लेकिन यह छोटी सी दिक्कत उनकी अदाकारी को उभर कर सामने से आने में  रोक बिल्कुल नहीं पाई।



Fact 7
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaper-House.com


साल 2013 में आयी थी movie "The Wolverine", इस मूवी को IMDB की रेटिंग मिली थी 6 .7 की। तो फिल्म की कहानी आधारित है Wolverine's comic series के उस episode से जिसमें Wolverine जापान जाता है । उसके कुछ दोस्त भी बनते हैं  जापान में और उसकी दुश्मनों से लड़ाई भी होती है । आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में Huge Jackman को Wolverine वाली तगड़ी physique दिलाने में बहुत बड़ा हाथ है Dwayne Johnson का , क्यूंकि Dwayne ने Huge Jackman को एक खास डाइट पर रहने में मदद करी थी । Dwayne की मदद तो थी ही, साथ ही मूवी के तगड़े action filled seens में अच्छा दिखने के लिए seens से  36 घंटे पहले  Jackman Sir जी fluids लेना भी बंद कर देते थे....

X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpapercave.com
सुनने में तो यह एक टोटके सा लगता है कि fluids  लेना बंद कर देने से क्या मदद मिलती होगी ? लेकिन जब बड़े बड़े नेता और खासकर अभिनेता कोई बात अपनाते हैं तो मन को मनाने के लिए फिर सबूतों की जरूरत नहीं पड़ती ,मन अपने आप ही मान लेता है कि कोई बात तो ज़रूर ही होगी!....देखा जाए तो celebraties पर सही बातों को चुनने का ज़बरदस्त pressure रहता है, न केवल movie में best performance देने को लेकर बल्कि अपने fans के भले के लिए भी क्यूंकि उनके followers की संख्या हजारों में नहीं, लाखों में नहीं , करोड़ों में नहीं, बल्कि उसके आगे जो संख्या होती है उसमें होती है ,या शायद उससे भी ज्यादा ....कौन जाने?


Fact 6
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaper-House.com

साल 2014 में "Days of Future past" के आने के बाद X-Men की timeline में गड़बड़ी की शुरुआत होना शुरू हो चुकी थी । इस Film की story में future को सही करने के चक्कर में सभी X-Mens जाते हैं past  में और जब मूवी का end seen हम देखते हैं, वो वाला जब Wolverine को होश आता है तो सब ठीक हो गए होते हैं, यहां तक कि मरी हुई जीन भी वापस आ चुकी होती है, मरे हुए प्रोफेसर X वी वापस आ चुके होते हैं तो सवाल उठता है कि इसको कैसे समझा जाए ? जहां तक बात है Wolverine की तो वो किसी और ही टाइम लाइन में चला जाता है जहां सब ठीक होता है । .... दरअसल X-Men movies के निर्माता काफी समय तक X-Men movies की कहानियों को एक जैसा रखने के बाद अब बदलाव चाह रहे थे इसलिए निर्माताओं ने X-Men सीरीज की कहानियों को "X-Men  First class" से ही समय यात्रा वाले concept की ओर मोड़ना शुरू कर दिया था , लिहाज़ा प्रोफेसर एक्स, मैग्नेटो समेत सभी प्रमुख mutants को X-Men first class में  पहली बार उनकी जवानी वाले रूप में दिखाया गया
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaper-House.com
और आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि X-Men First class से पहले आई X-Men movies में एक villain, उसका मिशन और उसे रोकने की X-Mens की कोशिशें, बस यही सब हुआ करता था लेकिन निर्माता अब stories में नए twists चाहते थे इसलिए उन्होंने X-Men First class से ही time traveling वाले segment को story में लाने के लिए काम शुरू कर दिया था क्योंकि सिर्फ time traveling के जरिए ही X-Mens के future वाले रूप को उनके past वाले रूप के साथ मिलकर लड़ते दिखाया जा सकता था ।



Fact 5
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpapercave.com
साल 2016 में आई थी movie "Deadpool", बात करें  Deadpool की तो "Origins Wolverine" में हमें कुछ और ही दिखाया गया था जिससे पता चला था  कि  Wade Wilson के साथ क्या हुआ था? और इस movie में हमें Deadpool के बारे में एक अलग ही story पता चलती है जिसके मुतबिक विल्सन को कैंसर हो गया होता है और Wade  अपने आप को एक कंपनी को सौंप देता है उस पर experiments करने के लिए और यहां एक बार फिर दिमाग घूमता है क्यूंकि "Deadpool" movie देखने के बाद हमें पता चलता है कि Deadpool के Deadpool बनने की भी दो कहानियां हैं यानि time line से छेड़छाड़ का सिलसिला यहां भी चल रहा है जिसकी वजह से कभी तो Wade Wilson , Stryker के Experiments से Deadpool बन जाता है ( X-Men Wolverine) तो कभी वही Wade Wilson कैंसर का शिकार होकर जान बचाने की मजबूरी में experiments का हिस्सा बनता है
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaper-House.com
जहां उसे Deadpool की शक्तियां मिल जाती हैं(Deadpool)। ...यह भी बड़ी दिलचस्प बात है कि Deadpool की कहानी को लेकर Ryan Reynolds और 20th century fox के बीच मतभेद रहा था; 20th century fox  वाले चाहते थे कि रायन ही Deadpool का किरदार निभाए लेकिन Ryan, Fox studios द्वारा बनाई जा रही script में डेडपूल के उभर रहे किरदार को लेकर काफी परेशान हो रहे थे; उन्हें लगता था कि Fox द्वारा बनाई जा रही script पर काम हुआ तो Deadpool की कहानी से ही डेडपूल का किरदार बर्बाद हो जाएगा तो डेडपूल के किरदार को बचाने के लिए रायन ने Fox के सामने कुछ शर्ते रखीं। Ryan की यह शर्तें Fox ने नहीं मानी ,
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by topyaps.com
लेकिन वह रायन की जगह किसी और को डेडपूल नहीं बनाना चाहते थे क्यूंकि उन्हें विश्वास था कि Ryan से बढ़िया Deadpool ढूंढे नहीं मिलने वाला इसीलिए उन्होंने इंतज़ार किया Ryan के खुद ब खुद इस सच को मान लेने तक कि कहानी बढ़िया है। इस तरह Ryan और Fox के बीच एक लंबा सिलसिला शुरू हुआ, डेडपूल बनने के लिए Ryan ने लंबा इंतजार किया इस बात के लिए कि fox studios उनकी शर्तें मान ले, लेकिन X-Men Origins Wolverine के release के 1 साल के बाद Ryan का सब्र  जवाब दे गया और उन्होंने Deadpool बनने के बजाय
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpapercave.com
Green Lantern बनने का फैसला कर लिया, लेकिन Green Lantern मूवी flop रही और आखिर में Fox studios की ही शर्तों पर रायन को Deadpool मूवी में काम करना पड़ा। तो इस तरह हम कह सकते हैं कि Deadpool की कामयाबी के पीछे एक flop मूवी का भी हाथ था जिसका नाम था "Green Lantern". 



Fact 4
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaper-House.com
साल 2016 में ही आई थी "X-Men Apocalypse" मूवी, movie को IMDB पर रेटिंग मिली थी 6 .9 की, और अगर बात करें X-Men Apocalypse movie से जुड़े interesting facts की तो जब X-Men Apocalypse का first trailer इंडिया में रिलीज किया गया था तो उस trailer में ऐसा था कि मूवी का villain "En Sabah Nur" कहता है कि उसके कई जन्मों में कई नाम हो चुके हैं और उसके बताए गए नामों में से एक नाम था भगवान श्री कृष्ण का । तो भारत सरकार ने 20 Century fox कंपनी को इस गलती को सुधारने के लिए कहा और भारत में इस फिल्म को release करने के लिए कृष्ण नाम को हटाने के लिए कहा ताकि कृष्ण भक्तों की भावनाओं को चोट ना पहुंचे । वो defaulted trailer आज भी YouTube पर देखा जा सकता है लेकिन main movie में कृष्ण का नाम अब हटाया जा चुका है ।


Fact 3
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpapercave.com
साल 2017 में आई "Logan", X-Men सीरीज की अब तक की सबसे जबरदस्त मूवी लगी मुझे  । साल 2017 की Logan मूवी को IMDB पर रेटिंग मिली है 8. 1 की ।  मूवी के अंदर लोगन के साथ दिखती है यह प्यारी सी बच्ची; दिखने में जितनी प्यारी उतनी ही ज्यादा खतरनाक और मूवी की ending रही twisted लोगन की मौत के साथ। .... हमने लोगन को पहली बार देखा था साल 2000 की मूवी X-Men के अंदर और X-Men में सबसे ज्यादा highlighted किरदार रहा था Wolverine जिसका असली नाम था "Logan" जिसे play किया था Huge Jackman ने।
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpapercave.com
अब आने वाली किसी भी X-Men मूवी में हम Logan के किरदार को किसी और को निभाते देखेंगे तो वाकई सह नहीं पाएंगे, खासकर x-men fans, क्योंकि Jackman Sir जी ने इस किरदार को बहुत गहराई से जकड़ कर रखा है ,जैसे Chris Hemsworth का main किरदार "Thor" माना जाता है और Chris Evans का "Captain America" , ठीक उसी तरह से Huge Jackman का main किरदार माना जाता है "Wolverine" या "Logan", जैसा भी आप कह लीजिए एक ही बात है!...  क्या आपको पता है Wolverine के मामले में Wolverine बनाने को लेकर X-Men's creators   की पहली पसंद Huge Jackman नहीं थे! बल्कि Jackman Sir के auditon के बाद भी उनको select नहीं किया गया था , जब तक कि दो famous कलाकारों Russell Crowe और Dougray Scott ने इस रोल को ठुकरा नहीं दिया । इस तरह आखिरकार  यह रोल Jackman Sir को मिला,
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpapercave.com
यह किरदार उनके लिए Game changer रहा क्योंकि इस किरदार को निभाने के बाद ही वो Famous हुए । ... Wolverine की भूमिका में Russell Crowe या Dougray Scott की कल्पना करना अब एक बेईमानी सी लगती है क्यूंकि  हमारे दिमाग में Huge Jackman Sir की छवि Wolverine के साथ पूरी तरह से जुड़ चुकी है इसीलिए "Logan"movie में Wolverine चाहें मर गया हो लेकिन फिर भी Huge Jackman Sir के Wolverine   बनकर लौटते रहने की काफी ज्यादा संभावना है , वैसे दिलचस्प तो वो होगा कि अगर Russell Crowe या Dougray Scott को एक बार के लिए ही सही पर Wolverine की जगह  लाया जाए लेकिन ऐसा होने की संभावना बहुत ज्यादा कम है।



Fact  2
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpapercave.com

आया था साल 2018 और दिल आया था एक धमाकेदार जबरदस्त R. Rated action  से भरपूर मूवी पर जिसका नाम है "Deadpool 2". मूवी की स्टोरी से हटकर एक fact जो शायद आपने  नोटिस नहीं किया होगा कि "Deadpool 1" के लिए अपनी कमाल की आवाज देने वाले हिंदी voice over artist "संकेत महात्रे" ने Deadpool 2 में अपनी आवाज़ का जादू नहीं बिखेरा था लेकिन तो भी इससे काफी लोगों को कोई भी फर्क नहीं पड़ा था और काफी लोग इस दूसरी आवाज़ को सुनकर satisfied भी हो गए थे, बहुतों को तो पता भी नहीं चला होगा कि Deadpool की हिंदी आवाज़ Deadpool 2 में बदली जा चुकी है । Deadpool 2 के लिए हिंदी voice over किया था बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रणबीर सिंह ने;

X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by veblr.com
Celebrities के fame का लाभ दिलाने movie को जिस देश में रिलीज़ करना हो उसी देश के सिनेमाजगत की मशहूर हस्तियों से dubbed कराने और फिर उस देश में रिलीज़ करना ताकि celebrity का नाम जुड़ जाने से movie को फायदा हो ,यह तरीका कोई नया नहीं है लेकिन आमतौर पर होता यही है कि celebrity की आवाज से फ़िल्म को जितना फायदा होता है ,फिल्म के किरदार को उतना ही नुकसान होता है क्यूंकि celebrity की आवाज़ किरदार की आवाज़ से match ही नहीं कर रही होती , Transformers series की  फिल्म "Dark of the Moon" में अक्षय कुमार Sir ने Optimus prime को अपनी जो आवाज़ दी है उसे अगर आप सुनेंगे तो समझ जायेंगे कि मैं क्या कह रहा हूं! लेकिन रणबीर Sir जी की आवाज़ का भी जवाब नहीं क्यूंकि उन्होंने
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpapercave.com
Deadpool 2 में Deadpool की आवाज़ को अपनी आवाज़ से इतने अच्छे से match किया , उनके एक celebrity होने की वजह से जिसकी मैं उनसे उम्मीद नहीं कर पा रहा था।.... वैसे मैं आपसे पूछना चाहता था कि Deadpool 2 में आपने  कहीं Thanos को देखा था क्या?... नहीं भई, वो अपनी मणियों  और alien force के साथ वहां नहीं था दरअसल Josh Brolin जो Avengers में बने हैं Thanos , वही Deadpool 2 में बने हैं विलेन जिसका नाम होता है "Cable".



Fact 1
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaperccave.com
साल 2019 X-Men's movie series के तहत आई "X-Men Dark phoenix". इस बार कहानी की पूरी Highlighted  किरदार बनी  "Jean Grey" , यानि वो mutant जिसमें professor Utonium से भी ज्यादा खतरनाक दिमागी शक्तियां थीं... professor Utonium? वो तो "Powerpuff girls" show का एक किरदार किरदार हैं न!.. I am sorry , मैं कहना चाह रहा था कि  Jean Grey में professor-X से भी ज्यादा दिमागी शक्तियां थीं जिनको वो संभाल भी नहीं पाती थी! Dark phoenix मूवी में भी time line से जुड़ी  गड़बड़ी चल रही थी । मूवी के बीच में Jean, रेवन यानी Mystique को मार डालती है और मूवी के end में Jean खुद भी मर जाती हैं
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaperccave.com
हालांकि Jean एक बार पहले भी मर चुकी थी Wolverine के हाथों (X-Men: The Last Stand ) , लेकिन time line में गड़बड़ी होने पर एक से ज्यादा बार मौत हो सकती है, Science fiction movies के झबरे fans हम लोग अब इस बात को अच्छे से समझने लगे हैं।.... Dark phoenix मूवी के creator "Chris Claremont" पहले यही चाहते थे कि Dark phoenix की कहानी में Jean Grey की  मौत ना हो, लेकिन मूवी के Editor "Jim Shooter" इस बात से खुश नहीं थे! उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि," Jean का मूवी के अंदर जिंदा बच जाना कुछ ऐसा होगा जैसे World War के बाद हिटलर का बच जाना हो", तो इसलिए जिम शूटर और Chris Claremont के बीच इस बात को लेकर अच्छा खासा झगड़ा हो गया क्यूंकि दोनों ही अपनी बात पर अड़े हुए थे  लेकिन बाद में Chris ने Jim  से सहमत  होकर यह मान लिया कि ,"हां Dark phoenix में Jean Grey की मौत होनी चाहिए!"
X men interesting facts x men movies  interesting facts TOP 10 Marvel x men movies interesting  facts hindi wolverine movies interesting facts
image source Google | image by Wallpaper-House.com

तो बस यार आज के लिए लग रहा है इतना काफी और हां साल 2020 में आने वाली थी "The Mutant" movie लेकिन उससे पहले ही आ गया कोरोना, अब कब जाएगा कोरोना,कब खत्म होगा हम लोगों का रोना और कब हम इस मूवी को देख पाएंगे यह तो वक़्त ही बताएगा । तो यार आज का blog आपको कैसा लगा? कमेंट करके थोड़ा सा बता देना , अगला blog लेकर फिर आऊंगा, तब तक के लिए नमस्कार ।

📌 X men interesting facts 
📌 x men movies interesting facts 
📌 Marvel x men movies interesting facts
📌 wolverine movies interesting facts 
📌 hugh jackman marvel movies interesting facts
📌 mcu movies interesting facts
📌 marvel movies interesting facts
📌 Interesting facts hollywood dark movies
📌 Interesting facts hollywood dark movies hindi
📌 Interesting facts in movies in hindi
📌 Interesting facts in hollywood movies

📌 interesting facts in movies

X men interesting facts x men movies 
interesting facts Marvel x men movies interesting 
facts wolverine movies interesting facts 

Post a Comment