image source google image by www.uncorkedentertainment.com |
Madre information part 3 , story begins.
What happened when a family tried to stay Diana's house?This blog is in Hindi
Kerita family छोटी सी पर प्यारी थी ; family के मुखिया यानि Richard Kerita, उनकी बीवी Elisa और उनके दो बेटे : 7 वर्षीय Charles और 13 वर्षीय Hayden . यह था Kerita परिवार, खुशमिजाज और आने वाले समय को लेकर काफी सकारात्मक , हां यह परिवार बिल्कुल ऐसा ही था जब यह Diana के घर में रहने आया था, पर कहना होगा कि भविष्य को लेकर इनका यह positive नज़रिया बिल्कुल बदल जाने वाला था क्यूंकि यह आ तो गए थे इस घर में इंसानों की बस्ती से होकर लेकिन Diana इनको वापस जाने देगी तो आत्माओं की घाटी से होकर ही ! ....लेकिन Diana ऐसा करेगी क्यों ,वो तो एक अच्छी औरत है?
.....Diana की हालत उससे यह कराएगी! कहा जाता है कि मरते समय हमारे मन की जो हालत होती है , मरने के बाद वही हमारी हर समय की हालत बन जाती है इसीलिए धर्म हमें किसी को भी तकलीफ देने से मना करता है ,उसकी बुरी हालत का ज़िम्मेदार बनने से मना करता है।
Diana तो अच्छी थी ,लेकिन जिन हालातों में Luz ने उसे पहुंचा दिया वो हालात अच्छे नहीं थे । ....Luz की वजह से वो अपने पूरे परिवार समेत मौत में जैसे हिस्सेदार बनी, उसकी वो हकदार बिल्कुल नहीं थी । वो बूढ़ी होकर शांति से मरने की हकदार थी लेकिन Luz ने ऐसा नहीं होने दिया ।... दुनिया में सबको वो खुशी मिल पाना जिसके वो लायक हैं ,यह बहुत मुश्किल है और Luz जैसे बुरे लोग इसे और भी दुर्लभ बना देते हैं। ..."करे कोई , भरे कोई" वाली कहावत फिलहाल सच होने जा रही थी क्यूंकि Luz को जो करना था वो तो करके जा चुकी थी पर जिसकी वजह से Diana के गुस्से का सामना Kerita परिवार को करना पड़ेगा, लेकिन इसकी शुरुआत प्यार से हुई थी ....Diana का Charles को लेकर प्यार।
Elisa को आखिरकार समझ में आएगा कि 7 साल के मासूम Charles को देखकर Diana को Martin की ही याद नहीं आती बल्कि अपने कोख के बच्चे की भी याद आती है जिसे वो कभी देख नहीं पाई और Diana को यह समझ आएगा कि Hayden उसे David की याद दिलाता है और David की याद आती तो ज़ाहिर सी बात है कि Luz का चेहरा भी Diana की आंखों के सामने आ जाता था और जिससे Diana को गुस्सा आ जाता था इसीलिए जैसे जैसे Diana इस family को प्रभावित करने लगेगी हम समझ ही सकते हैं कि Charles और Hayden के बीच की दूरी बढ़ने लगेगी जैसे David और Luz ने उसके परिवार में दूरियां बना दी थीं लेकिन फर्क इतना ही है कि Charles को Diana का प्यार मिलेगा और Hayden को Diana की अनचाही नफरत ,लेकिन यह दोनों ही बातें दोनों बच्चों के लिए खतरनाक हो जाएंगी क्यूंकि यह दोनों बातें ठीक से बांटने के लिए Diana अब शरीर से जीवित नहीं।
उस घर में आने के बाद से ही Elisa को घर में कुछ भुतहा गतिविधियां महसूस होने लगी थीं लेकिन यह इतनी कम थीं कि आसानी से नजरअंदाज की जा सकें तो Elisa ने इन पर इतना ध्यान नहीं दिया। शुरु में तो ऐसी घटनाएं थीं जैसे चाबियों का खो जाना और अपने आप मिल जाना , कपड़ों का अपनी जगह बदल लेना , चीजों का अपने आप अपनी जगह बदल लेना, इसी तरह की छोटी मोटी घटनाएं हो रही थीं । फिर जल्दी ही Elisa का ध्यान इस बात पर गया कि Charles ने एक काल्पनिक दोस्त बना लिया है; Charles उसी के साथ खेलता रहता और खुश रहता । अगर घर में और कोई paranormal activity नहीं हो रही होती तो शायद Elisa को इतनी जल्दी Charles की इस नई अजीब बात से कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन Elisa तो अपने आप को पहले ही मनाने की कोशिश कर रही थी कि घर में सब ठीक है, इसीलिए Charles के उस नए काल्पनिक दोस्त पर उसे शक होने लगा । शक की एक कारण और लगता था Elisa को ,और वो था Hayden का दिनों दिन अजीब होता जा रहा बर्ताव। Elisa को यह ज़रूरी लगा कि वो इस पर अब Richard से बात करे!
Richard ने Elisa को यही कहा कि घर को लेकर वो ज्यादा सोच रही है और बेमतलब की बातों को आपस में जोड़ रही है। Richard ने Elisa की बात को बेबुनियाद बताया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वो Elisa की बात मान लेगा अगर वो इसे साबित कर पाई। अब Elisa को लगा कि उसे पड़ोसियों से मिलना चाहिए और उनसे मिलकर उनसे पूछना चाहिए उस घर के पुराने मालिकों के बारे में। मन में Elisa यही सोच रही थी कि ऐसी कोई दिक्कत नहीं ही होगी क्यूंकि Elisa नहीं चाहती थी कि घर से जुड़ी कोई अजीब बात उसे सुनने को मिले जो मन में और वहम पैदा कर दे ।
To Be continued
Post a Comment
Post a Comment