Madre information, part 4,blog on 'Mother' movie , What Diana is going to do with Elisa ? How was the circumstances after Diana's death that might hurt Diana?


image source google image by www.uncorkedentertainment.com

Madre information, part 4,blog on 'Mother' movie 

What Diana is going to do with Elisa ? How was the circumstances after Diana's death that might have hurt Diana?

This blog is in Hindi
अपने मन में उठते ख्यालों को शांत करने के लिए Elisa अपनी पड़ोसन Mrs. Marlo के पास गई । Elisa ऐसे दिखा रही थी जैसे वो नए पड़ोसियों से जान पहचान बढ़ाने को उत्सुक है इसीलिए गपशप करने अाई है लेकिन Elisa के मन में विचारों का तूफान उठा हुआ था , उसे फौरन अपने सवालों के जवाब चाहिए थे। वास्तव में Elisa यह चाह रही थी कि उसे जवाबों की दिशा में बढ़त मिलने लग जाए, इससे कम में तो Elisa को राहत नहीं मिलने वाली थी।


Madre information, part 4,blog on the movie 'Mother', What Diana is going to do with Elisa ? How was the circumstances after Diana's death that might have hurt Diana?



Elisa ने Mrs.Marlo से बहाने से ही पूछा था अपने घर के पुराने मकान मालिकों के बारे में ,लेकिन Mrs Marlo समझ गईं कि Elisa असल में क्या जानना चाह रही है? उन्होंने सीधे ही Elisa से पूछ लिया कि ,"उस घर में रहते हुए तुम्हें कुछ अजीब महसूस हो रहा है क्या?" Mrs. Marlo से ऐसे सवाल की उम्मीद नहीं कर रही थी Elisa.

Elisa ने Mrs. Marlo को सब बताना शुरू कर दिया उस सबके बारे में, जो जो भी अजीबोगरीब एहसास उसे होते थे Richard की गैर मौजूदगी में ; घर में चीजों का अपने आप अपनी जगह बदल लेना, Charles का नया काल्पनिक दोस्त वो भी एक औरत और कई बार तो Richard के घर में नहीं होने पर भी Richard के होने का एहसास उसे होता था। Mrs. Marlo ने Elisa को यही कहा कि," उस घर में जो कुछ भी हुआ है उसके बाद तो हम किसी भी अनचाही बात के होने की उम्मीद कर सकते हैं!"

 Elisa  को जानकर हैरानी हुई कि उस घर का कोई सदियों या दशकों पुराना इतिहास नहीं था , उस घर के इतिहास में अगर शक करने लायक कुछ भी संदिग्ध था तो वो ताल्लुक रखता था सिर्फ 6 साल पहले जितने करीबी वक़्त से जब डायना उस घर में रहा करती थी ।Diana के साथ जो कुछ भी हुआ था वो जानकर तो Elisa के भी होश उड़ गए।
Madre information, part 4,blog on the movie 'Mother', What Diana is going to do with Elisa ? How was the circumstances after Diana's death that might have hurt Diana?

Mrs. Marlo को एक बात समझ नहीं आ रही थी कि Elisa को इस घर में आने से पहले कहीं से भी इस बारे में कुछ पता क्यों नहीं चल पाया? क्यूंकि बीते 6 सालों में Kerita family के आने से पहले भी कई परिवार इस घर में आए लेकिन घर के इतिहास के बारे में जानने के लिए उन्हें कहीं से भी कुछ पूछना नहीं पड़ा था, यह जानकारी उन families तक देर सवेर अपने आप ही पहुंच जाती थी किसी न किसी ज़रिए से और फिर वो परिवार घर में रुकते नहीं थे।...Mrs. Marlo मानती थीं कि Diana ही उन लोगों को अपने बारे में बता देती है वक़्त आने पर, लेकिन किसी वजह से Diana ने Elisa को अपना सच बताने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, Mrs. Marlo यह भी मानती थीं कि उन कईं परिवारों में से भी ज्यादातर को घर में रहते हुए अजीब घटनाएं महसूस हुई होंगी जिनसे डरकर ही वो घर छोड़कर चले जाते थे न कि घर के इतिहास से डरकर। लेकिन यह सब बातें अभी तो Mrs. Marlo ने Elisa को नहीं बताई पर उन्होंने Elisa को यह ज़रूर बताया कि उस घर के Diana के बाद नए कई मालिक हुए ज़रूर लेकिन सबने रहने आने के चंद दिनों में ही उस घर को छोड़ने का फैसला कर लिया था।... इशारा कर दिया था Mrs. Marlo ने Elisa को कि Elisa खुद ही समझ जाए ।
Madre information, part 4,blog on the movie 'Mother', What Diana is going to do with Elisa ? How was the circumstances after Diana's death that might have hurt Diana?

Diana की दर्द भरी कहानी सुनने के बाद Elisa ने Mrs. Marlo से पूछा कि उसने कभी अखबारों में Diana के बारे में कुछ क्यों नहीं पढ़ा? या फिर TV में कभी इस बारे में कुछ क्यों नहीं सुना? तो Mrs. Marlo ने Elisa को बताया कि," Tv में तो कभी नहीं आया लेकिन अखबार में ज़रूर छपा था!" Mrs. Marlo ने छह साल पुराने अखबार की cutting आज भी संभाल कर रखी हुई थी और हैरान हो गई Elisa यह देखकर क्योंकि उस अखबार में तो कुछ भी नहीं छपा था ; लिखा ज़रूर हुआ था कि ,"Luz नाम वाली एक औरत ने अपनी मालकिन के पति और दोस्त को मार दिया और खुद फरार हो गई , तहकीकात अभी जारी है।" न तो उस अखबार में  खुल कर इस खबर पर रोशनी डाली गई थी , न ही उसमें Diana या Luz का कोई फोटो ही था , और सबसे बड़ी बात थी कि एक अखबार में एक छोटा सा कॉलम इस खबर को देकर इसे भुला दिया गया था ।
Madre information, part 4,blog on the movie 'Mother', What Diana is going to do with Elisa ? How was the circumstances after Diana's death that might have hurt Diana?

Mrs. Marlo ने Elisa को बताया कि दुबारा कभी किसी  अखबार में भी कुछ नहीं छपा इस बारे में ।... यह सब कुछ ऐसा लगता था मानों जैसे कोशिश हुई हो Luz को बचाने की इसीलिए बस एक formality निभाई गई यह खबर दुनिया तक पहुंचाने की , लेकिन सच तो यह है कि सरकार को यह डर था कि ऐसे भयानक हत्याकांड की पूरी खबर अगर दुनिया के सामने यूं ही रख दी गई तो लोगों का तो इंसानियत पर से भरोसा ही उठ जाएगा। .... Mrs. Marlo निजी तौर पर Diana को जानती थी इसीलिए यह सब उनके लिए व्यक्तिगत त्रासदी जैसा ही था । अगर वो सरकार की मंशा समझ भी जाती तो भी मुझे नहीं लगता कि इससे उनके दर्द में कोई फर्क आता।...जो कुछ भी हुआ था इस बारे में सुनकर तो Elisa को भी Diana से डर लगना बंद हो गया बल्कि उस पर दया आने लगी। जब Mrs. Marlo से बात करके घर लौटी Elisa तो इतना तो Elisa भी मानने लगी थी कि जीते जी और मरने के बाद भी Diana के साथ अन्याय ही हुआ था न्याय नहीं।
Madre information, part 4, blog on the movie 'Mother',What Diana is going to do with Elisa ? How was the circumstances after Diana's death that might have hurt Diana?

अगले दिन Elisa ने police station का रूख किया यह जानने के लिए कि Luz को ढूंढने की दिशा में पुलिस को कोई बढ़त मिली या नहीं?....

...To be continued


Madre information, part 4,

What Diana is going to do with Elisa ? How was the circumstances after Diana's death that might have hurt Diana?

Post a Comment