Character sketch of Charity Le Domas . History of Charity before joining the Le Domas family ,part 2 Two hidden chapters of Charity's life "Ronnie and Larry"



 Character sketch of Charity Le Domas . History of Charity before joining the Le Domas family ,part 2 Two hidden chapters of Charity's life "Ronnie and Larry"


Character sketch of Charity Le Domas .


  • History of Charity before joining the Le Domas family ,part 2
  • Two hidden chapters of Charity's life "Ronnie and Larry"



This blog is in Hindi
किस्मत से Larry के खबरी ने चैरिटी की information  निकाली जो ताल्लुक रखती थी चैरिटी को लेकर  Ronnie के बनाए नए plan से । Ronnie ने चैरिटी को फंसाने का प्लान बनाया था : बॉडी पर drugs बांधकर हवाई यात्रा करके दूसरे शहर drugs पहुंचाने जाती चैरिटी पर custom officers द्वारा पकड़ी जाने वाली थी,यही Ronnie का प्लान था। Ronnie शायद किसी को यह दिखाने की कोशिश कर रहा था कि वो लोगों को तैयार कर सकता है ऐसे काम करने के लिए ।जहां तक चैरिटी की बात है तो उसे Ronnie ने यह भरोसा दिलाया था कि चैरिटी पकड़ी नहीं जा सकती क्यूंकि उसकी तलाशी ली ही नहीं जाएगी क्यूंकि पहले ही सारी setting हो चुकी है जबकि सच्चाई यह थी कि Ronnie ने ही custom officers को यह जानकारी पहुंचा दी थी कि ड्रग्स लेकर एक कैरियर जल्द आने वाला है, लेकिन Larry को इतनी detailed information नहीं दी थी उनके खबरी ने।Larry सिर्फ इतना जानते थे कि Ronnie , Charity के हाथों ड्रग्स पहुंचवाने की कोशिश करेगा ,Larry तो यह तक नहीं जानते थे कि यह कब होने वाला है ? लेकिन Larry तय कर चुके थे कि इस गलत रास्ते पर वो चैरिटी को इससे आगे बिल्कुल नहीं जाने देंगे !

 Character sketch of Charity Le Domas . History of Charity before joining the Le Domas family ,part 2 Two hidden chapters of Charity's life "Ronnie and Larry"

क्यूंकि Larry को पता नहीं था कि यह कब होगा इसीलिए उन्हें बस आंखें खुली रख कर एयरपोर्ट के बाहर इंतज़ार करना था।एक दिन बीता ,दो दिन बीता हफ्ता बीत गया airport के बाहर निगरानी रखते रखते ।अब Larry यह सोच रहे थे कि कहीं ऐसा न हो कि यह इंतज़ार महीने भर चले और तब भी उनके हाथ खाली के खाली ही हों, लेकिन आठवें दिन Larry की किस्मत चमकी!

Larry ने टैक्सी से उतरती चैरिटी को देखा और चौकन्ने हो गए। Larry को चैरिटी की नज़रों से बच कर भी रहना था क्यूंकि चैरिटी उनका चेहरा पहचानती थी और चैरिटी के साथ Ronnie भी उस वक़्त वहां था तो Ronnie के जाने और चैरिटी के अकेले होने तक Larry ने इंतजार करने का फैसला किया।

Ronnie वहां इसीलिए था क्योंकि शायद वो यह पक्का करना चाहता होगा कि चैरिटी अपनी flight ले रही है, लेकिन चैरिटी की किस्मत अच्छी थी क्यूंकि उसकी हिफाज़त के लिए ऑफिसर Larry वहां मौजूद थे। ...Ronnie को यूं ही जाने देने को लेकर भी Larry को ज्यादा फिक्र इसीलिए नहीं थी क्यूंकि मानते थे कि एक बार चैरिटी का विश्वास अगर वो जीत लेंगे तो Ronnie भी फिर बच नहीं पाएगा।

जैसे ही चैरिटी अपनी flight लेने के लिए आगे बढ़ी Ronnie वहां से चला गया और Ronnie के जाते ही Larry ने चैरिटी को गिरफ्तार कर लिया।....चैरिटी पर एक पुलिसवाले को चोट पहुंचाने का इल्ज़ाम था। ... हालांकि ऑफिसर Larry को चैरिटी का पीछा करने के दौरान चोटें लगी थीं लेकिन चैरिटी को पकड़ने का अच्छा बहाना हासिल करने के लिए Larry ने यह कह दिया था कि उन्हें चैरिटी ने ही चोट पहुंचाई थी । चाहें जो भी हो लेकिन इस जुर्म की सज़ा ,ड्रग्स की तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर मिलने वाली सज़ा के मुकाबले कुछ भी नहीं होने वाली थी चैरिटी के लिए ।

 Character sketch of Charity Le Domas . History of Charity before joining the Le Domas family ,part 2 Two hidden chapters of Charity's life "Ronnie and Larry"


बेचारे एयरपोर्ट security के लोग जो बेसब्री से उस बन्दे के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे जो ड्रग्स लेकर आने वाला था ताकि उसको पकड़ सकें लेकिन वो क्या जाने कि उनकी नाक के नीचे से उस बन्दे को ...I mean उस बन्दी को बचा कर ले गए थे ऑफिसर Larry.

अब तक Larry यह भी समझ चुके थे कि चैरिटी को फंसाने के लिए Ronnie ने यह सब साजिश की थी। चैरिटी को पुलिस स्टेशन ले जाते हुए Larry ने उसे सच बताया कि किस तरह उसकी ज़िन्दगी पूरी तरह बर्बाद कर देने में Ronnie ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। चैरिटी को यह जानकर बहुत धक्का लगा कि उसे फंसा देने की साजिश थी Ronnie की ।... जा़हिर है चैरिटी अब Ronnie से बदला लेना चाहती थी तो जो कुछ भी वो जानती थी उसने as it is Larry को बता दिया और  Larry ने उससे ड्रग्स लेकर कहीं गायब कर दिए और उसे पुलिस स्टेशन ले गए क्यूंकि चैरिटी थोड़ी बहुत सज़ा की हकदार तो थी ही , एक पुलिस वाले को चोट पहुंचाने के इल्ज़ाम में जो थोड़ी बहुत सज़ा उसे अब मिलने जा रही थी और जहां तक बात है Ronnie की तो उसे और उसके दोस्तों को चैरिटी से मिली जानकारियों की वजह से जल्दी ही पकड़ लिया जा सका...
 Character sketch of Charity Le Domas . History of Charity before joining the Le Domas family ,part 2 Two hidden chapters of Charity's life "Ronnie and Larry"


Ronnie और Larry यह दो नाम वास्तव में चैरिटी के लिए शैतान और भगवान के स्वभाव को समझने का जरिया बने क्यूंकि अच्छे इंसान भगवान का रूप होते हैं और ज़िन्दगी में भगवान जब भी हमें सज़ा देते हैं बहुत थोड़ी ही देते हैं और हमारे भले के लिए ही देते हैं जबकि शैतान तो हमें हमेशा के लिए नरक में जलते देखना चाहता है इसीलिए हमको शैतान की बातों में नहीं आना चाहिए।

जब भी कभी हम किसी के धोखे का शिकार होते होते बच जाते हैं तो यह feeling बिल्कुल ऐसी होती है जैसे किसी भयानक दुर्घटना में मरने से हम बाल बाल बचे हों।उस सब को आगे जब भी हम याद करते हैं तो हमारे शरीर में एक सिहरन सी दौड़ जाती है और बार बार हम खुद से यह वादा करने लगते हैं कि आगे कभी भी इस तरह के धोखे का शिकार हम खुद को नहीं बनने देंगे। हादसे से गुजरते हुए अच्छाई भी पैदा होती है लेकिन उसको हादसे से पैदा डर, हादसे से पैदा तनाव और कमज़ोरी का सामना करते हुए पनपना होता है मन में । इसीलिए ज़िन्दगी में हुए हादसे कई बार कईं लोगों को निखार भी देते हैं । चैरिटी के मामले में यह सब कुछ इस तरह था कि उसको अच्छा बनने की कला सीखने चाहिए थी Larry से क्यूंकि हालातों ने उसे यह साबित करके दिखाया था कि Larry एक अच्छे इंसान हैं जिनसे कुछ अच्छा ज़रूर सीखा जा सकता है ।... अगर चैरिटी Larry से यह कला सीखना चाहती  तो यकीनन Larry उसे ज़रूर सिखाते लेकिन सच्चाई यही है कि हादसे से बचकर आए ज्यादातर लोगों के मन में डर ही अच्छी तरह बैठ पाता है अच्छाई नहीं और बदकिस्मती से चैरिटी भी उन्हीं लोगों में से एक निकली।
 Character sketch of Charity Le Domas . History of Charity before joining the Le Domas family ,part 2 Two hidden chapters of Charity's life "Ronnie and Larry"


चैरिटी को उसके जुर्म की संगीनता के आधार पर तीन महीने की कैद की सज़ा मिली। कैद में बिताए दिनों के दौरान चैरिटी अच्छा बनने का नहीं बस चालाक बनने का ही सोचती रहती थी ,जैसे कि जेल से बाहर आते ही वो बस इसी में डूब जाने वाली थी। ...तीन महीने बाद  रिहाई के दिन Suzanne और थॉमस के साथ साथ चैरिटी की रिहाई के समय Larry भी वहां मौजूद थे । शायद वो आगे सुरक्षित बने रहने के लिए चैरिटी को कुछ अच्छी बातें बताना चाहते होंगे लेकिन Larry को देखकर चैरिटी ने ऐसे react किया जैसे वो बहुत ज्यादा डर गई हो। Larry को लगा कि शायद वो Charity को उस हादसे की याद दिला कर डरा रहे हैं इसीलिए चैरिटी को comfortable करने के लिए Larry उसे आगे के लिए शुभकामना देकर जल्दी से वहां से चले गए।
 Character sketch of Charity Le Domas . History of Charity before joining the Le Domas family ,part 2 Two hidden chapters of Charity's life "Ronnie and Larry"


अपने अजीब बर्ताव द्वारा चैरिटी ने Larry को जता दिया दुनिया का वही पुराना दस्तूर कि अच्छाई करने वालों को बुराई ही मिलती है,लेकिन इसके बावजूद भी अच्छे लोग अपनी अच्छाई से टलते नहीं हैं क्यूंकि अच्छे लोग अच्छाई किसी की तारीफ़ पाने के लिए या किसी की नज़रों में चढ़ने के लिए नहीं करते बल्कि मन की शांति के लिए करते हैं । बहरहाल अपनी नई बनी मानसिकता के साथ जीवन जीते हुए चालाक चैरिटी ज़िन्दगी में आगे बढ़ गई और Le Domas family का हिस्सा बनने के बाद उसने और बाकियों ने Grace के साथ जो कुछ भी किया उसके आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि जब अच्छाई बंट रही होती है तो चैरिटी जैसे लोग छलनी लिए खड़े रहते हैं। 
 Sumit Verma


Character sketch of Charity Le Domas .





  • History of Charity before joining the Le Domas family ,part 2
  • Two hidden chapters of Charity's life "Ronnie and Larry"

Post a Comment