What would be the history of Ellie Stuart?
Why Ellie made a decision to kill all three of her patients? How was Ellie's personal life? Was something wrong with Ellie? Ellie Stuart ,who killed her own patients when failed to cure them
बहुत पुरानी बात है। Ellie Stuart का एक बेटा था जिसका नाम Ryan था। यह उस वक्त की बात है जब Ellie का एक छोटा पर सुखी परिवार था जिसमें थे उसके पति नेथन ,बेटा Ryan , Ellie यानि वो खुद और बेटी Stephany. Stephany Ryan से दो साल बड़ी थी . Ryan अपनी बहन से बहुत प्यार करता था . Ryan की उम्र उस वक़्त 7 साल थी जब उसने अपनी आंखों के सामने अपनी बहन को खो दिया था एक गंभीर सड़क दुर्घटना में।
Ellie मनोचिकित्सक थी ,उसने खुद को तो संभाल लिया कैसे भी लेकिन उसने यह विचार किया कि Ryan के दिमाग पर इस हादसे का गहरा असर हुआ होगा जो कभी न कभी सामने आएगा।Ellie मनोचिकित्सक थी, तो उसने अपने बेटे की खुद ही काउंसलिंग शुरू की।ऐसा लगता था कि Ryan ने भी अपने आप को संभाल लिया है लेकिन उस हादसे को कुछ साल गुजरने के बाद Ellie ने देखा कि अब Ryan को छोटी सी गलती भी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो पाती है चाहें वो गलती उससे हो या किसी और से।
Ryan के मन में यह विश्वास दिनों दिन पक्का होता जा रहा था कि गलतियां लापरवाही से होती हैं और किसी की लापरवाही की वजह से ही उसे अपनी प्यारी बहन को खोना पड़ा ,हालांकि Ellie को यह बात पुलिस वालों ने बताई थी कि जिस गाड़ी ने Stephany को रौंद डाला था तो उस दिन उस गाड़ी का ड्राइवर "Tom" नशे में गाड़ी चला रहा था लेकिन Stephany ने यह बात Ryan को नहीं बताई थी ,दरअसल नेथन को इस बारे में Ellie से बात करते हुए Ryan ने सुन लिया था ।
Ellie ने Tom की पूरी कहानी जानी तो पाया कि यूं तो Tom अच्छा था लेकिन कुछ महीने पहले से उसकी ज़िन्दगी में दुःख इतने बढ़ गए थे कि वो शराब पीने लगा। Tom की बीवी ने उसे छोड़ दिया था,उसकी नौकरी भी चली गई थी । वो अपने बच्चों को miss करता था , दुःखी होकर वो शराब पीने लगा। लेकिन कानून ने Tom को कई साल जेल में बिताने की सज़ा दी क्योंकि Tom की ज़िन्दगी के जैसे भी हालात थे पर उससे गलती तो हुई थी। टॉम की कहानी जानकर Ellie ने यह मान लिया कि उसने जितनी गलती की उसकी सज़ा उसे मिल जाएगी । Ellie ने Ryan को भी यह सब बताया उसके मन को हल्का करने के लिए और उस वक़्त वाकई ऐसा लगा कि Ryan ने भी इसे स्वीकार किया है ।यह दूसरी बार था जब Ellie Ryan के मन को स्थिर करने में कामयाब रही थी।
लेकिन Ellie की इतनी कोशिशों के बावजूद भी Ryan के teenage में प्रवेश करते करते उसके मन में एक villain का व्यक्तित्व पैदा होने लग गया जो दूसरों को उनकी गलतियों की सज़ा देने में विश्वास रखता था ताकि समाज में गलतियां होना ही बंद हो जाए। और Ryan अपने इस रुप में अपना काम शुरू करने वाला था टॉम को खत्म करके क्योंकि टॉम जल्द ही जेल से छूटने वाला था ।यानि साफ हुई यह बात कि Ellie की इतनी कोशिशों के बावजूद भी Ryan ,Tom को माफ़ करने में आखिरकार नाकाम हो गया था लेकिन इस बारे में उसने Ellie को कुछ भी नहीं बताया । Ryan ने तो Ellie को कुछ नहीं बताया लेकिन Ryan की planning Ellie के हाथ लग गई ; Ryan के लिखे कुछ कागज Ellie के हाथ लगे और यह उसी दिन की बात है जिस दिन Tom जेल से रिहा होने वाला था । उन कागजों को देख कर Ellie समझ गई कि Ryan शायद Tom को मारने वाला था आज के दिन क्यूंकि यह बात Ellie को भी पता थी कि आज ही Tom रिहा हो रहा है।
अगर Ryan के हाथों Tom का खून हो जाता तो Ellie फिर Ryan के लिए कुछ नहीं कर पाती लेकिन किस्मत ने Ellie को अब एक मौका दिया था . Ellie ने पुलिस को सावधान कर दिया ,पुलिस officers छुप कर टॉम का पीछा करने लगे उसके जेल से निकलते ही ,क्यूंकि Ryan को भनक लग जाती तो वो घर नहीं जाता और दुनिया में गलतियां करने वाले लोगों की कमी तो है नहीं,कहीं भी कोई भी Ryan का शिकार बन सकता था !पर Ellie का सही वक्त पर लिया फैसला बहुत बड़ा फर्क लेकर आया और पुलिस officers ने Ryan को टॉम पर हमला करने के दौरान पकड़ ही लिया ।ज़रा भी ऊंच नीच हो जाती तो टॉम यकीनन मारा जाता।
अभी तो Ryan केवल टॉम और इन पुलिस वालों को गुनहगार मान रहा था जो उसे टॉम जैसे मुजरिम को सज़ा देने से रोक रहे थे लेकिन जैसे ही उसे पता चलता कि Ryan की खबर पुलिस को देने वाली खुद उसकी मां है तो Ellie भी Ryan के गुनहगारों की सूची में शामिल हो जाती।
अक्सर देखा जाता है कि कोई चाहें डॉक्टर हो लेकिन जब दांव पर उसकी या उसके अपनों की जान लगती है तो वो खुद अपना या उसके अपनों का इलाज करने से कतराने लगता है,Ellie भी इस स्थिति का सामना कर रही थी लेकिन वो चाह कर भी इस बार Ryan का इलाज खुद कर भी नहीं सकती थी क्योंकि कभी न कभी तो Ryan को पता चलने ही वाला था कि Ellie ने उसके मुताबिक़ कितनी बड़ी गलती की थी ।
Ryan के इलाज के लिए Ellie अपने एक साथी रहे mental doctor और पुराने दोस्त Ronald Harris पर भरोसा कर रही थी । लेकिन Harris के इलाज के तरीकों से Ryan की हालत में कोई भी सुधार नहीं हो रहा था और एक दिन Ryan की मौत हो गई ; Ryan को काबू करना काफी मुश्किल रहता था ।एक दिन उसने guards पर हमला कर दिया ,उसे शांत करने के लिए दी गई नशे की दवा की वो भारी खुराक कुछ ज्यादा भारी पड़ गई ,वो झेल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई।
Ryan की मौत को लेकर Ellie ने Harris पर काफी गुस्सा किया लेकिन अंत में Ellie इस नतीजे पर पहुंची कि उसने Harris पर भरोसा करके गलती की थी। तब Ellie ने तय किया था कि वो mental patients के इलाज की नई विधियां विकसित करेगी जिसमें मरीजों को बिजली के झटके देना,उनके साथ ज़ोर ज़बरदस्ती करना और नशीली दवा देकर सुला देना ही इलाज नहीं होगा बल्कि मरीजों की recovery की बेहतर उम्मीद होगी।इसी कारण से वो मरीजों की स्थिति के हिसाब से बहुत अजीब दिखने वाले तरीकों से मरीजों का इलाज करती थी और उन्हें काबू करती थी। मानसिक मरीजों के इलाज के नए तरीकों पर research के ज़रिए ही Ellie अपने बेटे Ryan को श्रद्धांजलि देने की कोशिश करती थी और जैसे उसने Ryan को रोक दिया था उसी तरह से उसने David , Kevin और Elijah को भी रोकने की कोशिश की , समाज की सुरक्षा की खातिर Ellie ने हमेशा कुर्बानियां दीं and That's all
Sumit Verma
Post a Comment
Post a Comment