What was happened if William had agreed with Louisa and her message ...." don't go away because me before you."


What was happened if William had  agreed with Louisa and her message ...." don't go away because me before you."

इस फ़िल्म की कहानी सच में मेरे दिल को छू गई थी । मैं तो मानता हूं कि Me before you की  कहानी तो किसी के भी दिल में आसानी से उतर जाएगी हालांकि हम इच्छामृत्यु को सही नही कह सकते फ़िर भी, क्यूंकि धर्म इसकी इजाज़त नही देता . Me before you की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसलिए आज यहां पर मैं इस बात का ध्यान रखने वाला हूं कि इसे re frame  करने के दौरान कहीं मैं किसी के भी मन को तकलीफ़ न पहुंचा दूं ! और वैसे आज मैं इसे re frame करने वाला भी नही हूं ,बस ज़रा सा इसे सजाना चाहता हूं और आपको दिखाना चाहता हूं इस movie का वो एक seen जो आपसे छूट गया था मेरे बिना। 

फिल्म की कहानी के मुताबिक William Traynor नाम का एक जवान लड़का था ।दौलत की उसके माता पिता के पास कोई कमी नहीं थी ।माता पिता उसे बेइंतहा चाहते भी थे ,यानि अच्छा प्यार करने वाला परिवार था। स्वस्थ गठीला और सुंदर शरीर उसको भगवान ने दे रखा था।इतने सारे दुर्लभ combination मिल जाएं जीवन में तो बहुत साधारण बात है कि आपको एक ऐसा साथी मिल जाएगा जिसमें आप जीवनसाथी की सारी संभावनाएं देखते होंगे ।आप लड़की हैं तो कोई खूबसूरत लड़का आपको मिल जाएगा as a boyfriend और हमारा William एक ज़िंदादिल चुस्त दुरुस्त पैसे वाला लड़का था तो उसकी एक खूबसूरत girlfriend हुई जिसका नाम था Alicia. सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था Will की ज़िन्दगी में पर कहते हैं न," ज़िन्दगी में सारे दिन एक से नही जाते", Will की भी ज़िन्दगी बदलने वाली थी और वो ऐसे बदलावों के लिए कभी तैयार नही हो सकता था जो अब होने जा रहे थे उसकी ज़िन्दगी में।...

 हममें से कोई भी इस तरह के मोड़ जीवन में आने की उम्मीद नही करता कभी. Will एक दिन कार से कहीं जा रहा था कि तभी उसे एक ज़रूरी फोन आया और Will फोन पर बात करने के लिए गाड़ी से बाहर चला गया ।उस दिन बिना सड़क के दोनों और देखे सड़क पार करना Will को  भारी पड़ा ; उसका accident हो गया । उसे ज़बरदस्त अंदरुनी चोटें आईं. Movie में दिखाया गया कि उस दिन के बाद से William एक दर्दभरी ज़िन्दगी जीने के लिए मजबूर हो गया । उसका शरीर बेजान पड़ गया ,वो केवल अपना सिर हिला सकता था क्यूंकि रीढ़ की हड्डी को accident की वजह से ज़बरदस्त नुकसान हुआ था। शुरुआत में उससे कहा गया कि वो जल्दी ठीक हो जाएगा लेकिन बीतते दिनों के साथ साथ उसे पता चल गया कि अब वो कभी ठीक नही हो सकता। नेथन नाम के एक physical caregiver को Will का ध्यान रखने के लिए Will के माता पिता ने नियुक्त किया हुआ था. wheel chair पर कई दिनों तक Will सोचता रहा ," काश मैं उस दिन वहां न होता।काश मैंने उस दिन सड़क देख कर पार की होती !" 

धीरे धीरे बीतते दिनों के साथ उसने अपनी स्थिति को स्वीकार किया भी और नही भी।ऐसा नही था कि Will ने कोशिश नहीं की लेकिन उसकी नए माहौल को स्वीकार करने की कोशिशों को जाने अंजाने अधूरा भी वो खुद ही बना रहा था क्यूंकि उसका दिमाग बहुत जल्दी उसकी अपने वर्तमान को accept करने की कोशिशों को एक तरफ रख कर बीते वक़्त में चला जाता था जो हाल ही में बीता था।सच कहूं तोWill यह  भुला ही नही पाया कि उसकी लाइफ में इतना बड़ा बदलाव कितनी जल्दी आ गया था।...वो अपनी किस्मत को दोषी ठहराना चाहता था लेकिन किस्मत कोई इंसान नही जिसे कटघरे में लाया जा सके।जब अपनी खुद की इस कदर बेबसी उससे बर्दाश्त नही हुई तो Will ने खुद को खत्म करने की कोशिश की .Will को बचा लिया गया लेकिन उसने अपनी इच्छा अपने इस कदम से गंभीर रूप से अपने माता पिता को समझा दी कि वो इच्छामृत्यु के ज़रिए एक दर्द रहित तरीके से अपना जीवन खत्म कर लेगा और वो इसका पक्का इरादा कर चुका है लेकिन Will ने अपने माता पिता को छह महीने का वक्त दिया कि अगर वो कर सकें तो उसे ज़िंदा रहने के लिए मना लें!



फिल्म में दिखाया गया कि Louisa को Will का ख्याल रखने के लिए उसकी ज़िन्दगी में लाया गया था न कि उसमें (Will में) जीने की इच्छा पैदा करने के लिए ,लेकिन Louisa को इंसानियत के नाते यह बिल्कुल सही नही लगा कि वो Will का मन बदलने के लिए कुछ न करे और पैसों के लिए उसका ध्यान रखे और फिर उसे मर जाने दे . Louisa, वो इकलौती शख्स थी जो यूं तो बाहरवाली थी ,तो भी Will के माता पिता को जितना Will के इच्छामृत्यु के फैसले पर ऐतराज़ था उतना ही Louisa को भी था ।यही वजह थी कि Louisa, Will के मां बाप की तरह ही महसूस करने लगी कि वो कुछ कर सकती है, यानि उसे लगने लगा कि वो Will को ज़िंदा रहने के लिए मना सकती है ।

Louisa अगर केवल अपनी नौकरी के मुताबिक चलने का सोचती तो वो मुश्किल से Will का ध्यान रख पाती ;ऐसे में अगर वो चाहती तो भी Will उससे दोस्ती नहीं करता,लेकिन Louisa ने तय किया कि वो अपनी जॉब से भी मुश्किल काम निभाएगी ,यानि Will को ज़िंदा रहने के लिए मनाएगी तो Will की देखभाल करना उसके लिए बेहद आसान काम बन गया क्यूंकि वो अपने आप को अपनी नौकरी से भी मुश्किल काम के लिए तैयार करने लग गई थी और यह भी सच है कि , "Will को बचाना ही है",इस conclusion पर भी Louisa अचानक से नहीं पहुंची थी बल्कि Will की देखभाल करने के दौरान उसमें यह जज़्बा धीरे धीरे पनपा था। जब से Will ने इच्छामृत्यु का फैसला किया था उस वक़्त से अपनी मौत तक Will बस अकेला रहना चाहता था ।वो नए दोस्तों की न उम्मीद रखता था न इच्छा क्यूंकि पहली बात तो यह कि वो किसी अच्छे इंसान को दुःख नही देना चाहता था क्यूंकि Louisa जैसे अच्छे इंसान ही उसकी इस हालत में भी उससे दोस्ती करना चाहते और Will की चंद दिनों में अपनी मर्ज़ी से होने वाली मौत देख वो टूट जाते ।

और Will अपनी मौत से पहले इसलिए भी अकेला रहना चाहता था क्यूंकि वो सोचता होगा कि वो अपने मन को बुरे वक़्त के लिए तैयार नही कर पाया था ! लेकिन अब मौत से पहले वो अपने आपको मौत के लिए तैयार कर लेना चाहता था।.... ज़िन्दगी भी कमाल की चीज़ है ! हम जो नहीं स्वीकार करना चाहते, ज़िन्दगी हमे वो स्वीकार करने के लिए मनाने में लगी ही रहती है .Will की ज़िन्दगी भी Will की किस्मत के साथ साजिश करके इसलिए ही Louisa को Will की ज़िन्दगी में लाई थी ,Will को ज़िंदा रहने के लिए मनाने के मकसद से।और "Me before you" में आगे की कहानी में हमनें देखा कि Louisa ने अपने इस मकसद को पहचाना और पूरा समर्पण भी दिया .Will को मनाने के लिए उसने पूरी जान लगा दी लेकिन Louisa की कोशिशों को हालातों की मार भी झेलनी पड़ी ।सबसे तगड़ी चोट Will के मन पर यही हुई कि कल तक उससे शादी का इरादा रखने वाली उसकी पुरानी girlfriend Alicia, बहुत जल्द Will के पुराने दोस्त Rupert से शादी करने जा रही थी । ऐसा लगता है मानो Alicia शादी को लेकर कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी में थी ,जैसे कि वो Will को जताना चाह रही हो कि Will उससे उम्मीद करना छोड़ दे, हालांकि Will तो वैसे भी उससे उम्मीद नही कर रहा था।....

 मैं नही जानता कि Alicia ,Will के इच्छामृत्यु के फैसले के बारे में जानती थी या नहीं क्यूंकि Alicia को समझने के लिए हमें इस बारे में पता होना ज़रूरी है कि Will के इस फैसले के बारे में वो कुछ भी जानती थी या नही ? Aliciaके मन में क्या रहा होगा ? क्यूंकि देखकर तो लगता है कि बस Will को चोट पहुंचाने की उसकी यह एक कोशिश भर थी ,लेकिन अगर उसे Will के इच्छामृत्यु के फैसले के बारे में पता था तब तो यह भी मुमकिन है कि Alicia सोचती होगी कि उसे Will के मरने से पहले शादी कर लेनी चाहिए ताकि Will को आगे Alicia की फ़िक्र न सताए जिससे कि Will खुशी खुशी इस दुनिया को अलविदा कह सके ,ऐसे में समझा जा सकता है कि क्यों Alicia को शादी की इतनी जल्दबाजी थी ,लेकिन अगर ऐसा नही था तो तब तो Alicia के मन में बेमतलब की उत्तेजना ही थी जैसे बुरे इंसानों में भी होती है तो भी Alicia को बुरा नहीं कहना चाहूंगा क्यूंकि किसी को भी बुरा कहना बुरी बात है। लेकिन एक अच्छी बात थी Will के साथ और वो थी Louisa वरना बिना Louisa के Alicia और Rupert का बेपरवाह रवैया Will को और गहरा दिली दर्द दे बैठता चाहें Alicia के मन में कुछ भी क्यों न रहा हो! 

अच्छाई की राह पर भी आप taxes से नहीं बच पाते चाहें आपका मकसद अच्छा हो या आप खुद भी अच्छे क्यों न हो ,जैसे कि Louisa ,Will के मन में आशा का बीज डालने की कोशिश कर रही थी ,मामला बहुत नाज़ुक था , तो भी वक़्त और हालात उसकी और Will की परीक्षा लेने में चूकते नहीं थे ;  Rupert और Alicia की शादी , Will की कमज़ोर सेहत जिससे उसकी तबीयत जल्दी से खराब हो जाना और इतना ही नही खुद Louisa की ज़िन्दगी से भी कुछ ऐसा आया जिसने Will पर हो रहे Louisa की कोशिशों के असर को घटाने की कोशिश की यानि जब Louisa अपने जन्मदिन पर Will को अपने घर आने के लिए invite करती है तो Louisa के boyfriend Patrick ने Will को निराश महसूस कराने की कोशिश की थी लेकिन Will पर patrik की कोशिशों का कोई असर नहीं हुआ। शायद तब Louisa को भी लगा होगा कि उसकी कोशिशें रंग ला रही हैं !

 


Louisa जहां भी Will को ले जाना चाहती Will, Louisa को न नहीं कहता .Will की कमज़ोर सेहत थी तो भी अपने प्रयासों को पूर्ण करने के लिए Louisa , नेथन की मदद से Will को एक मज़ेदार trip पर ले जाना चाहती थी तो Will इसके लिए भी मान गया । Trip तो धमाकेदार थी . Louisa ने सोच रखा था कि trip के दौरान ही वो अपने मन की बात स्पष्ट शब्दों में Will को कहेगी कि Will अपना इच्छामृत्यु का फैसला बदल ले,क्यूंकि वो उसका हमेशा साथ निभाना चाहती है ,और Louisa ने ऐसा किया भी ।

अपने दिल की बात उसने  beach पर उस खुशनुमा रात में आखिरकार Will को कह दी। इतनी कोशिशों के बाद अब जो Louisa कामयाबी की उम्मीद रख रही थी तो यह उम्मीद करना उसका हक था लेकिन कामयाबी के बजाय दिल तोड़ देने वाली सच्चाई Louisa के हाथ लगी! दरअसल Will, Louisa की बात इसीलिए नही मानता रहा था कि वो वापस से ज़िन्दगी जीने के बारे में सोचने लगा था बल्कि Will ने इसीलिए Louisa की बात मानी क्यूंकि उसका भला चाहने वाली Louisa का दिल वो तोड़ना नही चाहता था,जाते जाते Louisa का दिल नही दुखाना चाहता था बल्कि Louisa को ऐसी यादें देकर जाना चाहता था जिन्हें वो उसके जाने के बाद भी याद रख सके। हम जानते हैं कि Will ने आगे भी अपना decision नहीं बदला था बल्कि Louisa ने ही अपना मन पक्का कर लिया  ताकि वो Will के आखरी वक़्त तक उसके साथ बनी रह सके . WILL ने Louisa के लिए एक अकाउंट में काफी पैसे भी रख छोड़े थे ताकि Louisa को आगे कभी भी पैसों के लिए परेशान न होना पड़े।मेरी नज़र में तो यह ज़िन्दगी की ओर से ही Louisa को इनाम मिला था क्यूंकि उसने पराई होकर और Will के द्वारा अपनाई न जाकर भी Will की ज़िन्दगी बेहतर बनाने और उसे ज़िन्दगी के लिए मनाने में कोई कसर नही छोड़ी, जैसा ज़िन्दगी ने Louisa से‌ उम्मीद की थी ।लेकिन कल्पना कीजिए कि अगर Louisa की कोशिशों का Will पर वैसा ही असर हुआ होता जैसा कि Louisa चाहती थी तो क्या हुआ होता?

 मेरी कल्पना ने मुझे दिखाया कि Will ,नेथन को साथ लेकर एक adventurous trip पर निकल पड़ा जिसकी प्रेरणा उसे उन किताबों में से एक से मिली थी जो किताबें Louisa पढ़ती रहती थी और उनसे ideas जमा करती थी यह जानने के लिए कि Will का नज़रिया change करने के लिए उसे आगे क्या करना चाहिए? Will ने जो किताब पढ़ी उसमें  दुनियाभर की ऐसी जगहों का ज़िक्र था जो action and adventure पसंद लोगों की पसंदीदा हो सकती थीं।  Will ने ऐसी  कुछ जगहों पर जाने का प्लान बनाया ; ऐसी जगहें जो ताल्लुक रखती थी पहाड़ी sports से  या फिर vacations से ,जैसे समुद्र किनारे कोई सुंदर शहर या कोई खूबसूरत beach, ऐसी 7 से 8 जगहों की list थी जो Will ने नेथन को बनाकर दी जहां वो जाना चाहता था । वो अपने आप को ही पूरा बदल कर Louisa और अपने parents को gift करना चाहता था. Will इस trip के लिए निकल पड़ा ।  

Louisa का ऐसा असर हुआ Will पर कि उन जगहों पर जाने भर से Will को इतना अच्छा लग रहा था मानो जैसे उसने उन जगहों से जुड़े सारे अनुभव प्राप्त कर लिए हों । इसीलिए Will को बाकी दूसरों को दूर से उन जगहों का भरपूर मज़ा लेते देख अच्छा ही लग रहा था । क्यूंकि अब वो Louisa की नज़रों से  दुनिया को देख रहा था इसीलिए उसे ज़िन्दगी से कोई शिकायत नहीं रही थी। लेकिन दूर कहीं Louisa को इस समय Will से बहुत शिकायत थी और Will के parents को भी ,क्यूंकि Will बिना किसी को कुछ बताए अकेले सबसे छुपते छुपाते सिर्फ नेथन को साथ लेकर इस long trip पर चला आया था,तो ज़ाहिर है Will के माता पिता और Louisa, वहां Will को पागलों की तरह ढूंढ़ रहे थे ,वो यह भी नहीं जानते थे कि नेथन, Will के साथ है. Louisa की मां Mrs. Camilla तो Louisa को ही इसके लिए जिम्मेदार मान रही थी क्यूंकि वो जानती तो थी ही कि Louisa अपनी जॉब से कुछ ज़्यादा ही करती है! जितना Will की मां Camilla, Will को लेकर परेशान थी Louisa भी Will को लेकर इतना ही परेशान थी ।लेकिन Louisa को कुछ ऐसा पता चला जिससे उसे समझ आया कि Will शायद मरने नही गया ,क्यूंकि Louisa की लाइब्रेरी से लाई किताबों में से एक किताब गायब थी .

Louisa को Camilla ने बताया कि वो किताब Camilla ने Will के सामने रखकर उसके कुछ पन्ने पलटे थे जब Will ने पढ़ने के लिए उनसे कुछ मांगा था. Will के कमरे की तलाशी में भी वो किताब गायब मिली ।अब Louisa को सारी बात समझते देर नही लगी कि Will कहीं घूमने गया है और ज़ाहिर है नेथन उसके साथ ही होगा तो Louisa ने नेथन को फ़ोन किया। नेथन ने देखा कि Louisa का फ़ोन आ रहा है । नेथन उस वक़्त भी Will के साथ था । एकांत में जाकर उसने फ़ोन उठाया और Louisa से बात करने के दौरान उसने यह स्वीकार  किया कि Will उसी के साथ था। पर नेथन ने यह भी Louisa को कहा कि वो नहीं बता सकता कि वो और Will इस समय कहां हैं क्यूंकि Will ने मना किया है । लेकिन नेथन ने Louisa का शुक्रिया अदा किया क्यूंकि उसे भी Will में ज़िन्दगी जीने की एक उम्मीद जगती दिखी थी और इसकी ज़िम्मेदार तो सिर्फ Louisa ही थी। नेथन ने Louisa को कहा कि वो हर पिछली location की तस्वीरें उसे भेजता रहेगा । यह सुनकर Camilla भी, जो अब तक Louisa पर अंगुली उठा रही थी वो अब Louisa की शुक्रगुजार हो गई ।

 नेथन की भेजी तस्वीरों में Will काफी खुश दिखाई दे रहा था यह देख कर Will के घर पर सभी बहुत खुश थे। अब नेथन और Will एक खूबसूरत beach पर आए हुए थे । नेथन , Will को तट पर एक umbrella की छांव  में लिटाकर उसके लिए कुछ खाने के लिए लाने चला गया । थोड़ी देर बाद Will ने देखा एक परी उसके पास अाई ,वो बेहद खूबसूरत थी और बड़े प्यारे अंदाज़ में उसने Will को देखा, फिर उसने Will का हाथ पकड़ा और Will को encourage किया अपनी कुर्सी से उठने के लिए और कमाल की बात तो यह है कि Will अपनी wheel chair से उठ भी गया . Will यह सब देख बहुत खुश हो रहा था कि वो अब अपने शरीर को चला पा रहा था लेकिन उसकी यह खुशी ज्यादा देर नहीं रही! जल्दी ही Will को यह भी लगा कि कुछ गड़बड़ है और फिर उसकी आंख खुल गई क्यूंकि नेथन ने उसे जगा दिया, यानि नेथन के जाने के बाद Will को नींद आ गई थी और यह बस एक सपना था। इस सपने के टूटने के बाद Will का दुनिया को देखने का पुराना नज़रिया लौट आया और उसने नेथन से trip वहीं खत्म करके घर वापस लौटने के लिए कहा। नेथन उसको लेकर वापस लौट आया ।इसके बाद Will घर पर ही रहा ,लौट आने के बाद वो एक हफ़्ता अकेला रहा लेकिन फिर Will ने ज़िन्दगी में बचे दिनों को enjoy किया जब तक वो दिन नही आ गया जिस दिन उसे इस दुनिया से जाना था। उस दिन तक उसने सबको खुश रखा, खुद अच्छी यादें पाईं और बाकियों को भी पाने दी। Louisa के साथ की ताकत ने Will को  दुनिया छोड़कर जाने से पहले इस नए angle से बढ़ती story में भी वो अनुभव दिला दिए जो अनुभव दुबारा पाने की उम्मीद Will छोड़ चुका था।


Louisa के जैसे मैं भी यही चाहता था कि Will ज़िंदगी को ही चुन ले लेकिन जितना Will के व्यक्तित्व को मैं समझ पाया हूं उस हिसाब से जब मैंने इस कल्पना को  ईमानदारी से आगे बढ़ाया तो Will ने story के इस नए माहौल में भी फिर से आखिर में अपने पुराने फैसले पर बने रहना ही चुना। लेकिन मैं कुछ नया ज़रूर समझा । इतना तो पहले भी मानता था कि Louisa की कोशिशें बेकार नही गईं थीं लेकिन अब मुझे महसूस हो रहा है कि अगर Louisa, Will की ज़िन्दगी में न अाई होती तो Will बहुत ही खाली मन से दुनिया को अलविदा कहता । Louisa ने Will को प्यार के रास्ते इस दुनिया से जाने में मदद की तो देखा जाए तो Louisa को Will की ज़िन्दगी में लाकर  Will को ज़िंदा करने की ज़िन्दगी की साजिश नाकाम नहीं गई and that'all. 
वैसे मैं एक बात कहूं ? जब मैंने पहली बार यह movie देखी तो मुझे नही पता था कि movie में Louisa का किरदार निभाने वाली अदाकारा का नाम है "Emilia Clarke" . बहुत देर तक मेरा दिमाग मुझे यह मानने के लिए मजबूर करता रहा कि यह तो "आलिया भट्ट" जी हैं  Louisa के किरदार को निभाती हुई । क्या आपको भी पहली बार में ऐसा ही लगा था? ...आप चाहें तो मुझे बता सकते हैं , मैं किसी को नहीं बताऊंगा! ...just kidding


Sumit Verma

                                                    Alia Bhatt                                  Emilia Clarke
    


Post a Comment