History of collector: what was the real name of the killer in Hollywood movie 'Collection' ?








History of Collector from the movie collection 

  • Why the killer was eager to kill the people so distinctively?
  • Why the killer had a hunger of killing?
  • What was the real name of collector?
  • How was all began ?

This blog is in Hindi:
Collection  movie में हमने देखा कि collector बहुत ही क्रूर रहा था, लेकिन दया शून्य बनने के लिए उसने क्या किया होगा या उसके साथ क्या हुआ होगा यह बड़ा सवाल है क्यूंकि कोई भी इंसान अपने emotions को इस तरह नहीं दबा सकता ! तो क्या हुआ होगा? कलेक्टर की पिछली ज़िन्दगी में झांकने के लिए पहले हमें उसे एक नाम देना होगा तो मैं कलेक्टर का नाम रखता हूं "माइकल Robinson"  उसके पिता "डैनियल Robinson" और मां "Serena". यह बात वास्तव में तब शुरू हुई थी जब माइकल का जन्म भी नहीं हुआ था। इस समय डैनियल अपना होटल Argento चलाते थे , डैनियल की सम्पत्ति में एक खानदानी museum भी था । 

डैनियल का एक लड़की Clara से affair था लेकिन Serena भी डैनियल को पाना चाहती थी । Serena होटल Argento की मैनेजर थी । है तो अजीब पर शायद इसलिए भी Serena डैनियल को पाना चाहती थी क्यूंकि उसको डैनियल का Clara की ओर झुकाव पसंद नहीं था . Clara बहुत अच्छी थी और Serena डैनियल के सामने अच्छी बन कर रहती थी . डैनियल तो Clara को चाहता था लेकिन खूबसूरत Serena ने भी डैनियल से प्यार का इज़हार किया। डैनियल को भी प्यार की भूख थी ,वो किसी अच्छी लड़की से लंबे पक्के रिश्ते में बंधना चाहता था।यह भूख तो सबमें होती है लेकिन शायद डैनियल Clara से सच्चा प्यार नहीं करता था इसीलिए वो Serena को चुन बैठा ।

असली Serena जो वो अंदर से थी डैनियल को पसंद नहीं आई लेकिन अब कुछ नहीं हो सकता था. Serena को नाराज़ भी नहीं कर सकता था डैनियल क्यूंकि Serena के सहयोग से ही Argento चल रहा था। अब Clara की कमी को महसूस करते हुए जीने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था डैनियल के पास। समय बीतता रहा और फिर माइकल का जन्म हुआ। यह भी कमाल की बात थी कि डैनियल और Serena के रिश्ते में दरार के बावजूद भी माइकल के 15 साल का होने तक भी डैनियल और Serena शादी के बंधन में बंधे रहे थे। माइकल के 15  साल का होते होते डैनियल और Serena दोनों ही एक दूसरे से छुटकारा चाहने लगे थे। Teenage के तूफान से गुजरता माइकल का मन अब घर के बढ़ते तनाव को भी सह रहा था । 

Teenage में बच्चे मां बाप से अक्सर दूरी बढ़ाते हैं पर माइकल अपने मां बाप का सहारा चाहता था । माइकल की एक खूबसूरत दोस्त थी जिसका नाम Amy था । पूरा नाम था Amy Douglas. वो प्यारी 15 साल की लड़की थी । माइकल के कई दोस्त थे लेकिन Amy माइकल की best friend थी।माइकल के बहुत कम दोस्त थे जो Amy की तरह उसके दोस्त बने रह पाए। डैनियल को भी Amy का माइकल से मिलने आना अच्छा लगता था। लेकिन माइकल की जिंदगी में इन दिनों काफी उथल पुथल भरी थी क्यूंकि Serena सिर्फ अपने बारे में ही सोचती रहती थी और डैनियल अच्छे थे, लेकिन Serena की वजह से वो भी माइकल पर ध्यान नहीं दे पाते थे।  तो इस तरह जिस उम्र में Teenage की वजह से मन टूटता हुआ महसूस होता है ,उम्र के इस दौर से गुजरते हुए माइकल ने अपने मां बाप का रिश्ता भी टूटते हुए देखा। 

तलाक लेकर संपत्ति में अपना हिस्सा लिए Serena अलग हो गई ।माइकल की custody डैनियल को मिली .Serena ने माइकल को अपने साथ रखने के लिए कोई मांग भी तो नहीं की थी जो इस पर बहस ही हो पाती,यह बात साफ थी कि वो माइकल को अपने साथ नहीं रखना चाहती थी। इस जबरदस्त उतार चढ़ाव का सामना माइकल ने कैसे किया ? तो इसका जवाब है कि माइकल ने अपने आप को पढ़ाई में डुबो दिया था। माइकल Entomology का विद्यार्थी था यानि कीड़ों का अध्ययन करना उसकी मुख्य पढ़ाई थी लेकिन इन दिनों वो जानवरों की Embalming भी किया करता था यानि रसायनों की मदद से वो जानवरों के शवों को सुरक्षित बनाया करता था ,साथ ही सड़कों से उठाए जानवरों की लाशों की taxidermy भी किया करता था ,उन दिनों माइकल को इसी तरह के काम करने से राहत मिलती थी और हम समझ सकते हैं कि ऐसा क्यों था। 

बहरहाल अब Argento सेरेना के बिना बंद होने को था। ऐसा नहीं था कि डैनियल अपने होटल Argento को संभाल नहीं सकते थे  लेकिन Argento को चलाने में अब डैनियल की कोई दिलचस्पी नहीं थी क्यूंकि Argento डैनियल को सेरेना की याद दिलाता था और याद दिलाता था उन कोशिशों की जो डैनियल ने की थी सेरेना से रिश्ता बेहतर बनाने के लिए ,तो इस तरह प्यार की कमी से Argento को ताले लग गए जो कि लगने ही थे लेकिन डैनियल फिर भी इसे बेच नहीं सके थे, शायद Argento उन्हें सेरेना के साथ साथ Clara की भी याद दिलाता रहा होगा ! डैनियल अब अपने बेटे माइकल के साथ खुशी खुशी रहना चाहते थे।जल्दी ही वो सिर्फ अपने बेटे माइकल के लिए अपने museum में एक खास नया section बनवाने जा रहे थे कीड़े मकोड़ों ,उनके इतिहास और योगदान को दर्शाता हुआ . Museum का यह अनोखा नया हिस्सा डैनियल अपने बेटे माइकल के लिए ही बनवा रहे थे।

अपने बेटे से फिर से दोस्ती करने को बेताब थे डैनियल लेकिन सेरेना का chapter अभी खत्म नहीं हुआ था! ... By the way डैनियल अपनी सोच पर खरे उतरे, museum का नया हिस्सा देख माइकल को पूरे museum से ही प्यार हो गया ,साथ ही माइकल को अपने पिता के प्यार का भी एहसास हुआ । अब तक अकेलेपन से अकेले ही जूझता था माइकल ,Amy की भी मदद नहीं लेना चाहता था ।लेकिन अब डैनियल का प्यार मिलना शुरू होने के बाद माइकल में दो बदलाव हुए ,पहला तो यह कि उसे Amy अच्छी लगने लगी और दूसरा यह कि उसे अपनी मां सेरेना की याद आने लगी।माइकल को लगा कि अगर उसकी मां सेरेना भी उसके पास होती तो उससे ज्यादा सुखी इंसान कौन हो सकता था दुनिया में !इंसानी फितरत है कि इंसान का मन  पास मौजूद सुख से सुखी होने के बजाय उसको सोच सोच दुःखी होता है जो उसके पास नहीं होता ,और माइकल नहीं जानता था कि उसकी यह गलती उसे कितना भारी पड़ने जा रही थी। माइकल को सोचना चाहिए था कि हो सकता है सेरेना से दूर रहने में ही भगवान ने उसकी भलाई समझी हो !

 अपनी मां के पास मिलने जाने में यहां तक कि उनसे फोन पर बात करने तक में माइकल झिझकता रहा और यह थोड़े वक़्त तक नही हुआ ,अगले पूरे ढाई साल माइकल झिझकता ही रहा ,अपनी इच्छा को दबाता रहा। जितना दबाया उतना अपनी मां के पास होने की माइकल की इच्छा और भी बढ़ी। इतने वक़्त में चीज़े काफी बदल गई थीं ; डैनियल से माइकल का रिश्ता सुधरा था और Amy अब माइकल की girlfriend बन चुकी थी । यूं तो माइकल खुश था लेकिन सेरेना की यादें उसके ज़हन से जाती ही नहीं थीं। 
माइकल को पता नहीं था कि सेरेना के साथ क्या हो रहा था? अंदर की बात तो यह है कि सेरेना की नई ज़िन्दगी में भी बवाल मचा हुआ था सेरेना के स्वभाव के कारण। डैनियल तो अच्छे थे कि सेरेना के साथ रिश्ता निभाया ही नहीं बल्कि रिश्ता सुधारने की कोशिश भी करते रहे, वो भी 15 साल तक और यहां तक कि रिश्ता तोड़ने की पहल भी उन्होंने नहीं की थी ,लेकिन सेरेना को जो नया परिवार मिला वो सेरेना का बर्ताव बिल्कुल नहीं सह सकता था । सेरेना के नए पति Bob ने तो उससे छुटकारा पाने की कोशिश भी शुरू कर दी थी ।सेरेना को बहुत गुस्सा आया, तो भी वो अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रही थी शायद इसलिए कि डैनियल को दिखा सके कि वो भी रिश्ता निभा सकती है जबकि डैनियल ऐसी किसी भी प्रतिस्पर्धा से बहुत दूर थे ,वो तो सेरेना को भूल चुके थे और भूले ही रहना चाहते थे पर अब 19 साल के हो चुके माइकल से और इंतज़ार नहीं हुआ ।वो अपनी मां सेरेना से मिलने जा पहुंचा, ज़ाहिर है अपने पिता को बिना बताए। 

सेरेना ने अपने जीवन की उठा पटक के बारे में माइकल को अभी कुछ भी नहीं बताया क्यूंकि वो सोचती थी कि हो सकता है माइकल को डैनियल ने भेजा हो हाल चाल पता करने के बहाने उसकी ज़िन्दगी में झांकने के लिए। लेकिन अगली कुछ मुलाकातों तक वो समझ चुकी थी कि माइकल को डैनियल ने नहीं भेजा है बल्कि माइकल तो मां के प्यार के लिए तरसता एक बच्चा है। सेरेना का शैतानी दिमाग अब कुछ सोचने लगा था क्यूंकि वो जान चुकी थी कि माइकल उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर गुज़रेगा । सेरेना ने डैनियल का साथ पाकर अपने नए पुराने दुश्मनों से बदला लेने की सोची । सेरेना ने एक list बनायी जिन लोगों से उसे बदला लेना था ,इस list में डैनियल का भी नाम था लेकिन बहुत बाद में या सबसे आखिर में। पहले तो कई ऐसे चेहरे इस list में थे जो माइकल के लिए अंजान थे ,जिनके प्रति माइकल को गुस्सा दिलाना आसान था सेरेना के लिए । 

जिससे भी सेरेना को बदला लेना होता उसकी तस्वीर माइकल को दिखाती सेरेना और यह यकीन दिलाती  कि इस इंसान ने उसे सताया है, मगरमच्छ के दो आंसू टपकाती और फिर वो बंदा हो या बंदी ,माइकल उसे सेरेना के रास्ते से हटाने के लिए तैयार हो जाता था । फिर सेरेना और माइकल मिलकर उस इंसान को हमेशा के लिए गायब कर देते थे। इस रास्ते पर चलते हुए सेरेना का प्यार पाना ही माइकल के लिए सबकुछ बनता चला गया। लेकिन ऐसा एक बार भी नहीं हुआ जब सेरेना के इशारे पर किसी को मारने के बाद माइकल रोया न हो ;रो माइकल नहीं था रो रही माइकल की इंसानियत जो धीरे धीरे दम तोड़ती जा रही थी । माइकल दिनों दिन अंदर से मरता जा रहा था ।माइकल की हालत यह हो चली थी कि अब तो माइकल से किसी को रास्ते से हटवाने के लिए सेरेना को माइकल को कोई वजह भी नहीं बतानी पड़ती थी ।

 अब सेरेना जब भी किसी को सज़ा देने का मन बनाती माइकल मान लिया करता था कि उस इंसान ने ज़रूर सेरेना का कुछ बिगाड़ा होगा! जबकि सच तो यह था कि उन मारे जा चुके लोगों में से एक भी ऐसा नहीं था जिसने वाकई में सेरेना का कुछ बहुत ज्यादा बिगाड़ा हो ! सेरेना कानूनन  किसी को सज़ा नहीं दिलवा सकती थी तो अपना कानून खुद ही बना लिया और जल्लाद की नौकरी अपने सगे बेटे को दे दी। अपने सौतेले बेटे Bill को सिर्फ इसीलिए रास्ते से हटाया ताकि Bob को सेरेना के सहारे की जरूरत महसूस होने लगे और माइकल के ही हाथों डैनियल को  सिर्फ इसलिए मरवाया ताकि माइकल हमेशा के लिए सेरेना के काबू में आ जाए ।


... कमाल की बात है कि माइकल जानता था कि डैनियल ने सेरेना का कुछ नहीं बिगाड़ा है तो भी वो अपने आप को सेरेना की बात मानने से रोक नहीं पाया था। लेकिन इतना कुछ हो जाने के बावजूद भी इंसानियत मरी नहीं थी माइकल के भीतर । दिल पर इतना भारी बोझ लेकर जी नहीं पा रहा था माइकल ,इस जंजाल से निकलने के लिए उसने खुद को ही खत्म करने की कोशिश की लेकिन जिस तेज़ किस्मत ने उसे आज तक पकड़े जाने से बचाया था उसी तेज़ किस्मत ने उसे मरने से बचा लिया । अब भी माइकल में बहुत संवेदना थी ,दया थी ,अपने किए को लेकर पश्चाताप था ।अब भी माइकल collector नाम का खूनी दरिंदा बनने की हद से बहुत दूर था ।फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि माइकल collector बन गया , ऐसा क्या हुआ कि दया और प्यार  हमेशा के लिए उसे छोड़कर चलते बने?... 


अपनी शैतान दिमाग वाली मां का दिखाया ग़लत रास्ता पकड़कर  माइकल की ज़िन्दगी कहां से कहां जा पहुंची! वो परिवार का सुख चाहता था लेकिन पिता को ही मार बैठा।लेकिन सच तो यही है फिर भी कि इतना कुछ हो जाने के बावजूद भी माइकल collector नाम का वो खूनी दरिंदा नहीं बन सकता था ,तो क्या हुआ था? हुआ यह था कि..... नहीं मैं आपको नहीं बता सकता ! सब बता दूंगा तो suspense का मज़ा क्या रहेगा? आप चाहो तो यह मान लो कि मैं अपनी story को original story से जोड़ने में नाकाम रहा हूं इसीलिए यह बहाना बना रहा हूं ! और अगर आप मानते हैं कि एक perfect ending वाकई है तो उसका खुलासा करूंगा बाद में।तब तक आप चाहो तो खुद अंदाजा लगा सकते हो कि क्या हुआ हो सकता है? best of luck and that's all. वैसे आज की कहानी शायद माइकल के collector वाले रूप के बारे में हमारे नजरिए को बदल सकती है ,हो सकता है कि अब आप सहानुभूति महसूस कर रहे हों माइकल के लिए लेकिन वास्तव में आज की यह कहानी सिर्फ यह बताती है कि बुरा संग साथ मिल जाए तो आपसे बुरे से बुरा काम बहुत आसानी से करा सकता है क्यूंकि कुसंग आपको अपने काबू में लेने लग जाता है ऐसे में आपको समझ नहीं आ पाता कि क्या सही है और क्या ग़लत ? माइकल एक काल्पनिक उदाहरण है लेकिन असली दुनिया में भी ऐसा ही होता है। Thank you.
Sumit Verma

This is the brief history of collector from the Hollywood movie 'Collector' and 'Collection'.for better understand the history of collector you must have watch these movies.
History of collector: what was the real name of the killer in Hollywood movie 'Collection' ?

Post a Comment